निसान किक्स की "वर्ल्ड कप विश टूर" पहुंची बैंगलोर — क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

क्रिकेट, एक ऐसा खेल जिसे करोड़ो भारतीयों द्वारा पसंद किया जाता है। इस खेल के सभी लोग दीवाने है चाहे बच्चे हो, बूढ़े हो या युवा, सबको क्रिकेट पसंद आता है। 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है तथा यह ऐसा समय है जो सिर्फ चार साल में एक बार आता है।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

2019 आईसीसी वर्ल्ड 30 मई 2019 से लेकर 14 जुलाई 2019 तक खेला जाएगा। दस देशों की टीम एक दूसरे से 48 मैच भिड़ेगी तथा यह टूर्नामेंट 46 दिनों तक खेला जाएगा। निसान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का ग्लोबल पार्टनर तथा 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप का स्पॉन्सर भी है।

निसान किक्स को "ऑफिशियल कार ऑफ द आईसीसी वर्ल्ड कप 2019" चुना गया है। इसलिए हमने सोचा कि निसान किक्स को लेकर बैंगलोर में घूमते है और यहां के क्रिकेटप्रेमियों से बात करते है और हमने ऐसा ही किया।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

सालों पहले जब 1550 में इंग्लैंड के एक छोटे से गांव सरे में बच्चों के छोटे से समूह ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। सैकड़ों सालों बाद, यह खेल बहुत बढ़ गया है तथा आज दुनिया का सबसे बड़ा व ग्लैमरस खेल बन चुका है।

आईपीएल जैसे वार्षिक आयोजन तथा अन्य टी20 मैचों ने लोगों को खूब आकर्षित किया तथा फैंस की संख्या भी बढ़ती गयी। लेकिन जब वर्ल्ड कप की बात आती है चीजें थोड़ी अलग हो जाती है।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम हर राष्ट्र द्वारा बनायीं जाती है तथा वर्ल्ड कप में भाग ले रहे देशों के विरुद्ध खेलती है, अंत में इस खिताब को जीतना गर्व व खुशी की बात होती है। आईसीसी वर्ल्ड कप चार साल में एक बार आता है तथा क्रिकेट के पिच पर देशों के प्रतिद्वंदी बना के छोड़ता है।

भारतीय दर्शक हर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते है ताकि वह भारतीय टीम को जैम कर सपोर्ट कर सके और खिताब जित कार लाने को प्रोत्साहित कर सके। भारत ने दो बार 2011 व 1983 में वर्ल्ड कप जीता है। इस बार, वर्ल्ड कप इंग्लैंड में आयोजित किया जा रहा है तथा विशवास है कि इस बार भारतीय टीम खिताब जीत कर जरूर लाएगी।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। कुल 10 टीम इस साल खेल रही है तथा सभी टीमों को अन्य 9 टीम के साथ एक एक मैच खेलने का मौका मिलेगा।

पहली चार टीम (वह टीम जिन्होंने सबसे अधिक मैच जीता होगा) वह सेमी फाइनल में जाएंगी। सेमी फाइनल मैच में टीम सीधे बाहर होंगी तथा दो टीम फाइनल में जायेगी। यह सब सिर्फ 46 दिन तक चलेगा जो की बहुत रोचक होने वाला है।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

निसान पिछले कुछ सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पार्टनर है तथा 2019 व 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की टाइटल स्पान्सर रहेगी क्योकि यह करार 8 साल का किया गया है।

निसान उन ब्रांड में से है जिसने कई अंतर्राष्ट्रीय खेल टूनामेंट की टाइटल स्पोंसरशिपली है। ऐसे इवेंट की पार्टनरशिप करना निसान की CSR व मार्केटिंग एक्टिविटी का बड़ा हिस्सा है तथा निसान ऐसे चीजों में बहुत सफल साबित हुआ है।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

निसान किक्स को 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की आधिकारिक कार चुनी गयी है। निसान किक्स को जनवरी 2019 में भारत में लॉन्च किया गया है जबकि यह एसयूवी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहले से बेचीं जा रही थी।

निसान किक्स भारतीय बाजार में सबसे स्टाइलिश एसयूवी में से एक है। इसके सामने हिस्से को शार्प रखा गया है तथा स्वेप्टबैक हेडलैंप व आकर्षक बम्पर व ग्रिल सेटअप लगाया गया है। पिछले हिस्से में स्लोप रूफलाइन व स्वेप्टबैक टेललैंप लगाया गया है।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

यह 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन विकप्प के साथ उपलब्ध है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। निसान किक्स में कई प्रीमियम फीचर्स जैसे स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, इंजन इम्मोबिलाइजर, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट व सीट बेल्ट रिमाइंडर लगाए गए है।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

निसान किक्स में इंटेलिजेंट ट्रेस कंट्रोल दिया गया है, जो कि वाहन का डायनामिक कंट्रोल सिस्टम है तथा 210mm का क्लास लीडिंग ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसका बेस्ट इन क्लास 5.2 मीटर का टर्निंग रेडियस इसे और बेहतर बनाता है।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

निसान किक्स का इंटीरियर भी बहुत बड़ा है। इसके डैशबोर्ड में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाए गए है जो एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट करता है, यह फीचर इस क्लास में पहली बार दिया गया है।

इसमें निसान कनेक्ट भी दिया गया है, जो कि निसान की कनेक्टिविटी सूट है। इस एसयूवी में अराउंड व्यू मॉनिटर डिस्प्ले भी लगाया गया है जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है। इसकी मदद से संकरे रास्तों में भी वाहन को भी रिवर्स किया जा सकता है।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

यह तो पता चल ही रहा है कि 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट फैंस कितने उत्साहित है। निसान की 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप स्पॉन्सरशिप ने ब्रांड की पहचान और बढ़ाई है तथा क्रिकेट फैंस अब देखते ही निसान किक्स को पहचान जाते है।

निसान किक्स एक ऐसी एसयूवी है जो अन्य प्रतिस्पर्धियों से बिल्कुल अलग है और इसका मुख्य कारण इसका स्टाइलिश डिजाइन है। अब "ऑफिशियल कार ऑफ द 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप" का टैग होने से निसान किक्स को सभी क्रिकेटप्रेमी आसानी से पहचान जाते है।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

निसान किक्स को सड़को पर लेकर जाना तथा सभी तरह के क्रिकेटप्रेमियों से बात करना एक अच्छा अनुभव था। इस कार डिजाइन ही सबका ध्यान खींचता है। जब भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनायेंदेने की बारी आयी तो लोग इकठ्ठा हो गए थे और 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में बेहतर खेलने के लिए भारतीय टीम को बधाई देने के लिए तैयार थे।

निसान किक्स की विश टूर बैंगलोर: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की है आधिकारिक कार

2019 वर्ल्ड कप के सभी क्रिकेट मैच को जरूर देखे तथा भारतीय क्रिकेट टीम का उत्साह जरूर बढ़ाएं। साथ ही निसान किक्स - 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की आधिकारिक कार को भी सड़को पर देखते रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan Kicks "World Cup Wish Tour" Reaches Bangalore — Official Car For The Cricket World Cup 2019. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 6, 2019, 17:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X