पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को होगी लाॅन्च, कंपनी बनाएगी रिचार्ज स्टेशन

पियाजियो व्हीकल्स इंडिया ने देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक के लॉन्च की घोषणा कर दी है। पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है।

पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को होगी लाॅन्च, कंपनी बनाएगी रिचार्ज स्टेशन

भारत में पहली बार पियाजियो अपने कमर्शियल इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर को पेश करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर कमर्शियल वाहन क्षेत्र में क्रांति लाएगा।

पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को होगी लाॅन्च, कंपनी बनाएगी रिचार्ज स्टेशन

अन्य ऐप 3-व्हीलर के जैसे ही ऐप इलेक्ट्रिक को भी माल और यात्री वाहक सेगमेंट, दोनों में लॉन्च किया जाएगा। ऐप इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा।

पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को होगी लाॅन्च, कंपनी बनाएगी रिचार्ज स्टेशन

हालांकि, अभी पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर की तकनिकी जानकारियां आई हैं। पियाजियो, स्वैप करने वाली बैटरी के लिए सन मोबिलिटी से तकनिकी सहायता लेगी।

पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को होगी लाॅन्च, कंपनी बनाएगी रिचार्ज स्टेशन

पियाजियो ने यह भी कहा है कि आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में उन्नत लिथियम आयन तकनीक के वाली स्मार्ट स्वैपेबल बैटरी लगाई जाएगी। नई स्मार्ट बैटरी बेहतर पिकअप और माइलेज के साथ वाहनों के परफॉरमेंस में सुधर करेगी।

पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को होगी लाॅन्च, कंपनी बनाएगी रिचार्ज स्टेशन

इलेक्ट्रिक वहनों को चार्ज करने के लिए कंपनी फास्ट चार्जिंग स्टेशन का भी निर्माण करेगी। इन स्टेशनों पर डिस्चार्ज बैटरी को सिर्फ 2 मिनट में बदलकर नई बैटरी लगाई जाएगी।

पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को होगी लाॅन्च, कंपनी बनाएगी रिचार्ज स्टेशन

कंपनी का कहना है कि स्वैप बैटरी वाली तकनीक से बैटरी को चार्ज करने का टाइम बचेगा। डिस्चार्ज बैटरी को फिर से इस्तेमाल के लिए स्टेशन में चार्ज किया जाएगा।

पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को होगी लाॅन्च, कंपनी बनाएगी रिचार्ज स्टेशन

पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक की रेंज, पॉवर, बैटरी कैपेसिटी और कीमत सहित अधिक जानकारियां लॉन्च के बाद सामने आएंगी।

पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को होगी लाॅन्च, कंपनी बनाएगी रिचार्ज स्टेशन

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत में 3-व्हीलर कमर्शियल वाहन सेगमेंट में पियाजियो ऐप की मजबूत पकड़ है। देश में करीब दो दशक से कंपनी 3-व्हीलर डीजल और पेट्रोल ऑटो रिक्शा बेच रही है रही है।

पियाजियो ऐप इलेक्ट्रिक 18 दिसंबर को होगी लाॅन्च, कंपनी बनाएगी रिचार्ज स्टेशन

हालांकि, छोटे इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन बाजार में अभी अपनी पकड़ बना ही रहे हैं लेकिन पियाजियो के बेहतर ब्रांड वैल्यू को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी अपना कमाल दिखाएगी।

उपयोग की गई छवियां केवल प्रतिनिधित्वात्मक उद्देश्य के लिए हैं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio Ape electric rickshaw launch 18th December details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 11, 2019, 11:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X