टाटा के इलेक्ट्रिक कारों में होगा जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल, जानिये इसमें क्या है खास

टाटा अपने इलेक्ट्रिक कारों के लिए जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी को लेकर आ रही है। टाटा इस टेक्नोलाॅजी का प्रयोग अपने आने वाले सभी इलेक्ट्रिक कारों में करेगी।

टाटा के इलेक्ट्रिक कारों में होगा जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल, जानिये इसमें क्या है खास

टाटा मोटर्स ने यह भी पुष्टि की है कि साल 2020 के अंत तक भारतीय कार बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगे। टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार में जिपट्राॅन तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।

टाटा के इलेक्ट्रिक कारों में होगा जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल, जानिये इसमें क्या है खास

जिपट्रॉन एक इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन टेक्नोलाॅजी है जो टाटा मोटर्स की आने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारों को एक कुशल हाई-वोल्टेज सिस्टम, लंबी बैटरी रेंज, फास्ट-चार्जिंग क्षमता और मजेदार ड्राइविंग प्रदान करेगी। कार में 8 साल की वारंटी के साथ आईपी 67 मानक बैटरी दी जाएगी।

टाटा के इलेक्ट्रिक कारों में होगा जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल, जानिये इसमें क्या है खास

जिपट्रॉन टेक्नोलाॅजी के तहत कार में एक कुशल एसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा, जो हर स्थिति में बेहतर प्रदर्शन देगा, जबकि कार मे लगने वाली बैटरी डस्ट और वाटरप्रुफ होगी। इतना ही नहीं, कार में दिए जाने वाले ब्रेक्स चलते समय बैटरी को चार्ज भी करेंगे।

टाटा के इलेक्ट्रिक कारों में होगा जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल, जानिये इसमें क्या है खास

इस टेक्नोलाॅजी पर जागरुकता लाने के लिए टाटा ने जिपट्रॉन फ्रीडम 2.0 कैंमपेन की भी शुरुआत कर दी है। टाटा का मानाना है कि यह टेक्नोलाॅजी इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में ज्यादा दूरी तय कर सकेंगे।

टाटा के इलेक्ट्रिक कारों में होगा जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल, जानिये इसमें क्या है खास

फिलहाल टाटा अभी टिगॅार के इलेक्ट्रिक माॅडल को बाजार में लेकर आई है। हालांकि टिगॅार इलेक्ट्रिक अभी सिर्फ व्यावसायिक और सरकारी उपयोग के लिए ही उपलब्ध है।

टाटा के इलेक्ट्रिक कारों में होगा जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल, जानिये इसमें क्या है खास

कंपनी अपने नेक्सन कॉम्पैक्ट-एसयूवी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम कर रही है। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की बिक्री अगले साल शुरु हो सकती है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, एमजी ईजेडएस और महिंद्रा ई-एक्सयूवी300 भारतीय ई-वाहन बाजार में जल्द ही दस्तक दे सकती हैं।

टाटा के इलेक्ट्रिक कारों में होगा जिपट्राॅन टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल, जानिये इसमें क्या है खास

ड्राइवस्पार्क के विचार

टाटा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी नेक्साॅन इलेक्ट्रिक का परीक्षण कर रही है, और जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किए गए अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors To Launch New Electric Car In India Next Year: Will Debut New 'Ziptron' EV Technology. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X