टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने 2017 में नेक्सन को पेश किया था। इसके पेश किए जाने के बाद से ही यह चर्चा का विषय बना हुआ था। टाटा की यह एसयूवी फोर्ड इको स्पोर्ट को पीछे छोड़ अपनी सेगमेंट की दूसरी सबसे अधिक ब्रिकी करने वाली कार बन गई है। टाटा अब इसके फेसलिफ्ट वर्जन को उतारने की तैयारी में है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नेक्सन ने इस साल के शुरूआती हिस्से तक लगभग 4,500 यूनिट की बिक्री के औसत को जारी रखा है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी 300 और हुंडई वेन्यू के बाजार में आने से भी टाटा नेक्सन की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

इसने सेगमेंट में हुंडई वेन्यू जुलाई 2019 में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली एसयूवी थी। वहीं मारुति विटारा ब्रेजा जो की बिक्री में भी सुधार आया है, जो पिछले तीन साल से इस सेगमेंट का नेतृत्व कर रही है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नेक्सन ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा के जवाब में फीचर को शामिल किया है। वहीं वेन्यू और एक्सयूवी 300 में खोई स्थिति को वापस पाने में पर्याप्त नहीं थे। इसके परिणामस्वरूप टाटा नेक्सन के लिए कंपनी कई नए बदलाव करने जा रही है। हाल ही में सामने आई तस्वीरों से यह स्पष्ट होता है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

कंपनी टाटा नेक्सन ने इंपैक्ट डिजाइन 2.0 का इस्तेमाल किया गया है। यह इससे पहले टाटा की हैरियर में भी शुरू हुआ था। वहीं तस्वीरों में कार के बीच में टाटा का बैज लगा हुआ है, जो आकर्षक दिखता है। वहीं इसमें ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हैडलैंप को भी शामिल किया गया है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

टाटा नेक्सन की अन्य फीचर्स की बात करे तो रेस्टलेड हेडलैंप क्लस्टर के साथ एलईडी डे टाइन रनिंग लाइट्स मौजूद है। कंपनी ने इसका लुक पूरी तरह से स्पोर्टियर दिया है। टाटा नेक्सन में आगे की ओर अपडेटेड सफेद ग्रिल लगा है, जो कई रंगों में उपलब्ध होगा।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

वहीं कंपनी नेक्सन फेसलिफ्ट को सनरूफ और रेन सेंसर के साथ उतारेगी। इसके इंटीरियर में बड़े टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी बदलाव किया गया है। साथ ही नई स्टीयरिंग व्हील प्रीमियम दिखती है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई नेक्सन ईवी के डिजाइन में भी कंपनी बदलाव करने जा रही है। इसके ऊपरी ग्रिल में चार्जिंग सॉकेट को समायोजित करने के लिए प्लासटिक कैप का इस्तेमाल किया गया है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 1.2 लीटर ट्रर्बों रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5 लीटर रेवोट्रॉक डीजल इंजन बीएस 6 कंप्लायंस के साथ उतार सकती है। टाटा मोटर्स की योजना अगले 18 महीनों में चार विद्युतकृत वाहनों को लॉन्च करने की है। इसमें टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन को भी कंपनी ने शामिल किया है।

Image Source: GaadiWaadi.Com

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon Facelift Spotted For The First Time. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 12, 2019, 13:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X