एनएचएआई ने एक साल में कलेक्ट किया 24 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वर्ष 2018-19 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कुल 24,396.19 करोड़ रुपये टोल टैक्स के रूप में वसूल किए हैं।

एनएचएआई ने एक साल में कलेक्ट किया 24 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर 2019 तक पूरे देश में कुल 570 टोल प्लाजा राष्ट्रीय राजमार्गों पर परिचालन मे हैं। साल 2018-19 में प्रतिदिन 66.84 करोड़ रुपये का टोल कलेक्शन किया गया जबकि हर महीने 2,033 करोड़ रुपये का टोल वसूला गया।

एनएचएआई ने एक साल में कलेक्ट किया 24 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर

नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में टोल ऑपरेट ट्रांसफर से 9,681.50 करोड़ रुपये भी जुटाए गए हैं, वहीं तमिलनाडु में एनएचएआई ने कुल 2549.12 करोड़ रुपये का टोल टैक्स कलेक्ट किया है।

एनएचएआई ने एक साल में कलेक्ट किया 24 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर

इसके साथ मंत्री ने ये भी कहा कि देश के कई टोल प्लाजा 'यूजर फी' के तहत चल रहे हैं। इन राजमार्गों को बनाने का लागत वसूल होने पर टोल टैक्स में 40 प्रतिशत की कटौती कर दी जाएगी।

एनएचएआई ने एक साल में कलेक्ट किया 24 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर

केंद्र सरकार 15 दिसंबर से देश के सभी राजमार्गों पर फास्टैग द्वार टोल टैक्स कलेक्शन को अनिवार्य करने जा रही है। अब सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहन में फास्टैग लगाना अनिवार्य होगा।

एनएचएआई ने एक साल में कलेक्ट किया 24 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर

फास्टैग एक डिजिटल स्टीकर है जिसे गाड़ियों के शीशे पर लगाया जाता है। यह रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है।

एनएचएआई ने एक साल में कलेक्ट किया 24 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर

जब गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजरेंगी तब फास्टैग से जुड़े बैंक या प्रीपेड अकाउंट से अपने आप ही टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है।

एनएचएआई ने एक साल में कलेक्ट किया 24 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर

यह व्यस्था कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने और टोलप्लाजा में लगने वाली गाड़ियों की भीड़ को खत्म करने के उद्देश्य से की गई है।

एनएचएआई ने एक साल में कलेक्ट किया 24 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर

ड्राइवस्पार्क के विचार

फास्टैग की व्यवस्था से न केवल टोल भुगतान करने में आसानी होगी बल्कि इससे प्रदूषण से बचने में भी मदद मिलेगी। इस स्कीम में गाड़ियों को टोल देने के लिए रुकना नहीं पड़ेगा जिससे टोल प्लाजा में लगने वाली गाड़ियों की भीड़ से भी निजात मिलेगी।

एनएचएआई ने एक साल में कलेक्ट किया 24 हजार करोड़ से ज्यादा का टोल टैक्स, पढ़ें पूरी खबर

फास्टैग का प्रयोग सुरक्षा और वाहन की ट्रैकिंग की दृस्टि से भी किया जा रहा है। इसमें सरकार के पास टोल प्लाजा से गुजरने वाली हर गाड़ी का रिकॉर्ड होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
NHAI collected over 240000 crore toll tax on national highways. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 7, 2019, 9:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X