नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5.82 लाख रुपयें से शुरू

फॉक्सवैगन इंडिया ने नई पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई पोलो फेसलिफ्ट को 5.82 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तथा वेंटो फेसलिफ्ट को 8.76 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट लॉन्च प्राइस 5.82 लाख रुपयें अपडेट जानकारी

नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट मॉडल को अब 'जीटी-लाइन' में उपलब्ध कराया गया है, जो कि इन्हें पहले से ही स्पोर्टी व आकर्षक बनाती है। दोनों ही कार को नए रंग विकल्प 'सनसेट रेड' में उपलब्ध कराया गया है।

Model Petrol Diesel
Polo Rs 5.82 Lakh - 7.76 Lakh Rs 7.34 Lakh- 9.31 Lakh
Polo GT/GT Line Rs 9.76 Lakh Rs 9.88 Lakh
Vento Rs 8.76 Lakh - 13.17 Lakh Rs 9.56 Lakh - 14.49 Lakh
Vento GT Line Rs 13.17 Lakh Rs 14.49 Lakh
नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट लॉन्च प्राइस 5.82 लाख रुपयें अपडेट जानकारी

नई पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट की एक्सटीरियर को अपडेट किया गया है। इसमें स्पोर्टी साइड स्कर्ट, स्मोक्ड एलईडी हेडलैंप, जीटीआई से प्रेरित हनीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल, फ्रंट व रियर बंपर को बेहतर स्टाइल, स्मार्ट लुकिंग एलईडी टेल लाइट तथा नए डिफ्यूजर शामिल है।

नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट लॉन्च प्राइस 5.82 लाख रुपयें अपडेट जानकारी

इसके साथ ही नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट में रूफ, ORVM तथा रूफ पर लगे स्पॉइलर पर ब्लैक रंग के एलिमेंट का प्रयोग किया गया है। जो कि इसे बाहर से और भी आकर्षक बनाती है।

नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट लॉन्च प्राइस 5.82 लाख रुपयें अपडेट जानकारी

इंटीरियर की बात करें तो इनके हाईलाइन व जीटी-लाइन वैरिएंट में 'फॉक्सवैगन कनेक्ट' तकनीक दिया गया है। कंपनी ने सभी डीजल मॉडलों पर में 5 साल की वारंटी देने की घोषणा भी की है।

नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट लॉन्च प्राइस 5.82 लाख रुपयें अपडेट जानकारी

फॉक्सवैगन ने इसके अलावा पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट में कोई और बदलाव नहीं किये है। दोनों मॉडल अभी भी ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन तथा हाईलाइन प्लस वैरिएंट में ही उपलब्ध कराये जाएंगे।

नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट लॉन्च प्राइस 5.82 लाख रुपयें अपडेट जानकारी

दोनों ही कारों में इंजन विकल्प को भी समान रखा गया है। नई पोलो में 1.0 लीटर एमपीआई पेट्रोल, 1.2 लीटर टीएसआई पेट्रोल व 1.5 लीटर टीडीआई डीजल इंजन लगाया गया है।

नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट लॉन्च प्राइस 5.82 लाख रुपयें अपडेट जानकारी

वहीं नई वेंटो फेसलिफ्ट 1.2 लीटर टीएसआई पेट्रोल व 1.5 लीटर टीडीआई डीजल व 1.6 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध कराये गए है। कंपनी ने इसके सभी इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल व 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है, यह इंजन व वैरिएंट पर निर्भर करता है।

नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट लॉन्च प्राइस 5.82 लाख रुपयें अपडेट जानकारी

फॉक्सवैगन ने अपने वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इसी के चलते फेसलिफ्ट वर्जन, अधिक वारंटी उपलब्ध करा रही है। आगामी त्योहारी सीजन में ग्राहकों को नए विकल्प देने के लिए कंपनी ने फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है।

नई फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट लॉन्च प्राइस 5.82 लाख रुपयें अपडेट जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

फॉक्सवैगन पोलो व वेंटो फेसलिफ्ट को पिछले कई समय से टेस्ट किया जा रहा है, अब अंततः इसे लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे पहले से बहुत आकर्षक बनाया है। उम्मीद है कि इससे इन कारों की बिक्री में वृद्धि होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Volkswagen Polo & Vento Facelift Launched In India: Prices Start At Rs 5.82 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X