एक दिसंबर तक 'मुफ्त' में फास्टैग देगी सरकार, एनएचएआई ने जारी किए निर्देश

केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 1 दिसंबर तक सभी राजमार्गों के टोल बूथ पर मुफ्त में फास्टैग दिए जाएंगे। एनएचआई ने कहा है कि फास्टैग को 'माई फास्टैग एप्प' के वॉलेट से जोड़ने पर 150 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

एक दिसंबर तक 'मुफ्त' में फास्टैग देगी सरकार, एनएचएआई ने जारी किए निर्देश

इस साल 1 दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) देश के राजमार्ग स्थित हर टोल प्लाजा को फास्टैग से जोड़ने जा रहा है। अब टोल प्लाजा पर भुगतान फास्टैग के द्वारा लिया जाएगा।

एक दिसंबर तक 'मुफ्त' में फास्टैग देगी सरकार, एनएचएआई ने जारी किए निर्देश

एनएचएआई ने इस स्कीम से जुड़ी बैंकों को 22 नवंबर से 1 दिसंबर तक मुफ्त में फास्टैग निर्गत करने का निर्देश दिया है। अभी देश में कुल 335-336 टोल प्लाजा हैं जिनमे इलेक्ट्रॉनिक या कैशलेस टोल कलेक्शन की सुविधा है।

एक दिसंबर तक 'मुफ्त' में फास्टैग देगी सरकार, एनएचएआई ने जारी किए निर्देश

फास्टैग एक डिजिटल स्टीकर है जिसे गाड़ियों के शीशे पर चिपकाया जाएगा। फास्टैग रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी।

एक दिसंबर तक 'मुफ्त' में फास्टैग देगी सरकार, एनएचएआई ने जारी किए निर्देश

यह व्यस्था कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने और टोलप्लाजा में लगने वाली गाड़ियों की भीड़ को खत्म करने के उद्देश्य से की गई है। जब गाड़िया टोल प्लाजा से गुजरेंगी तब फास्टैग से जुड़े बैंक या प्रीपेड अकाउंट से अपने आप ही टोल टैक्स का भुगतान हो जाएगा।

एक दिसंबर तक 'मुफ्त' में फास्टैग देगी सरकार, एनएचएआई ने जारी किए निर्देश

दश में कुल 28,000 केंद्रों में फास्टैग बिक रहे हैं। इन्हे बैंकों, आरटीओ अथवा आधिकारिक केंद्रों पर भी बेचा जा रहा है। आप इ-कॉमर्स साइट जैसे अमेज़न और पेटीएम पर भी फास्टैग खरीद सकते हैं।

एक दिसंबर तक 'मुफ्त' में फास्टैग देगी सरकार, एनएचएआई ने जारी किए निर्देश

टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल में छूट दी जाएगी। यह राशि उनके फास्टैग खाते में कैशबैक के रूप में आ जाएगी। फास्टैग खाते में 100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का रिचार्ज किया जा सकता है।

एक दिसंबर तक 'मुफ्त' में फास्टैग देगी सरकार, एनएचएआई ने जारी किए निर्देश

यदि एक दिसंबर के बाद फास्टैग नहीं लगवाया तो आपको निर्धारित टोल का दोगुना रकम भरना पड़ेगा। अगर आपके पास दो गाड़िया हैं, तो दोनों गाड़ियों के लिए अलग फास्टैग लेना पड़ेगा। एक फास्टैग की वैलिडिटी 5 साल तक रहेगी।

एक दिसंबर तक 'मुफ्त' में फास्टैग देगी सरकार, एनएचएआई ने जारी किए निर्देश

ड्राइवस्पार्क के विचार

कैशलेस टोल कलेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एनएचआई फास्टैग की व्यस्था लागू करने जा रही है। इस स्कीम में गाड़ियों को टोल देने के लिए रुकना नहीं पड़ेगा जिससे टोल प्लाजा में लगने वाली गाड़ियों की भीड़ से निजात मिलेगी।

एक दिसंबर तक 'मुफ्त' में फास्टैग देगी सरकार, एनएचएआई ने जारी किए निर्देश

फास्टैग का प्रयोग सुरक्षा और वाहन की ट्रैकिंग की दृस्टि से भी किया जाएगा। इसमें सरकार के पास टोल प्लाजा से जुजारने वाली हर गाड़ी का रिकॉर्ड होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
NHAI giving Fastag free of cost details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 25, 2019, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X