स्कोडा कारोक और कामिक का भारतीय बाजार में लॉन्च होना तय, जानिए कब

स्कोडा अपने कारोक और कामिक एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी कारोक को 2020 के मध्य के दिनों में लॉन्च करेगी, वहीं 2021 के मध्य में कामिक को लॉन्च करने की योजना है। यह लॉन्च स्कोडा इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का भाग होगा।

स्कोडा कारोक और कामिक का लॉन्च तय

स्कोडा के सेल्स डायरेक्टर सह सर्विस एंड मार्केटिंग हेड, जैक होलिस ने एक ट्वीट के द्वारा दोनों एसयूवी के लॉन्च की पुस्टि की है। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शन के बाद वर्ष 2020 के दूसरे मध्य में एसयूवी कारोक को बाज़ार में उतरा जाएगा।

स्कोडा कारोक और कामिक का लॉन्च तय

जैक का कहना है कि स्कोडा कारोक एक MQB-AO प्लेटफार्म पर आधारित एसयूवी होगी जो स्कोडा के कोडियाक मॉडल से प्रेरित होगा। ट्वीट से यह पता चलता है कि स्कोडा कामिक एक मिड-साइज एसयूवी होगी।

स्कोडा कारोक और कामिक का लॉन्च तय

फिलहाल स्कोडा इंडिया अपने प्रोजेक्ट 2.0 के तहत काम कर रहा है और इस लाइनअप में नई रणनीति के साथ और भी नए मॉडल जोड़े जाएंगे। कारोक स्कोडा के तरफ से एक प्रीमियम एसयूवी होगी। यह स्कोडा कोडियाक के फ्लैगशिप का नया रूप होगा।

स्कोडा कारोक और कामिक का लॉन्च तय

इंजन की बात करें तो इसे 1.5 लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट और 2.0 लीटर के डीजल यूनिट के साथ बाजार में उतारने की योजना है। 1.6 लीटर के डीजल इंजन के साथ DSG गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जायेगा। अगले साल स्कोडा कारोक सीधे तौर पर जीप कम्पास को टक्कर देगी।

स्कोडा कारोक और कामिक का लॉन्च तय

स्कोडा कामिक MQB-AO प्लेटफॉर्म पर आधारित एक कॉम्पैक्ट साइज एसयूवी होगी। कामिक फॉक्सवैगन परिवार के अन्य वाहनों के साथ फीचर्स साझा करेगी। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी विभिन्न फीचर्स के साथ अपने सेगमेंट में एक विकल्प के तौर पर मौजूद होगी।

स्कोडा कारोक और कामिक का लॉन्च तय

कामिक भारतीय चारपहिया वाहन सेगमेंट में किया सेल्टोस, निसान किक्स और हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी। अगर आप सोच रहे हैं कि स्कोडा ने अपने एसयूवी का नाम K से क्यों शुरू किया, तो बता दें की यह शब्द कनाडा और ग्रीनलैंड के लोगों द्वारा बोले जाने वाली भाषा से निकले नाम हैं।

स्कोडा कारोक और कामिक का लॉन्च तय

प्रोजेक्ट 2.0 के साथ स्कोडा का लक्ष्य भारत में 2025 से हर वर्ष एक लाख वाहन बेचने का है। जैक होलिस ने पहले कहा था कि इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्कोडा भारत में पोर्टफोलियो के विस्तार के साथ ही उसके स्थानीयकरण पर भी ध्यान देगी।

स्कोडा कारोक और कामिक का लॉन्च तय

स्कोडा कारोक और कामिक एसयूवी के लॉन्च के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार

स्कोडा लॉन्च सम्बन्धी कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स को शेयर करने के साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय है। स्कोडा कारोक और कामिक पहले से ही मौजूद प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते हैं। स्कोडा की भारत 2.0 प्रोजेक्ट के साथ हमें उम्मीद है कि कंपनी आने वाले वर्षों में और अधिक मॉडल लॉन्च करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Karoq And Kamiq SUV India Launch Timeline Confirmed. Read in Hindi
Story first published: Tuesday, August 20, 2019, 18:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X