Just In
- 15 hrs ago
मंटिस इलेक्ट्रिक बाइक को इंडिया बाइक वीक 2019 में किया गया पेश
- 17 hrs ago
उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग ने जारी की सूचना, 3 करोड़ वाहनों में लगेंगे हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट
- 18 hrs ago
कलपुर्जा कारोबार पर भी पड़ा मंदी का असर, एक लाख से अधिक नौकरियां गईं
- 20 hrs ago
टाटा नेक्सन ईवी सिर्फ चुनिंदा शहरों में होगी लॉन्च, पढ़े अधिक जानकारी
Don't Miss!
- Sports
टीम में वापसी के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं दिनेश कार्तिक, बताया-क्या है दिली इच्छा
- Finance
प्याज 200 रुपये के पार, अब हो रही छापेमारी
- News
Delhi Fire: दिल्ली के अनाज मंडी में लगी भीषण आग , 43 की मौत, अमित शाह-राहुल गांधी ने किया ये Tweet
- Movies
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बहन की 26 साल की उम्र में मौत, कैंसर से जूझ रही थीं सायमा
- Technology
WhatsApp में आया कॉल वेटिंग फीचर, जानिए कैसा करेगा काम
- Lifestyle
ग्रीन टी के ये 5 इस्तेमाल सेहत संग दमकाएंगे आपका रूप भी
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
रेनॉल्ट ट्राइबर वैरिएंट: जानिये सभी मॉडल की कीमत, फीचर्स की जानकारी
रेनॉल्ट ट्राइबर को भारत में 4.95 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। ट्राइबर एक 7 सीटर कॉम्पैक्ट एमपीवी है, कंपनी ने इसमें बहुत ही बेहतर स्पेस, फीचर्स व उपकरण दिए है।

रेनॉल्ट ट्राइबर को चार वैरिएंट में उतारा गया है जिसमें आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड वैरिएंट शामिल है। इसके टॉप मॉडल ट्राइबर आरएक्सजेड की कीमत 6.49 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है। आइये जानते है इसके सभी वैरिएंट के बारें में:

1. ट्राइबर आरएक्सई
(4.95 लाख रुपयें)
यह रेनॉल्ट ट्राइबर का बेस ट्रिम है तथा इसमें निम्न फीचर्स लगाए जाएंगे:
• एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ईबीडी के साथ
• फ्रंट में 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट
• पॉवर्ड बूट ओपन
• डुअल फ्रंट एयरबैग
• रियर पार्किंग सेंसर
• प्रोजेक्टर हेडलाइट
• डुअल टोन डैशबोर्ड
• व्हील सेंटर कैप

• डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
• मैन्युअल एसी
• फ्रंट पॉवर विंडो
• 4 सीट कॉन्फिगरेशन
• व्हील आर्क क्लैडिंग
• सिर्फ पहली पंक्ति में एसी वेंट्स
• दूसरी पंक्ति की सीटों को 60:40 फोल्ड करने की सुविधा
• इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग

2. ट्राइबर आरएक्सएल (5.49 लाख रुपयें)
यह फीचर्स आरएक्सई के अतिरिक्त जोड़े गए है।
• बॉडी के रंग में ORVM (आउटसाइड रियर व्यू मिरर)
• फ्रंट व रियर स्किड प्लेट
• एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
• रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
• टिल्ट एडजस्ट स्टीयरिंग
• तीनों पंक्ति के लिए एसी वेंट्स
• 2 DIN ऑडियो सिस्टम
• 2 फ्रंट स्पीकर
• सेंट्रल कंसोल में कूलिंग स्टोरेज

3. ट्राइबर आरएक्सटी (5.99 लाख रुपयें)
यह फीचर्स आरएक्सएल के अतिरिक्त जोड़े गए है।
• दूसरे व तीसरे पंक्ति के लिए एसी वेंट्स
• फ्रंट व रियर में पॉवर विंडो
• स्पीड व इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक
• कूल्ड ग्लवबॉक्स
• रूफ रेल्स (50 किलोग्राम वजन क्षमता के साथ)
• 2 रियर स्पीकर (कुल चार)
• 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो के साथ
• फ्रंट व रियर स्किड प्लेट
• दूसरी पंक्ति में 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट
• रियर पॉवर विंडो
• इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM

3. ट्राइबर आरएक्सजेड (6.49 लाख रुपयें)
यह इसका टॉप स्पेक वैरिएंट है, इसमें सभी तरह के फीचर्स व उपकरण दिए गए है। यह फीचर्स आरएक्सएल के अतिरिक्त जोड़े गए है।
• एलईडी डीआरएल
• डुअल टोन डैशबोर्ड सिल्वर एक्सेंट के साथ
• तीसरे पंक्ति में भी 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट
• रियर वाशर, वाइपर व डिफॉगर
• ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो
• 2 साइड एयरबैग (कुल चार)
• की-लेस एंट्री
• रियर व्यू कैमरा
• पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
Most Read: अब बिना खरीदें भी रख सकते है रेनॉल्ट क्विड, जानिये क्या है तरीका

कंपनी ने रेनॉल्ट ट्राइबर में सिर्फ एक ही इंजन विकल्प दिया है। इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 72 बीएचपी का पॉवर व 96 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
Most Read: जानें देश की पुलिस द्वारा कौन सी कारें की जातीं है इस्तेमाल

जरूरत के अनुसार रेनॉल्ट ट्राइबर के चार वैरिएंट में ग्राहक किसी का भी चुनाव कर सकते है। इसकी सीटों फोल्ड कर बहुत जगह बनायी जगह बनायी जा सकती है तथा आवश्यकता अनुसार इसका उपयोग किया जा सकता है।
Most Read: बीएस-6 उत्सर्जन मानक क्या है? जानिये बीएस-4 के मुकाबले इसके फायदे और नुकसान

ड्राइवस्पार्क के विचार
रेनॉल्ट ट्राइबर कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है। यह ग्राहक की जरूरत पर निर्भर करता है कि वह किस वैरिएंट का चुनाव करते है, फैमिली वाहन के रूप में इसका टॉप मॉडल आरएक्सजेड सबसे उपयुक्त रहेगा।