रेनॉल्ट ट्राइबर भारत में कल हो रही लॉन्च, जानिये इससे जुड़ी सभी जानकारी

रेनॉल्ट भारत में कल नई कार ट्राइबर कॉम्पैक्ट एमपीवी को लॉन्च करने जा रहा है। रेनॉल्ट ट्राइबर कंपनी की एक 7 सीटिंग क्षमता वाली एमपीवी है जिसमें पीछे की दो सीट को आसानी से जोड़ा या हटाया जा सकता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

रेनॉल्ट ट्राइबर को भारत में पहले ही पेश किया जा चुका है तथा इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है। ट्राइबर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर सिर्फ 11,000 रुपयें की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

रेनॉल्ट की भारतीय लाइनअप में इस कार को क्विड हैचबैक व डस्टर एसयूवी के बीच रखा जाना है। एक 7 सीटिंग क्षमता वाली वाहन होने के बावजूद रेनॉल्ट ट्राइबर को 4 मीटर के अंदर रखा गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

रेनॉल्ट ट्राइबर का डिजाइन रेनॉल्ट कैप्चर से मिलता जुलता है। इसे सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जिसका उपयोग क्विड में भी किया गया है। इसके बोनट पर कई क्रीज दिए गए है।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

कंपनी ने ट्राइबर के सामने हिस्से में एलईडी हेडलैंप तथा इसके नीचे एलईडी डीआरएल लगाए है। साथ ही इसमें रैप अराउंड टेल लाइट का प्रयोग किया गया है। इसके बड़ा फ्रंट ग्रिल इसे शानदार लुक देता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

साइड से देखने पर रेनॉल्ट ट्राइबर के अलॉय व्हील तथा रूफ रेल दिखाई देते है, यह इसके लुक की आकर्षकता को और भी बढ़ा देते है। वाहन के रूफ आगे जाकर थोड़ा उठा हुआ है, यह पिछले पैसेंजर को बेहतर हेड रूम देने के लिए किया गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

रेनॉल्ट ट्राइबर के इंटीरियर में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, यह एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ड्राइविंग स्टाइल कोचिंग तथा ड्राइवर इकॉनमी रेटिंग जैसे फीचर्स व उपकरण दिए गए है।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

वहीं तीसरे पंक्ति के पैंसेजर की सुविधा के लिए पीछे भी एसी वेंट्स दिए गए है, हालांकि इन सीटों को फोल्ड करने पर रेनॉल्ट ट्राइबर का बूट स्पेस 625 लीटर का हो जाता है। इसके फ्यूल टैंक को 40 लीटर का रखा गया है तथा ग्राऊंड क्लीयरेंस 182 mm का दिया गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

रेनॉल्ट ट्राइबर में सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस तथा स्पीड वार्निंग सिस्टम स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है। इसके हायर वैरिएंट में रिवर्स कैमरा व अतिरिक्त दो एयरबैग दिए गए है।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

रेनॉल्ट ट्राइबर में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है यह अपग्रेडेड रेनॉल्ट क्विड से लिया गया है। यह इंजन 72 बीएचपी का पॉवर व 96 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

कंपनी आने वाले समय में इसे टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ भी ला सकती है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ट्राइबर के लॉन्च के दौरान कंपनी इसकी जानकारी दे सकती है।

रेनॉल्ट ट्राइबर को कंपनी एक फैमिली कार के रूप में ला रही है तथा इसे कई तरह की सामान रखने के लिए जगह दी गयी है। कंपनी ने एक वीडियो में इसके प्रैक्टिकैलिटी व फीचर्स के बारें में बताया है। देखें रेनॉल्ट ट्राइबर का फर्स्ट लुक विडियो।

रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन फीचर्स डिजाइन सीटिंग क्षमता बूट स्पेस जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

रेनॉल्ट ट्राइबर एक बहुत ही स्पेस व जरूरी फीचर वाली अच्छी कार है, कंपनी इसे 5 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतार सकती है। भारत में ट्राइबर कॉम्पैक्ट एमपीवी डैटसन गो+ तथा मारुति अर्टिगा जैसी वाहनों को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault Triber Launching Tommorrow: here is everything you want to know. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X