क्या आपने निसान किक्स का नया ​टीवी कमर्शियल वीडियो देखा?

जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी लोकप्रिय एसयूवी किक्स को लांच किया है।

जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी लोकप्रिय एसयूवी किक्स को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 9.55 लाख रुपये और टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 14.65 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी के लिए एक बेहद ही शानदार टीवी कमर्शियल वीडियो तैयार किया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या आपने निसान किक्स का नया ​टीवी कमर्शियल वीडियो देखा?

निसान किक्स के इस नए टीवी कमर्शियल वीडियो में कंपनी ने VFX तकनीकी का भी खूब प्रयोग किया है। 30 सेकेंड के इस वीडियो में कंपनी ने अपनी एसयूवी की सभी फीचर्स और खूबियों को बखूबी दर्शाया है। निसान किक्स एक 5 सीटर एसयूवी है और ये ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है, भारतीय बाजार में इसे अब पेश किया गया है। यहां पर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है, लगभग हर वाहन निर्माता कंपनी इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है।

क्या आपने निसान किक्स का नया ​टीवी कमर्शियल वीडियो देखा?
क्या आपने निसान किक्स का नया ​टीवी कमर्शियल वीडियो देखा?

इस नए टीवी कमर्शियल में कंपनी ने इस कार के सभी फीचर्स को दिखाया है। जैसे कि बेहतरीन सीट्स, 8.0 का शानदार इन्फोटेंमेंट सिस्टम जिसे आप एंड्राएड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें डायनमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल एसिस्ट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, निसान कनेक्ट स्मॉर्टफोन एप, फंक्शनल रूफ रेल जिसकी भार सहने की क्षमता तकरीबन 100 किलोग्राम की है।

क्या आपने निसान किक्स का नया ​टीवी कमर्शियल वीडियो देखा?

यदि स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई निसान किक्स पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का शानदार एच4के इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 106 बीएचपी की पॉवर और 142 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का के9के इंजन प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 110 बीएचपी की पॉवर और 240 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

क्या आपने निसान किक्स का नया ​टीवी कमर्शियल वीडियो देखा?

निसान किक्स के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है। वहीं इसके ​डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। फिलहाल इसका ऑटोमेटिक वैरिएंट नहीं पेश किया गया है, उम्मीद है कि कंपनी उसे निकट भविष्य में लांच करेगी।

निसान अपनी इस नई एसयूवी से भारतीय बाजार में वापसी की उम्मीद कर रही है। पिछले कुछ महीनों से निसान के वाहनों की बिक्री के आंकडों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अब कंपनी इस नई एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश कर बेहतर बिक्री के आंकडों को छूने की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने नई किक्स में सभी बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी को शामिल किया है ताकि ये बाजार में मौजूदा अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे सके।

क्या आपने निसान किक्स का नया ​टीवी कमर्शियल वीडियो देखा?

इस समय भारतीय बाजार में 5 सीटर एसयूवी सेग्मेंट में हुंडई क्रेटा सबसे आगे चल रही है। वहीं निसान ने अपनी किक्स में बेहतरीन 210 एमएम का ग्राउंड ​क्लियरेंस प्रदान किया है। इसके अलावा इसमें ग्रेफेन (ग्रेविटी-फीलिक एनर्जी एब्जॉर्शन) बॉडी स्ट्रक्चर को शामिल किया गया है जिससे उम्मीद है कि निसान किक्स को बाजार में अपनी पकड़ बनाने में मदद मिलेगी।

क्या आपने निसान किक्स का नया ​टीवी कमर्शियल वीडियो देखा?

निसान किक्स के टीवी कमर्शियल पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

निसान अपनी नई एसयूवी किक्स को लेकर काफी संजिदा है और कंपनी का दावा है कि इस कार को लांच होने के बाद से ही काफी बुकिंग प्राप्त की जा रही है। इस एसयूवी में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी का भरपूर दावा भी किया है। इस टीवी कमर्शियल में कंपनी ने इसके सभी फीचर्स और विशेषताओं के बारे में ठीक से वर्णन भी किया है। उम्मीद है कि ये वीडियो ग्राहकों को बखूबी पसंद आयेगा और लोग निसान किक्स को अपने विश लिस्ट में शामिल करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan India launched the new Kicks SUV at a starting price of Rs 9.55 lakh, and the figures go all the way up to Rs 14.65 lakh for the top-end model; both prices being ex-showroom (Delhi). Now, a new ad or TVC (Television Commercial) of the Nissan Kicks has been released. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X