रेनाॅल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

रेनॉल्ट भारतीय बाजार में जल्द ही कॉम्पैक्ट सेडान कार ला सकती है। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने इस सेगमेंट में कारों के विकास पर काम कर रही है।

रेनाल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में रेनॉल्ट की करों का मुकाबला बाजार में पहले से ही कॉम्पैक्ट कार बनाने वाली कार कंपनियों से होगा, इसमें मारुती सुजुकी, टाटा, हुंडई और फोर्ड जैसी कंपनियां प्रमुख हैं।

रेनाल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

फिलहाल कंपनी इस बात पर विचार कर रही है कि भारत में कॉम्पैक्ट सेडान सेडान कारें बनाना फायदे का सौदा होगा या नहीं। कंपनी कॉम्पैक्ट कारों को भारतीय बाजार को ध्यान में रख कर डिजाइन करेगी। इन कारों को अन्य देशों में भी निर्यात किया जाएगा।

रेनाल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

मारुती सुजुकी डिजायर जो कि एक 4-मीटर की सेडान कार है, भारतीय बाजार सहित दक्षिण अमेरिका, अफ्रीकी और दक्षिण-पूर्वी एशिया के देशों में काफी सफल साबित हुई है।

रेनाल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

कॉम्पैक्ट सेडान की सफलताओं को देखते हुए कंपनी इस सेगमेंट में एक नयी कार के साथ कदम रखना चाहती है। रेनॉल्ट 2021 में एक नई कॉम्पैक्ट सेडान कार लॉन्च करने की योजना बना रही है।

रेनाल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

इससे पहले रेनॉल्ट ने कुछ कॉम्पैक्ट सेडान कारें बेची हैं जो बी0/एम0 प्लेटफॉर्म पर आधारित होती थीं। इन कारों का डिजाइन दासिया लोगन कार से प्रेरित होता था। हालांकि, वर्तमान में आने वाली कारों का डिजाइन कंपनी के ट्राइबर एमपीवी से लिया जाएगा और इन्हे सीएमऐ+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

रेनाल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

सीएमऐ+ प्लेटफॉर्म पर कंपनी की एचबीएस कॉम्पैक्ट एसयूवी का भी विकास किया जाएगा। सीएमऐ+ प्लेटफाॅर्म सीएमऐ प्लेटफॉर्म का विकसित रूप है जिस पर रेनॉल्ट क्विड और डैटसन रेडी-गो को तैयार किया गया है।

रेनाल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

ट्राइबर एमपीवी के विकाश के दौरान कंपनी ने स्पेस मैनेजमेंट पर बेहतर प्रदर्शन दिया है। कंपनी इस उपलब्धि का प्रयोग आने वाली कारों के लिए करना चाहती है।

रेनाल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

इस वर्ष भारत में कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में 12 प्रतिशत का विकास दर्ज किया गया है। पिछले वर्ष करीब 4.6 लाख कॉम्पैक्ट सेडान कारें देश में बिकीं थीं और भविष्य में इसके और बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल देश में कॉम्पैक्ट सेडान के अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी की भी मांग में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।

रेनाल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

भारतीय ग्राहकों के पास बजार में कई सारे विकल्प मौजूद हैं, इनमे मारुती सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर, हुंडई एक्सेंट, टाटा टीगोर, फॉक्सवैगन एमियो जैसी कारें प्रमुख हैं। कंपनी का मानना है कि आने वाली कार बाजार में डिजायर और अमेज जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

रेनाल्ट ला रही है काॅम्पैक्ट सेडान कार, मारुती सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को देगी टक्कर

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में कॉम्पैक्ट सेडान कारों की मांग बढ़ी है। यह कारें व्यक्तिगत उपयोग के साथ कैब कंपनियों की भारी मांग को पूरा कर रहीं हैं। हालांकि, रेनॉल्ट के लिए इस सेगमेंट में अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। कंपनी को इस कार को व्यावहारिक बनाने के साथ वाजिब कीमत पर उतारना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Renault compact sedan being developed for Indian market details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X