ओला, उबर नहीं है वाहन बिक्री में कमी का कारण, मारुति सुजुकी के अधिकारी ने कही यह बात

हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं द्वारा ओला व उबर के उपयोग को तवज्जों देने को ऑटो इंडस्ट्री में मंदी का कारण बताया था। जिस पर मारुति सुजुकी के अधिकारी ने कहा है कि यह कारण नहीं है।

कार सेल्स इंडिया कमी ओला उबर कारण नहीं मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी के एक्सक्यूटिव डॉयरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं द्वारा ओला व उबर का उपयोग किया जाना वाहनों की बिक्री में कमी का कारण नहीं है तथा किसी भी निष्कर्ष में पहुंचने के लिए एक विस्तृत अध्ययन की जरुरत है।

कार सेल्स इंडिया कमी ओला उबर कारण नहीं मारुति सुजुकी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में ओनरशिप पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है तथा अभी भी लोग आकांक्षा के साथ कार की खरीदी करते है। जिस वजह से वह ओला व उबर को वर्तमान में बिक्री में कमी का बड़ा कारण नहीं मानते है।

कार सेल्स इंडिया कमी ओला उबर कारण नहीं मारुति सुजुकी

इस बात की वजह देते हुए उन्होंने कहा कि ओला व उबर सिर्फ 6-7 साल पहले ही भारत में आये है और इस समय में ऑटो इंडस्ट्री ने अपना सबसे अच्छे समय भी देखें है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ ओला व उबर की वजह से है।

कार सेल्स इंडिया कमी ओला उबर कारण नहीं मारुति सुजुकी

बतातें चले कि देश में पिछले कुछ सालों में ओला व उबर सहित कई कैब सर्विस की मांग बढ़ी है लेकिन इसके साथ वाहनों की बिक्री में इजाफा देखा गया है। ऐसे में इस तरह सिर्फ कैब सर्विस को दोषी ठहराना सही नहीं लगता है।

कार सेल्स इंडिया कमी ओला उबर कारण नहीं मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी के एक्सक्यूटिव डॉयरेक्टर ने आगे कहा में 46 प्रतिशत कार खरीदने वाले लोग पहली बार कार खरीदते है। यह एक आकांक्षिक व्यवहार है। लोग भले ही वीकडे में ऑफिस पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ओला व उबर से जाते है लेकिन वीकेंड पर फैमिली के साथ जाने के लिए वह वाहन खरीदते है।

कार सेल्स इंडिया कमी ओला उबर कारण नहीं मारुति सुजुकी

देश में कारों की बिक्री का कारण उन्होंने वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी, अधिक टैक्स व इंश्योरेंस की बढ़ी कीमतों को बताया है। साथ ही उन्होंने सरकार के कदमों को नाकाफी बताया है।

कार सेल्स इंडिया कमी ओला उबर कारण नहीं मारुति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी बेहद खराब दौर से गुजर रही है, कंपनी की अगस्त 2019 की बिक्री में 34.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी है। मारुति ने अगस्त में कुल 97,061 वाहन बेचे है।

कार सेल्स इंडिया कमी ओला उबर कारण नहीं मारुति सुजुकी

हाल ही में वित्त मंत्री द्वारा ऑटो इंडस्ट्री की इस हालात को बेहतर करने के लिए बड़े कदम उठाये जाने की बात कहीं है। जल्द ही सरकार ऑटो इंडस्ट्री को राहत देनेके लिए वाहनों में जीएसटी को कम कर सकती है।

कार सेल्स इंडिया कमी ओला उबर कारण नहीं मारुति सुजुकी

ड्राइवस्पार्क के विचार

पिछले कुछ समय में ओला व उबर की मांग जरूर बढ़ी है लेकिन यह वाहनों की बिक्री में कमी का मुख्य करा नहीं है। सरकार को वाहनों की बिक्री में कमी के लिए बड़े कारण की तलाश करनी चाहिए तथा उसमें सुधार लाना चाहिए।

Source: ETAuto

Most Read Articles

Hindi
English summary
Millennials opting for Ola, Uber not that a big factor for current slowdown: Maruti Suzuki. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 12, 2019, 15:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X