रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन (City K-ZE) को किया गया पेश, अब नहीं होगा ईंधन का झंझट

रेनॉल्ट ने क्विड EV (City K-ZE) को शंघाई मोटर शो 2019 में पेश कर दिया है। यह पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक वाहन होगी। इसे सबसे पहले K-ZE कांसेप्ट के रूप में पिछले साल पेरिस मोटर शो में पेश किया गया था।

रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन (City K-ZE) को किया गया पेश, अब नहीं होगा ईंधन का झंझट

रेनॉल्ट क्विड EV को CMF-A प्लेटफार्म पर बनाया गया है तथा बैटरी व इलेक्ट्रिक मोटर को रखने के लिए डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किये गए है। हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारें में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन (City K-ZE) को किया गया पेश, अब नहीं होगा ईंधन का झंझट

क्विड EV के फास्ट चार्जिंग मोड में सिर्फ 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है तथा इसे घरेलू 220V या सार्वजनिक प्लग पॉइंट का उपयोग का चार्ज किया जा सकता है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन (City K-ZE) को किया गया पेश, अब नहीं होगा ईंधन का झंझट

क्विड EV में रेनॉल्ट ने स्लो चार्ज मोड का विकल्प दिया है जो बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लेता है। सूत्रों के अनुसार City K-ZE पूर्ण चार्ज होने पर करीब 250 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकती है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन (City K-ZE) को किया गया पेश, अब नहीं होगा ईंधन का झंझट

हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। City K-ZE के डिजाइन को क्विड से थोड़ा सा बदला गया है। फ्रंट में नए ग्रिल के साथ नया हेडलैंप सेटअप भी लगाया गया है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन (City K-ZE) को किया गया पेश, अब नहीं होगा ईंधन का झंझट

रियर में भी सामान्य बदलाव किये गये है। भारतीय वर्जन क्विड के मुकाबले ग्राउंड क्लीयरेंस को 180mm से कम करके 150mm कर दिया गया है। बूट स्पेस को 300 लीटर ही रखा गया है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन (City K-ZE) को किया गया पेश, अब नहीं होगा ईंधन का झंझट

इस कार में 8 इंच के इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ साथ 4G वाईफाई तथा वॉइस रिकॉगनिशन की भी सुविधा भी दी गयी है। इसमें PM2.5 सेंसर तथा एयर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे खास फीचर्स भी जोड़े गए है।

Most Read: पढ़िए इन शानदार मॉडिफाई कारों के बारें में

रेनॉल्ट क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन (City K-ZE) को किया गया पेश, अब नहीं होगा ईंधन का झंझट

रेनॉल्ट क्विड EV का निर्माण चाइना में किया जायेगा तथा सबसे पहले वही के बाजार में उतारा जाएगा। भारत में क्विड की लोकप्रियता को देखते हुए इसे भारत में भी जल्द ही उतारने की उम्मीद की जा रही है।

source

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Kwid EV revealed At Shanghai Motor Show. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 16, 2019, 16:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X