रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत में हुई वृद्धि, जाने हुई कितनी महंगी

रेनॉल्ट ने ट्राइबर एमपीवी को भारत में कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था तथा कुछ ही समय में यह कंपनी की एक लोकप्रिय वाहन बन गयी है। कंपनी ने रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत एक बार फिर से बढ़ा दी है।

रेनॉल्ट ट्राइबर कीमत वृद्धि आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड वैरिएंट 10,000 रुपयें

रेनॉल्ट ट्राइबर को वर्तमान में चार वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें से कंपनी ने बेस वैरिएंट को छोड़कर अन्य तीन वैरिएंट की कीमत में वृद्धि की है। ट्राइबर बेस मॉडल की कीमत 4.95 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

रेनॉल्ट ट्राइबर कीमत वृद्धि आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड वैरिएंट 10,000 रुपयें

रेनॉल्ट ने कुछ ही समय पहले ही इसके टॉप मॉडल आरएक्सजेड की कीमत 4000 रुपयें बढ़ाई थी, इसकी वजह बड़े आकार के टायर लगाए जाने को बताई गयी थी।

रेनॉल्ट ट्राइबर कीमत वृद्धि आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड वैरिएंट 10,000 रुपयें

अब कंपनी ने आखिरी तीन वैरिएंट आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड की कीमत में 10,000 रुपयें की वृद्धि की है, जिस वजह से ट्राइबर की अधिकतम कीमत 6.63 लाख रुपयें हो गयी है। नीचे रेनॉल्ट ट्राइबर की नई कीमतें देखें

Variants New Price

Old Price

RXE Rs 4.95 Lakh Rs 4.95 Lakh
RXL Rs 5.59 Lakh Rs 5.49 Lakh
RXT Rs 6.09 Lakh Rs 5.99 Lakh
RXZ Rs 6.63 Lakh Rs 6.53 Lakh
रेनॉल्ट ट्राइबर कीमत वृद्धि आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड वैरिएंट 10,000 रुपयें

रेनॉल्ट ट्राइबर में कीमत बढ़ने के बदले कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने कीमत बढ़ने के पीछे कोई ठोस वजह भी नहीं बताई है। बतातें चले कि रेनॉल्ट ट्राइबर अभी भी बीएस-4 इंजन के साथ उपलब्ध है।

रेनॉल्ट ट्राइबर कीमत वृद्धि आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड वैरिएंट 10,000 रुपयें

कंपनी ने ट्राइबर एमपीवी को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया है। इसे अभी भी बीएस-4 अवतार में बेचा जा रहा है, इसे जल्द ही बीएस-6 में अपडेट किया जाना है।

रेनॉल्ट ट्राइबर कीमत वृद्धि आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड वैरिएंट 10,000 रुपयें

रेनॉल्ट ट्राइबर के बीएस-6 अवतार में जनवरी 2020 में लाया जा सकता है, इसके साथ ही इस एमपीवी की कीमत में फिर से एक बार वृद्धि की जा सकती है। कंपनी ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है।

रेनॉल्ट ट्राइबर कीमत वृद्धि आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड वैरिएंट 10,000 रुपयें

हालांकि माना जा रहा है कि रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत में बीएस-6 इंजन के साथ 15,000 से 20,000 रुपयें की वृद्धि की जा सकती है। कंपनी इस महीने के आखिरी में इसकी घोषणा कर सकती है।

रेनॉल्ट ट्राइबर कीमत वृद्धि आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड वैरिएंट 10,000 रुपयें

रेनॉल्ट ट्राइबर लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में छा गयी है तथा हाल ही में इसने 18,000 यूनिट बिक्री का आकड़ा पार कर लिया है। यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन गयी है।

रेनॉल्ट ट्राइबर कीमत वृद्धि आरएक्सएल, आरएक्सटी व आरएक्सजेड वैरिएंट 10,000 रुपयें

रेनॉल्ट ट्राइबर कंपनी की एक महत्वपूर्ण मॉडल बन गयी है तथा कंपनी की बिक्री बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान है। हालांकि शुरूआती कीमत मने लाने के बाद इसकी सफलता को देखते हुए रेनॉल्ट कीमत में वृद्धि कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Triber Prices Hiked. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X