ओला सेल्फ ड्राइविंग कार सर्विस हुआ लॉन्च, जानिये इसके फायदे

कैब सर्विस ओला ने भारत में सेल्फ ड्राइव कार शेयरिंग सर्विस 'ओला ड्राइव' को लॉन्च कर दिया है। इस नए सर्विस को पहले बेंगलुरु के उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया जाएगा, जिसके बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी इस सर्विस का हिस्सा बनेंगे।

ओला सेल्फ ड्राइव कार सर्विस लॉन्च जानिये फायदे

'ओला ड्राइव' सर्विस के तहत यूजर्स खुद ही दूरी, फ्यूल और राइड के समय से जुड़ा पैकेज डिजाईन कर सकेंगे। ओला ने साल 2020 तक 2000 कारें इस सर्विस में होस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है।

ओला सेल्फ ड्राइव कार सर्विस लॉन्च जानिये फायदे

ओला का दवा है कि ओला ड्राइव सेगमेंट की सभी कारें 'ओला प्ले' प्लेटफार्म से जुड़ी होंगी, जिसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया जाएगा। इस सर्विस से जुड़ी सभी कारों में जीपीएस, मीडिया प्लेबैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

ओला सेल्फ ड्राइव कार सर्विस लॉन्च जानिये फायदे

उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कार में 24/7 हेल्पलाइन, इमरजेंसी बटन और रियलटाइम ट्रैकिंग जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा आरामदायक राइड के लिए रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी दी जाएगी।

ओला सेल्फ ड्राइव कार सर्विस लॉन्च जानिये फायदे

ओला ड्राइव को अलग अलग फेज के तहत उतारा जाएगा, जिसके पहले फेज में कंपनी शार्ट-टर्म सेल्फ ड्राइविंग सर्विस देगी। सब्सक्रिप्शन और कॉर्पोरेट फंडिंग के जरिये धीरे-धीरे सर्विस का दायरा बढ़ाया जाएगा।

ओला सेल्फ ड्राइव कार सर्विस लॉन्च जानिये फायदे

ओला इस सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु शहर से करने जा रही है जिसमे शहर के रेजिडेंशियल और कमर्शियल हब में बने पिकअप स्टेशनों को उपयोग में लाया जाएगा।

ओला सेल्फ ड्राइव कार सर्विस लॉन्च जानिये फायदे

ओला ड्राइव सर्विस का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ता को 2000 रुपये से शुरू होने वाले सिक्यॉरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा। सिक्योरिटी डिपाजिट का भुगतान करने के बाद यूजर्स अपनी मन पसंद कार बुक करा सकेंगे।

ओला सेल्फ ड्राइव कार सर्विस लॉन्च जानिये फायदे

कंपनी का कहना है कि यूजर्स की पसंद को समझने के लिए अलग-अलग ड्राइविंग एक्सपीरियंस से जुड़ी रिसर्च भी की गई है। स्टडी की मदद से यूजर्स के पसंदीदा कार मॉडल्स, क्वॉलिटी रिपेयर और मेंटिनेंस स्ट्रक्चर को इसका हिस्सा बनाया गया है।

Read More: दिल्ली वाले हो गए हैं सावधान, नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद 3.5 लाख कम कटे हैं चालान

ओला सेल्फ ड्राइव कार सर्विस लॉन्च जानिये फायदे

कंपनी ने 2016 में लॉन्च की गई अपनी बाइक सर्विस का भी विस्तार कर रही है। ओला देशभर के 250 से ज्यादा शहरों में उबर कैब सर्विस को टक्कर दे रहा है और ऑस्ट्रैलिया, न्यू जीलैंज और यूके जैसे ग्लोबल मार्केट्स में मौजूदगी दर्ज करा चुका है।

ओला सेल्फ ड्राइव कार सर्विस लॉन्च जानिये फायदे

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में उबर कैब सर्विस ओला की मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनी है। फिलहाल देश के छोटे शहरों में भी कार रेंटल और पूलिंग सर्विस उपलब्ध हो रही है। ओला और उबर अब सर्विसेज की पहुंच देश के छोटे शहरों तक भी है। छोटे शहरों में यह सर्विस काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, जहां लोग पर्सनल कार खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखते हैं। यह सर्विस कार की ज्यादा जरूरतों के अनुसार लंबे समय के बुकिंग के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola unveils self-drive car-sharing service ‘Ola Drive’. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X