रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी को भारत में किया गया पेश, जानिये क्या है खासियत

रेनॉल्ट ट्राइबर को आज ग्लोबल स्तर पर पेश कर दिया गया है। इसे आज पहली बार पेश किया गया है, यह एक 7 सीटर कॉम्पैक्ट एमपीवी वाहन होगी जिसे खासतौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी भारत में पेश फीचर्स कीमत इंजन लॉन्च

रेनॉल्ट ट्राइबर को CMF-A प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जिसका प्रयोग रेनॉल्ट क्विड में भी किया गया है। इस 7 सीटर वाहन में तीसरे पंक्ति की भी सीट लगायी गयी है लेकिन अगर आप तीसरे पंक्ति की सीट नहीं चाहते है तो इसे आसानी से फोल्ड भी कर सकते है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी भारत में पेश फीचर्स कीमत इंजन लॉन्च

नई कार को आकर्षक बनाने के लिए इसमें एलईडी डीआरएल लगाए गए है तथा बोनट पर कई क्रीज दिए गये है। साथ ही इसमें अलॉय व्हील व रूफ रेल्स भी दिया गया है जो रेनॉल्ट ट्राइबर के शानदार लुक को और निखारता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी भारत में पेश फीचर्स कीमत इंजन लॉन्च

रेनॉल्ट ट्राइबर का डिजाइन रेनॉल्ट कैप्चर से मिलता जुलता है। सात सीटर होने बावजूद इसे 4 मीटर के अंदर रखा गया है ताकि कम टैक्स के कारण इसे वाजिब कीमत के साथ उतारा जा सके। इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी वाहनों के मुकाबले कम रखी जा सकती है।

Most Read: जीप कम्पास का छोटा सा एक्सीडेंट और लग गया 2.76 लाख का चूना, ओनर ने सोशल मीडिया पर साझा की कहानी

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी भारत में पेश फीचर्स कीमत इंजन लॉन्च

इंटीरियर की बात करे तो इसमें 8.0 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही इस कार में ड्राइविंग स्टाइल कोचिंग व ड्राइवर इकॉनमी रेटिंग दिया गया है। इसमें तीसरे पंक्ति में बैठने वाले पैसेंजर के लिए एसी वेंट दिए गए है तथा इस पंक्ति की सीट को आसनीं से फोल्ड भी किया जा सकता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी भारत में पेश फीचर्स कीमत इंजन लॉन्च

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए रेनॉल्ट ट्राइबर में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस तथा स्पीड वार्निंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है। इसके हायर वैरिएंट में रिवर्स कैमरा व अतिरिक्त दो एयरबैग दिए गए है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी भारत में पेश फीचर्स कीमत इंजन लॉन्च

रेनॉल्ट ट्राइबर में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है यह अपग्रेडेड रेनॉल्ट क्विड से लिया गया है। यह इंजन 72 बीएचपी का पॉवर व 96 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी भारत में पेश फीचर्स कीमत इंजन लॉन्च

कंपनी 2020 के मध्य तक रेनॉल्ट ट्राइबर लाइनअप में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को भी जोड़ सकती है, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है तथा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm है तथा पांच सीट के साथ इसका बूट स्पेस 625 लीटर है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी भारत में पेश फीचर्स कीमत इंजन लॉन्च

कंपनी ने कहा है कि रेनॉल्ट ट्राइबर को भारत में इस साल एक अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा इसलिए माना जा रहा है कि इसे दिवाली के समय पर उतारा जा सकता है। इसके लॉन्च की तारीख की अभी घोषणा नहीं की गयी है।

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी भारत में पेश फीचर्स कीमत इंजन लॉन्च

भारतीय बाजार में यह वाहन डैटसन गो+ तथा न्य कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों को टक्कर देगी। इसकी कीमत के बारें में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरूआती कीमत 5 लाख रुपयें से अधिक हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Triber MPV Unveiled In India For Global Markets. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 19, 2019, 16:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X