इस तारिख को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी निसान किक्स एसयूवी

निसान किक्स की बुकिंग पहले ही खोल दी गई है और आप इसे 25,000 रुपए के एडवांस पेमेंट पर देश के किसी भी निसान डीलरशीप पर बुक कर सकते हैं।

निसान किक्स एसयूवी का भारत में लंबे समय से इंताजर किया जा रहा था अब इसके लॉन्च तिथी की जानकारी आ गई है। निसान किक्स को 22 जनवरी 2019 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी बुकिंग पहले ही खोल दी गई है और आप इसे 25,000 रुपए के एडवांस पेमेंट पर देश के किसी भी निसान डीलरशीप पर बुक कर सकते हैं। वैसे कंपनी ने अभी तक कार की कीमतों का एलान नहीं किया है लेकिन ग्राहकों को बताया जा रहा है कि इसे 11 से 16 लाख रुपए के बीच हो सकती है। यदि ग्राहक बुकिंग कैंसल करना चाहता है तो उसका एडवांस पेमेंट वापस कर दिया जाएगा।

इस तारिख को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी निसान किक्स एसयूवी

लॉन्च के पहले ही कंपनी ने इसके कई डिटेल्स सार्वजनिक कर दिये हैं। निसान किक्स को कई विदेशी मार्केट में भी बेचा जा रहा है पर भारत में लॉन्च होनेवाली किक्स एसयूवी उससे पुरी अलग होगी। निसान किक्स का जो ग्लोबल-स्पेक मॉडल है वो V प्लेटफॉर्म पर बना है जबकि भारत में लॉन्च होनेवाली किक्स को B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, चुंकि इसमें खर्च कम आता है। बता दें कि वर्तमान में भारतीय मार्केट में बिक रही रेनॉ डस्टर, निसान टेरानो और रेनो कैप्चर को भी इसी B0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

इस तारिख को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी निसान किक्स एसयूवी

निसान किक्स में 1.5-लीटर का K9K DCi डीजल इंजन मिलता है जो भारत में बिक रही अन्य निसान-रेनो कारों की तरह ही है। ये इंजन 108 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

इस तारिख को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी निसान किक्स एसयूवी

इसके अलावा निसान किक्स में 1.5-लीटर के H4K पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो कि 104 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को भी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसमें ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा या नहीं, अभी इसकी कोई खबर नहीं है।

इस तारिख को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी निसान किक्स एसयूवी

बात करें निसान किक्स के ओवरऑल साइज की तो ये 4,384mm लंबी, 1,813mm चौड़ी और 1,656mm लंबी है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,673mm है जो इसके इंटीरियर को काफी बड़ा बनाता है। इसके अलावा निसान किक्स में ग्रेफेन बॉडी का स्ट्रक्चर दिया गया है जो इसे और सुविधाजनक बनाते है।

इस तारिख को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी निसान किक्स एसयूवी

निसान किक्स एक फाइव सीटर एसवीयू है और इसमें ढ़ेर सारे फीचर्स दिये जाएंगे। जैसे की इसमें 360-डीगरी कैमरा लगा है जो कि व्यू मॉनिटर के पास प्लेस किया गया है और इसका परफॉरमेंस काफी शानदार है। इसमें कुल चार कैमरे प्लेस किये गए हैं जो कि कार के चारों कोनों में लगे हैं। बता दें कि यही कैमरा ग्लोबल स्पेक निसान किक्स में भी लगा है।

इस तारिख को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी निसान किक्स एसयूवी

भारत में एक बार लॉन्च होने के बाद निसान किक्स का मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर और महिंद्रा XUV 500 से होगा। फिलहाल निसान टेरानो को इसी सेगमेंट में बेचा जा रहा है पर इसके प्रतिद्वंदीयों के मुकाबले बिक्री के मामले में ये काफी पीछे है।

इस तारिख को आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी निसान किक्स एसयूवी

निसान किक्स को भारत में किफायती दाम में उतारा जाएगा। साथ ही इसके डिजाइन और लुक को थोड़ा फंकी और स्टाइलिश रखा जाएगा ताकि युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके। वैसे कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अनुमान है कि इसे 11 से 16 लाख रुपए एक्स शोरूम के रेंज में उतारा जा सकता है। हाल ही में हमने इसका ड्राइव टेस्ट भी किया है और इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप इसे नीचे पढ़ सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Kicks will launch On the 22nd of January. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 5, 2019, 11:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X