निसान NV300 कॉन्सेप्ट: वैन है या फिर चलती फिरती वर्कशॅाप

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने ब्रूसेल ऑटो शो 2019 में अपनी बेहद ही शानदार एनवी 300 वैन के कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया है।

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने ब्रूसेल ऑटो शो 2019 में अपनी बेहद ही शानदार एनवी 300 वैन के कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया है। नई NV300 कॉन्सेप्ट कंपनी के कमर्शिएल व्हीकल की बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है। ये कोई सामान्य वैन नहीं है बल्कि कंपनी ने इसे एक खास वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया है। ये वैन उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो वुडवर्किंग इंडस्ट्री से जुड़े हैं और जिन्हें हर पल अपने काम में तल्लीन रहने का शौक है। ये एक मोबाइल वर्कशॉप की तरह है यानि कि आप इस वैन में अपने पुरे वर्कशॉप को ही लेकर चल सकते हैं। इसे खास तौर पर वुडवर्किंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

निसान NV300 कॉन्सेप्ट: वैन है या फिर चलती फिरती वर्कशॅाप

निसान एनवी 300 में कंपनी ने स्पेशल कम्पार्टमेंट बनाया है जो कि वर्कर्स को आजादी से सुविधाजनक तरीके से काम करने की पूरी छूट देता है। इसके अलावा इस वैन में वुडवर्किंग इंडस्ट्री से जुड़े छोटे बड़े सभी उपकरणों को भी बखूबी रखा गया है। यहां तक की छोटे से स्क्रू ड्राइवर से लेकर बड़े वुड कटर तक को इस वैन में जगह दी गई है। आपको बता दें कि, इस आकर्षक और बहुउपयोगी वैन को निसान ने ब्रिटेन के मशहूर डिजाइन स्टूडियो के साथ मिलकर तैयार किया है।

निसान NV300 कॉन्सेप्ट: वैन है या फिर चलती फिरती वर्कशॅाप

इस वैन के कॉन्सेप्ट को निसान ने विकसित किया है वहीं इसके भीतर के डिजाइन और उपकरणों के रख रखाव और साज सज्जा पर डिजाइन स्टूडियो ने काम किया है। ये वैन केवल वुडवर्किंग तक ही सीमित नहीं है बल्कि और ट्रेडों के लिए भी ऐसे ही वैन को तैयार किया जा रहा है। फिलहाल कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को दुनिया के सामने पेश किया है बहुत जल्द ही इसके प्रोडक्शन वर्जन को भी बाजार में उतारा जायेगा। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन के लिए कंपनी किस स्तर तक पहुंच चुकी है।

MOST READ: टाटा हैरियर रिव्यू और टेस्ट ड्राइव - कंपनी के लिए हो सकता गेम चेंजर!MOST READ: टाटा हैरियर रिव्यू और टेस्ट ड्राइव - कंपनी के लिए हो सकता गेम चेंजर!

निसान NV300 कॉन्सेप्ट: वैन है या फिर चलती फिरती वर्कशॅाप

नई NV300 कॉन्सेप्ट में कंपनी ने इंटीग्रेटेड पोर्टेबल बैटरी का प्रयोग किया है जो कि निसान एनर्जी रोम द्वारा तैयार किया गया है। इस बैटरी की क्षमता 700Wh की है, जो कि तकरीबन 1 किलोवॉट का पॉवर आउटपुट देता है। इस बैटरी से एक साधारण लैपटॉप से लेकर कारीगरों के बड़े कटिंग टूल तक को आसानी से संचालित किया जा सकता है।

निसान NV300 कॉन्सेप्ट: वैन है या फिर चलती फिरती वर्कशॅाप

इस बारे में निसान यूरोप के लाइट कर्मशिएल व्हीकल के मार्केटिंग डायरेक्टर फ्रांसेस्को गियाल्कोन ने बताया कि, "नई NV300 कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित करने के साथ हम ये बताना चाहते हैं कि निसान कमर्शिएल व्हीकल के भविष्य के बारे में बहुत ही बारीकी से सोच रही है और हम इस दिशा लगातार काम कर रहे हैं ताकि व्यापारी और ग्राहकों दोनों अत्याधुनिक तकनीकी के साथ साथ बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।"

MOST READ: निसान किक्स रिव्यू और टेस्ट ड्राइव: क्या साबित होगी हुंडई क्रेटा की सबसे तगड़ी प्रतिद्वंदी?MOST READ: निसान किक्स रिव्यू और टेस्ट ड्राइव: क्या साबित होगी हुंडई क्रेटा की सबसे तगड़ी प्रतिद्वंदी?

निसान NV300 कॉन्सेप्ट: वैन है या फिर चलती फिरती वर्कशॅाप

उन्होनें आगे कहा कि, "निसान एनवी 300 व्यावहारिक और बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। इसके अलावा इसमें निसान एनर्जी रोम की बैटरी तकनीकी का प्रयोग किया गया है। हमारा मानना है कि लाइट कर्मशिएल व्हीकल (एलसीवी) के क्षेत्र में इसकी व्यापक संभावनाएं हैं और यह निसान वाणिज्यिक वाहनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।"

निसान NV300 कॉन्सेप्ट: वैन है या फिर चलती फिरती वर्कशॅाप

इस वैन का प्रयोग वर्किंग प्रोफेशनल्स के अलावा अन्य कार्यों में भी बखूबी किया जा सकता हैं जैसा कि हमने आपको बताया कि इस वैन में दिया गया बैटरी तकरीबन 1 किलोवॉट का पॉवर आउटपुट देता है। तो आप इस वैन का प्रयोग अपनी छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए भी बखूबी कर सकते हैं। नई एनवी300 को स्पेशिएस लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) कहा जाता है। ये अलग अलग आकार और उंचाईयों में उपलब्ध होगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस वैन के प्रोडक्शन वर्जन को कंपनी इसी वर्ष के अंत तक पेश कर सकती है।

निसान NV300 कॉन्सेप्ट: वैन है या फिर चलती फिरती वर्कशॅाप

निसान एनवी 300 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऑटोमोबाइल बाजार में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसी क्रम में निसान द्वारा पेश की गई निसान एनवी 300 इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण है। ये वैन न केवल आपको परिवहन की सुविधा प्रदान करती है बल्कि ऐसे प्रोफेशनल्स को वो सभी सुविधाएं भी प्रदान करती है जिससे वो घुमते हुए अपने काम काज को अंजाम दे सकें। आने वाले समय में निसान एनवी लाइट कमर्शिएल व्हीकल के परिभाषा को पूरी तरह से बदल कर रख देगी। इस वैन में जितनी सुविधाएं प्रदान की गई हैं वो आपको केवल वर्कशॉप में ही देखने को मिल सकती है, और ये एक चलती फिरती वर्कशॉप है।

MOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 कारेंMOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 कारें

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan has unveiled their NV300 Concept at the Brussels Auto Show 2019. The Nissan NV300 aims to showcase the versatility of the brand's commercial vehicles, along with the unique conversions which can be made to them. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 21, 2019, 17:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X