स्कोडा जेनेवा मोटर शो में पेश करेगा शानदार एसयूवी 'कामिक'

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली चेक गणराज्य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा आगामी जेनेवा मोटर शो के लिए खासी तैयारी कर रही है।

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली चेक गणराज्य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा आगामी जेनेवा मोटर शो के लिए खासी तैयारी कर रही है। इस बार के मोटर शो में कंपनी अपनी शानदार एसयूवी कामिक को प्र​दर्शित करेगी। नई स्कोडा कामिक को सबसे पहले यूरोपिय बाजार में उतारा जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष के अंत तक स्कोडा कामिक को यूरोपिय बाजार में बिक्री के लिए पेश करेगी।

स्कोडा जेनेवा मोटर शो में पेश करेगा शानदार एसयूवी 'कामिक'

नई स्कोडा कामिक की स्टायलिंग काफी हद तक स्कोडा के विजन एक्स कॉन्सेप्ट से ही प्रेरित है। यही कारण है कि इस एसयूवी के लिए ठीक वैसे ही स्पोर्टी​ डिजाइन की उम्मीद की जा रही है। इस समय स्कोडा शॉर्प डिजाइन वाले मॉडलों को ही पेश कर रही है और कामिक कंपनी के इस नए डिजाइन थीम को आगे बढ़ाने का काम करेगी। ये एक 5 सीटर एसयूवी है, और भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की मांग में जबरजस्त इजाफा देखने को मिल रहा है।

स्कोडा जेनेवा मोटर शो में पेश करेगा शानदार एसयूवी 'कामिक'

सूत्रों की माने तो स्कोडा निकट भविष्य में अपनी कामिक को भारतीय बाजार में भी पेश करेगी। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इस एसयूवी के भारत में ​लांच किए जाने के बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लेकिन जिस प्रकार से यहां पर 5 सीटर एसयूवी की मांग देखने को मिल रही है उससे ये जरुर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही ये एसयूवी भारतीय सड़कों की तरफ भी रुख कर सकती है।

स्कोडा जेनेवा मोटर शो में पेश करेगा शानदार एसयूवी 'कामिक'

आपको बता दें कि, स्कोडा के एसयूवी रेंज की ये सबसे छोटी और एंट्री लेवल एसयूवी होगी। अगर कारोक और काडिआक की बात करें तो ये एसयूवी उनके मुकाबले छोटी और कम कीमत रेंज में पेश की जाएगी। कारोक को कंपनी बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है।

स्कोडा जेनेवा मोटर शो में पेश करेगा शानदार एसयूवी 'कामिक'

आपको बता दें कि, स्कोडा पहले से ही एक एसयूवी की बिक्री चीनी बाजार में कर रही है जिसे कामिक नाम दिया गया है। ये एयसूवी पिछले पीक्यू सीरीज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसे पिछले साल चीनी बाजार में लांच किया गया था। हालांकि जिस कामिक को यूरोपिय बाजार में उतारा जायेगा उसका निर्माण फॉक्सवेगन के एमजीक्यू ए0 प्लेटफॉर्म पर किया गया है।

स्कोडा जेनेवा मोटर शो में पेश करेगा शानदार एसयूवी 'कामिक'

अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई स्कोडा कामिक को कंपनी पेट्रोल हाइब्रिड और सीएनजी फॉरमेट में पेश करेगी। जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज 4 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग कर सकती है। ​जो कि एसयूवी को 131 बीएचपी की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटरों को भी शामिल किया गया है। ये मोटर 27 बीएचपी की पॉवर और 70 एनएम का टॉर्क जेनरेट करते हैं।

स्कोडा जेनेवा मोटर शो में पेश करेगा शानदार एसयूवी 'कामिक'

इसके अलावा इस एसयूवी में एक रिजर्व पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। स्कोडा का दावा है कि ये कार 645 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। हालांकि अभी इस एसयूवी के बारे बहुत कुछ ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। इसके लिए हमें थोड़ा और भी ​इंतजार करना होगा ताकि इस एसयूवी से जुड़ी अन्य तकनीकी जानकारियों के बारे में पता चल सके। इस समय स्कोडा भारतीय बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रही है और निकट भविष्य में ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कामिक को भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा।

स्कोडा जेनेवा मोटर शो में पेश करेगा शानदार एसयूवी 'कामिक'

स्कोडा कामिक पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

पिछले कुछ वर्षों से दुनिया भर में 5 सीटर एसयूवी की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है। ठीक वैसा ही हाल भारतीय बाजार का भी है। इस सेग्मेंट में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को पेश कर चुकी है। अब यूरोपिय बाजार के बाद एशियन मार्केट के लिए कंपनी यदि इस एसयूवी में कुछ बदलाव करती है तो इससे भारतीय बाजार के लिए स्कोडा कामिक की राहें साफ हो जायेंगी। फिलहाल इसके यूरोपिय बाजार में उतारे जाने की तैयारियां चल रही हैं जो कि इस वर्ष के अंत तक संपन्न हो जायेंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda Auto will officially debut the new Kamiq SUV at the upcoming Geneva Motor Show 2019. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 25, 2019, 17:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X