रेनॉल्ट की नई कार का नाम होगा ट्राइबर, जानिये कार की खूबियां

रेनॉल्ट इंडिया ने आधिकारिक घोषणा करके बताया है कि कंपनी के आगामी एमपीवी का नाम ट्राइबर होगा। रेनॉल्ट ट्राइबर को भारत में करीब जुलाई 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।

रेनॉल्ट की नई कार का नाम ट्राइबर, जानिये कार की खूबियां

रेनॉल्ट एमपीवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे पहले RBC कोडनेम दिया गया था। रेनॉल्ट ट्राइबर MPV क्विड हैचबैक पर आधारित है। रेनॉल्ट ट्राइबर MPV को कंपनी क्विड तथा डस्टर के बीच रखेगी। यह कार क्विड की CMF-A प्लेटफार्म पर आधारित रहेगी।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

रेनॉल्ट की नई कार का नाम ट्राइबर, जानिये कार की खूबियां

कंपनी इस कार को फोर मीटर वाली कार बनाएगी, जिससे यह लॉजी के मुकाबले आकर में छोटी रहेगी। लेकिन कई स्पाई तस्वीरों से यह पता चलता है कि इस कार के किनारे राउंड ऑफ आकर में रहेंगे जो इसे बड़ा केबिन प्रदान करेगा।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

रेनॉल्ट की नई कार का नाम ट्राइबर, जानिये कार की खूबियां

ट्राइबर MPV में विंग टाइप नोज ग्रिल, हेडलैंप के लिए एलईडी डीआरएल, रूफ रेल्स तथा स्टाइलिश अलॉय व्हील्स लगाए जाएंगे, इसके साथ ही कई अन्य तरह के नए फीचर्स व उपकरण जोड़े जाएंगे।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

रेनॉल्ट की नई कार का नाम ट्राइबर, जानिये कार की खूबियां

खुलासे हुए कुछ तस्वीरों से पता चलता है कि ट्राइबर में उसी तरह का डैशबोर्ड जैसा कि डस्टर व कैप्चर में दिया गया था। हालांकि कीमत में कटौती करने के लिए कुछ ख़ास फीचर्स को हटाया भी जा सकता है। लेकिन डुअल टोन इंटीरियर व इंफोटेनमेंट सिस्टम के आस पास क्रोम जरूर लगा हुआ होगा।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

रेनॉल्ट की नई कार का नाम ट्राइबर, जानिये कार की खूबियां

सात सीटर कार होने की वजह से रेनॉल्ट ट्राइबर MPV में तीसरे पंक्ति की भी सीटें दिए जाएंगे। यह किसी भी पैसेंजर के लिए पर्याप्त होगा। इन सीटों को फोल्ड भी किया जा सकेगा, जिससे कार की ओवरआल बूट कैपेसिटी बढ़ जायेगी।

Most Read: पढ़िए वाहनों से इन रोचक खबरों के बारें में

रेनॉल्ट की नई कार का नाम ट्राइबर, जानिये कार की खूबियां

रेनॉल्ट ट्राइबर में डैटसन गो वाले पेट्रोल इंजन तथा डस्टर वाले डीजल इंजन का उपयोग किया जा सकता है। पहला इंजन 1.2 लीटर इंजन होगा तथा दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा तथा दोनों इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिए जाएंगे।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

रेनॉल्ट की नई कार का नाम ट्राइबर, जानिये कार की खूबियां

उम्मीद की जा रही है कि रेनॉल्ट ट्राइबर MPV को ऑटोमेटिक वैरिएंट में भी उपलब्ध करवा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, ना ही इस पर कोई बयान दिया है लेकिन ग्राहकों को यह उम्मीद जरूर है।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

रेनॉल्ट की नई कार का नाम ट्राइबर, जानिये कार की खूबियां

रेनॉल्ट ट्राइबर MPV पर ड्राइवस्पार्क के विचार

रेनॉल्ट ट्राइबर MPV कंपनी की भारत में सबसे लेटेस्ट कार होने जा रही है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला डैटसन गो+ व मारुति सुजुकी अर्टिगा से रहेगा। इसकी कीमत 6 से 9 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रहने के अनुमान है।

*तस्वीरें सिर्फ प्रतीकात्मक रुप से प्रयोग की गयी है।

Most Read: पढ़िए इन शानदार मॉडिफाई बाइक्स के बारें में

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault India has revealed the official name of their upcoming MPV, Triber. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X