मुंबई में 293 पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया, जाने क्या है वजह

मुंबई में सिर्फ तीन दिनों में ही बीएमसी ने खार, बांद्रा और सांताक्रूज इलाके से 293 बेकार पड़े वाहनों को "ऑपरेशन खटारा" के तहत उठा लिया है।

मुंबई में 293 पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया, जाने क्या है वजह

यह अभियान नगरपालिका कमिश्नर प्रवीन परदेशी के निर्देश पर 24 दिसंबर को शुरू किया गया था। कमिश्नर को सड़क पर बेकार पड़े वाहनों के बारे में कई शिकायतें मिली थी, जिसके तहत उन्होंने सभी बेकार पड़ी गाड़ियों को उठाने के आदेश दिए है।

मुंबई में 293 पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया, जाने क्या है वजह

सबसे ज्यादा बेकार पड़े वाहनों को पश्चिमी बांद्रा के एके वैद्य रोड और सिरिल रोड से, पश्चिमी खार के सीडी रोड से और पश्चिमी सांताक्रूज के 16वीं रोड से उठाया गया है। कबाड़ हो चुके सभी वाहनों को पश्चिमी बांद्रा के कादेश्वरी मैदान में भेज दिया गया है।

मुंबई में 293 पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया, जाने क्या है वजह

पश्चिमी एच-वार्ड के सहायक कमिश्नर विनायक विस्पुते ने बताया कि अभियान के पहले ही दिन 24 दिसंबर को 60 वाहनों को उठा लिया गया था। उन्होंने कहा कि "हमें नगरपालिका कमिश्नर की ओर से आदेश मिले थे कि सड़कों पर बेकार खड़े वाहनों को तुरंत हटाया जाए।"

मुंबई में 293 पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया, जाने क्या है वजह

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इन वाहनों से पार्किंग की जगह कम हो जाती है और साथ ही यातायात को सुचारू रखने में भी समस्या पैदा होती है। सहायक कमिश्नर की माने तो यह अभियान अन्य इलाकों में भी चलाया जाएगा।

मुंबई में 293 पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया, जाने क्या है वजह

विस्पुते ने कहा कि "हमने सभी वाहनों पर नोटिस चिपका दिए है। अगर एक माह के अंदर इन वाहनों को लेने कोई नहीं आता है तो सभी वाहनों को नीलामी में बेच दिया जाएगा।"

मुंबई में 293 पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया, जाने क्या है वजह

बीएमसी ने इन सभी वाहनों को मुंबई नगर निगम अधिनियम (एमएमसी) 1884 की धारा 314 के तहत जब्त किया है। इस एक्ट के तहत बेकार खड़ी गाड़ियों पर पहले 48 घंटों के लिए नोटिस लगाया जाता है।

मुंबई में 293 पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया, जाने क्या है वजह

अगर 48 घंटों के बाद भी वाहन मालिक उस गाड़ी को नहीं हटाता है तो उसे टोइंग गाड़ी से कबाड़खाने में भेज दिया जाता है। इसके बाद ये वाहन को लोकल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को भेज दिये जाते है।

मुंबई में 293 पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया, जाने क्या है वजह

जहां पुलिस इस बात की जांच करती है कि उन वाहनों में से किसी के लिए चोरी या गुम होने की शिकायत न दर्ज कराई गई हो। हालांकि एमएमसी एक्ट की धारा 490(3) के तहत बीएमसी तीन माह के बाद उन वाहनों की निलामी करा सकती है, जिन वाहनों पर किसी ने भी मालिकाना हक नहीं जताया है।

मुंबई में 293 पुराने वाहनों को सड़क से हटाया गया, जाने क्या है वजह

ड्राइवस्पार्क के विचार

बेकार पड़े वाहनों से न सिर्फ वाहन पार्किंग की जगह कम होती है, साथ ही ऐसे वाहनों से दुर्घटनाएं होने का भी डर बना रहता है। इसके साथ ही यातायात को सुचारू रखने में भी ऐसे वाहन बाधा बनते है। मुंबई बीएमसी की इस मुहीम के चलते इन बेकार खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Operation Khataara in mumbai clears up 293 old vehicles in 3 days details Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X