रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द होगी लॉन्च

भारतीय बाजार में रेनॉल्ट नई फोर मीट मीटर एमपीवी ट्राइबर को पेश करने के लिए तैयार है। भारत में लॉन्च करने से पहले रेनॉल्ट कई बार ट्राइबर एमपीवी की टेस्टिंग कर लिया है। इससे पूर्व भी कई दफा रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी की टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आई है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द होगी लॉन्च

लेकिन इस बार की तस्वीरों से वाहन से जुड़ी कई जानकारियों का पता चलता है। इस टेस्टिंग में यह साफ देखा जा सकता है कि रेनॉल्ट ट्राइबर पूरी तरह से लॉन्च के लिए तैयार है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द होगी लॉन्च

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी का पिछले महीने वैश्विक स्तर पर आनावरण किया गया था। भारत में टेस्टिंग के दौरान जो तस्वीरें सामने आई है, उनमें यह अलग-अलग रंगों में दिखती है। साथ ही यह इसके टॉप मॉडल की तस्वीरें हैं।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द होगी लॉन्च

रेनॉल्ट ट्राइबर की इस तस्वीर में यह साफ दिखता है कि नई ट्राइबर में अलॉय व्हील, एलईडी लाइट, सिल्वर स्कफ प्लेट और रियर वाइपर उपलब्ध है। यह एक कॉम्पैक्ट-एमपीवी है जिसकी लंबाई 3990मिमी, चौड़ाई 1739मिमी और ऊंचाई 1643मिमी है। यह 182 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 2636 मिमी के व्हीलबेस के साथ आता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द होगी लॉन्च

इसके साथ ही ट्राइबर सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है। हालांकि, इसमें सीटों की तीसरी पंक्ति आवश्यकता अनुसार हटाया जा सकता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर में कुल 84 लीटर का सामान स्थान है, जो सीटों की तीसरी पंक्ति को हटाने पर 340 लीटर तक बढ़ जाता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द होगी लॉन्च

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

इसके साथ ही बूट स्पेस में वृद्धि की पेशकश करने के लिए सीटों की दूसरी-पंक्ति को और अधिक मोड़ा जा सकता है। रेनॉल्ट ट्राइबर एक प्रीमियम और अपमार्केट डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, क्रोम स्टडेड ग्रिल, क्रोम सराउंड के साथ, चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग और स्लीक रैपराउंड टेल लैंप्स भी दिए गए हैं।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द होगी लॉन्च

वहीं ट्राइबर के अंदर की ओर क्वीड हैचबैक के समान तत्व देखने को मिलते है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेट्रल कंसोल के चारो ओर सॉफ्ट टच मैटेरियल और पियानो ब्लैक फिनिश शामिल हैं।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द होगी लॉन्च

कंपनी ने रेनॉल्ट ट्राइबर के मानक फीचर में एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड वार्निंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर औऱ आईएसओएफआईएक्स चाइल्ड सीट माउंटस जैसी सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द होगी लॉन्च

इसके साथ ही नई रेनो ट्राइबर सिंगल-इंजन विकल्प द्वारा संचालित होगी। यह 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के रूप में है जो 70बीएचपी और 96एनएम का टार्क पैदा करता है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन के लिए रखा जाएगा।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जल्द होगी लॉन्च

रेनॉल्ट ट्राइबर की सामने आई तस्वीरों पर विचार

नई रेनॉल्ट ट्राइबर को भारतीय बाजार में अगस्त के महीने में लॉन्च किया जाएगा। इस कार की कीमत बेहद प्रतिस्पर्धी रूप से लगभग 4 - 6 लाख रूपए, एक्स-शोरूम होगी। ट्राइबर बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा से मुकाबला करेगी।

Image Source: CarandBike

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Triber MPV Spied Testing Undisguised. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X