TRENDING ON ONEINDIA
-
5 कारण, तलाक की नौबत के बीच साथ रहने को मजबूर शिवसेना-BJP
-
stock market : 8 दिन की गिरावट से उबरे बाजार, आज शानदार तेजी
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
शादी में बचे हैं कुछ दिन तो ऐसे करें लंबे बाल
-
Gully Boy: रणवीर सिंह की फिल्म के Remake का ऐलान- इस बार ये सुपरस्टार मचाएगा धमाल
-
'पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म करे भारत'
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
भारत में लॉन्च हुई निसान किक्स SUV — हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर
निसान किक्स SUV भारत में लॉन्च: निसान ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी किक्स को 9.55 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। Nissan Kicks SUV बुकिंग पहले ही खोली जा चुकी है और देश के किसी भी निसान डीलरशिप या ऑनलाइन 25,000 रुपए के एडवांस पेमेंट पर इसकी बुकिंग की जा सकती है।
निसान किक्स भारत में कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम प्लस शामिल है। नीचे इसके सभी वेरिएंट की कीमतें दी गई हैं।
निसान किक्स कीमतें (एक्स-शोरूम, भारत)
Prices (All India) | Petrol | Diesel |
XL | Rs 9,55,000 | Rs 10,85,000 |
XV | Rs 10,95,000 | Rs 12,49,000 |
XV Premium | N.A. | Rs 13,65,000 |
XV Premium + | N.A. | Rs 14,65,000 |
निसान किक्स को कई विदेशी मार्केट में भी बेचा जा रहा है पर भारत में लॉन्च होनेवाली किक्स एसयूवी उससे पुरी अलग है। निसान किक्स का जो ग्लोबल-स्पेक मॉडल है वो V प्लेटफॉर्म पर बना है जबकि भारत में लॉन्च होनेवाली किक्स को B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, चुंकि इसमें खर्च कम आता है। बता दें कि वर्तमान में भारतीय मार्केट में बिक रही रेनॉ डस्टर, निसान टेरानो और रेनो कैप्चर को भी इसी B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
निसान किक्स बहुत सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आता है। इसके एक्स्टीरिर में डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, बूमरैंग टेललाइट, कॉर्नरिंग फॉग लैम्प, डुअल-टोन एक्सटीरियर, फ्लोटिंग रूफ और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
बात करें कार के इंटीरियर की तो इसमें सेगमेंट का पहला ऑटोमेटिक एयर कंडिशनिंग, फॉक्स कार्बन फिनिश के साथ डुअल-टोन केबिन, लेदर वाला सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और 8-इंच का टचस्क्रीन फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट यूनिट लगा है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑट को सपोर्ट करता है।
निसान किक्स के सभी चारों वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर्स (जो फीचर्स सभी वेरिएंट में मिलते हैं) के तौर पर स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक/अनलॉक, रियर व्यू कैमरा/सेंसर, इंजन इंमोबलाइज़र, डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और सीट-बेल्ट रिमाइंडर के साथ और भी बहुत से फीचर्स शामिल है।
बात करें निसान किक्स के ओवरऑल साइज की तो ये 4,384mm लंबी, 1,813mm चौड़ी और 1,656mm लंबी है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,673mm है जो इसके इंटीरियर को काफी बड़ा बनाता है। इसके अलावा निसान किक्स में ग्रेफेन बॉडी का स्ट्रक्चर दिया गया है जो इसे और सुविधाजनक बनाते है।
निसान किक्स में 1.5-लीटर का K9K DCi डीजल इंजन मिलता है जो भारत में बिक रही अन्य निसान-रेनो कारों की तरह ही है। ये इंजन 110 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। डीजल इंजन का विकल्प चारों वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इसके अलावा निसान किक्स में 1.5-लीटर के H4K पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो कि 106 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। पेट्रोल हो या डीजल दोनों वेरिएंट में अभी ऑटोमेटिक का विकल्प नहीं दिया गया है लेकिन आनेवाले समय में इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी जोड़ा जा सकता है। पेट्रोल इंजन का विकप्ल सिर्फ दो बेस वेरिएंट (XL और XV) में उपलब्ध होगा।
निसान किक्स एसयूवी कुल 11 कलर में शामिल होगी जिसमें चार डुअल-टोन पेंट होंगे। ये कार पर्ल वाइट, प्लेट सिल्वर, ब्रॉंन्ज़ ग्रे, एम्बर ऑरेंज, डीप ब्लू पर्ल, नाइट शेड, फायर रेड, पर्ल वाइट/एम्बर ऑरेंज, पर्ल वाइट/ऑनिक्स ब्लैक, ब्रॉंज ग्रे/एम्बर ऑरेंज और फायर रेड/ऑनिक्स ब्लैक के विकल्प में उपलब्ध होगी।
भारत में एक बार लॉन्च होने के बाद निसान किक्स का मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर और महिंद्रा XUV 500 से होगा। फिलहाल निसान टेरानो को इसी सेगमेंट में बेचा जा रहा है पर इसके प्रतिद्वंदीयों के मुकाबले बिक्री के मामले में ये काफी पीछे है। हाल ही में मीडिया को इसकी टेस्ट ड्राइव के लिए बुलाया गया था। जिसका न्योता हमें भी मिला था। नीचे आप निसान किक्स का डिटेल रिव्यू पढ़ सकते हैं।