कन्फर्म: भारत में इसी साल लॉन्च होगी निसान लीफ इलेक्ट्रिक

निसान इंडिया ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि वह अपनी नेक्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक हैचबैक कार 'लीफ' को भारत में लॉन्च करेगी। निसान लीफ को इसी वर्ष भारत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

निसान इंडिया ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि वह अपनी नेक्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक हैचबैक कार 'लीफ' को भारत में लॉन्च करेगी। कारएंडबाइक की रिपोर्ट के मुताबिक निसान लीफ को इसी वर्ष भारत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। निसान लीफ कई इंटरनेशनल मार्केट में काफी पहले से बिक रहा है और भारत में आनेवाला लीफ हैचबैक सेकंड जनरेशन होगा।

कन्फर्म: भारत में इसी साल लॉन्च होगी निसान लीफ इलेक्ट्रिक

बता दें कि निसान ने तो पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि निसान लीफ को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब खुद कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि निसान लीफ 2019 में अर्थात इसी साल भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। हालांकि इसके लॉन्च की तारीख के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

कन्फर्म: भारत में इसी साल लॉन्च होगी निसान लीफ इलेक्ट्रिक

निसान लीफ को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। लॉन्च से पहले कंपनी भारत के सभी ड्राइविंग कंडिशन और सड़कों की अवस्था के हिसाब इस कार की क्षमता को अच्छी तरह से जांच लेना चाहता है। निसान लीफ को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। हालाकि कंपनी का दावा है कि आनेवाले समय में बाहर से सिर्फ कार के पार्ट मंगाए जाएंगे और इसकी असेंबलींग भारत में ही करके बेची जाएगी।

कन्फर्म: भारत में इसी साल लॉन्च होगी निसान लीफ इलेक्ट्रिक

बता दें कि निसान लीफ दुनिया की जानी मानी और काफी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। पिछले साल इस कार की ग्रोथ 94 प्रतिशत रही थी। निसान लीफ में 40kWh की बैटरी लगी होती जो कि एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक जाने की क्षमता रखती है।

कन्फर्म: भारत में इसी साल लॉन्च होगी निसान लीफ इलेक्ट्रिक

निसान लीफ में आपको स्टैंडर्ड और फास्ट दो तरह से बैटरी को चार्ज करने का विकल्प मिलता है। स्टैंडर्ड चार्जिंग में बैटरी को पुरी तरह से चार्ज होने में 8 से 16 घंटे का समय लगता है वहीं फास्ट चार्जिंग करने पर ये इलेक्ट्रिक हैचबैक महज 40 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जो कि काबिले तारिफ है।

कन्फर्म: भारत में इसी साल लॉन्च होगी निसान लीफ इलेक्ट्रिक

निसान लीफ में लगा मोटर 148 बीएचपी की दमदार पावर और 320 न्यूटन मीटर का शानदार टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। एक इलेक्ट्रिक कार होने के नाते ये आउटपुट काफी प्रभावी लगते हैं।

कन्फर्म: भारत में इसी साल लॉन्च होगी निसान लीफ इलेक्ट्रिक

इसके अलावा हाल ही में निसान किक्स को भारत में लॉन्च किया गया है। निसान किक्स भारत में कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम प्लस शामिल है। इसके बेस वेरिएंट XL की कीमत 9,55,000 लाख रुपए से शुरू होती है जो कि टॉप-स्पेक XV प्रीमियम प्लस वेरिएंट के लिए 14,65,000 रुपए तक जाती है। निसान किक्स SUV बुकिंग पहले ही खोली जा चुकी है और देश के किसी भी निसान डीलरशिप या ऑनलाइन 25,000 रुपए के एडवांस पेमेंट पर इसकी बुकिंग की जा सकती है। हाल ही में हमने इसका रिव्यू भी किया था जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

कन्फर्म: भारत में इसी साल लॉन्च होगी निसान लीफ इलेक्ट्रिक

वैसे भारत में निसान लीफ इलेक्ट्रिक की कीमत क्या होगी इसकी कोई जानकारी नहीं लेकिन अनुमान है कि इसे 30 लाख रुपए, एक्स-शोरूम के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि निसान लीफ इलेक्ट्रिक अकेली ऐसी इलेक्ट्रिक कार नहीं है जो भारत में लॉन्च होने जा रही है। आनेवाले समय में मारुति वैगनआर और होंडा जैज़ का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Leaf EV India Launch Confirmed — To Be Launched In 2019. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 23, 2019, 17:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X