रेनॉल्ट ट्राइबर का नया वीडियो हुआ जारी, जानिये कैसे है अधिक स्पेस वाली कार

रेनॉल्ट ट्राइबर को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाना है। हाल ही में इसे भारत में पेश किया गया है। ट्राइबर एक 7 सीटर कॉम्पैक्ट एमपीवी है जिसे खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर वीडियो स्पेस सीट प्रैक्टिकैलिटी

कंपनी ने रेनॉल्ट ट्राइबर को CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, इसका प्रयोग क्विड में भी किया गया है। रेनॉल्ट ने इस एमपीवी में तीसरे पंक्ति की सीटें भी प्रदान की है लेकिन इसकी सीटों को स्पेस के जरूरत के अनुसार फोल्ड भी किया जा सकता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर वीडियो स्पेस सीट प्रैक्टिकैलिटी

रेनॉल्ट ट्राइबर की इसी खासियत को बताने के लिए कंपनी ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जिसमें इसके इस एमपीवी में किस तरह जगह बनाया जा सकता है उसे प्रदर्शित किया गया है। इस वीडियो में सीटों के अलग अलग कॉन्फिगरेशन कर स्पेस का पूरा उपयोग करते दिखाया गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर वीडियो स्पेस सीट प्रैक्टिकैलिटी

रेनॉल्ट ट्राइबर की इस वीडियो में कार की प्रैक्टिकैलिटी को अच्छे से बताया गया है तथा केबिन सहित जहां जहां भी स्टोरेज स्पेस दिए गए है उसे दिखाया गया है। इस एमपीवी में ट्रांसमिशन के सामने बड़ा स्टोरेज स्पेस दिया गया है जहां पर आप मोबाइल, पर्स जैसी चीजें रखा सकते है।

रेनॉल्ट ट्राइबर वीडियो स्पेस सीट प्रैक्टिकैलिटी

कंपनी ने रेनॉल्ट ट्राइबर में फ्रंट की दोनों सीटों के बीच में दो कप होल्डर भी दिए तथा उसके नीचे भी स्पेस दिया गया है, जहाँ पर बोतल वगैरह आसानी से समा सकता है। इसके साथ ही डैशबोर्ड में दो अलग अलग ग्लव बॉक्स कम्पार्टमेंट दिए गए है जो इसके केबिन में स्पेस को और बढ़ा देते है।

रेनॉल्ट ट्राइबर वीडियो स्पेस सीट प्रैक्टिकैलिटी

रेनॉल्ट ट्राइबर की दूसरी पंक्ति की सीटों की बात करें तो इसे आसानी से फोल्ड किया जा सकता है। यह 60:40 स्प्लिट सीट है जिस वजह से इन्हें आसानी से मोड़ा सकता है और अधिक जगह बनाई जा सकती है।

रेनॉल्ट ट्राइबर वीडियो स्पेस सीट प्रैक्टिकैलिटी

इसके बाद भी रेनॉल्ट ट्राइबर में आपको और जगह चाहिए तो इसके लिए भी कंपनी ने इंतजाम किये है। इस एमपीवी की तीसरी पंक्ति की सीटों को निकला जा सकता है। जरुरत के अनुसार इन्हें लगाया व निकाला जा सकता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर वीडियो स्पेस सीट प्रैक्टिकैलिटी

इस तरह रेनॉल्ट ट्राइबर में बहुत स्पेस दिया गया है जो कि अपने सेगमेंट के हिसाब से बहुत अच्छी है। स्पेस केममलने में रेनॉल्ट की यह एमपीवी अन्य प्रतिसपर्धी वाहनों को जबरदस्त टक्कर देने वाली है। साथ ही इसकी कीमत भी कम रखी जा सकती है।

रेनॉल्ट ट्राइबर वीडियो स्पेस सीट प्रैक्टिकैलिटी

रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत कम हो सकने का एक कारण यह है कि सात सीटर वाहन होने के बावजूद इसे 4 मीटर के अंदर रखा गया है। जिस वजह से टैक्स में बचत की जा सके और इसे भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारी जा सके।

रेनॉल्ट ट्राइबर वीडियो स्पेस सीट प्रैक्टिकैलिटी

रेनॉल्ट इस एमपीवी को कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाने वाली है। रेनॉल्ट ट्राइबर में 8.0 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ड्राइविंग स्टाइल कोचिंग व ड्राइवर इकॉनमी रेटिंग दिया गया है। इसमें तीसरे पंक्ति की सीटों के लिए भी एसी वेंट दिए गए है।

सुरक्षा के लिहाज से रेनॉल्ट ट्राइबर में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस तथा स्पीड वार्निंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है तथा इसके ऊंचे वैरिएंट में रिवर्स कैमरा व दो अतिरिक्त एयरबैग दिए गए है।

रेनॉल्ट ट्राइबर वीडियो स्पेस सीट प्रैक्टिकैलिटी

ड्राइवस्पार्क के विचार

रेनॉल्ट ट्राइबर कंपनी की दूसरी एमपीवी है और इसलिए कंपनी ने इसमें कई अन्य फीचर्स व उपकरण लगाए है। इसके साथ ही पर्याप्त स्टोरेज भी दिए है। कंपनी आने वाले महीनों में इसे लॉन्च करने वाली है, अगर इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी रखी गयी तो यह भारतीय बाजार में अच्छी बिक्री कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault has released a new video that shows the Triber’s smart practical things and storage options. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X