रेनॉल्ट क्विड 2019 वैरिएंट: सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत व माइलेज की जानकारी

रेनॉल्ट ने क्विड हैचबैक के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई रेनॉल्ट क्विड 2019 को कुल आठ वैरिएंट में उतारा है, इसकी कीमत 2.83 - 4.84 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

रेनॉल्ट क्विड 2019: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

नई रेनॉल्ट क्विड 2019 को दो इंजन विकल्प के साथ लाया गया है तथा चार वैरिएंट इसके 0.8 लीटर इंजन में तथा दो वैरिएंट 1.0 लीटर मैन्युअल मॉडल में व दो वैरिएंट 1.0 लीटर ऑटोमेटिक मॉडल में दिए गए है। आइए जानते है इसके सभी वैरिएंट के फीचर्स व कीमत के बारें में:

Variant Prices
STD 0.8L Rs 2.83 Lakh
RXE 0.8L Rs 3.53 Lakh
RXL 0.8L Rs 3.83 Lakh
RXT 0.8L Rs 4.13 Lakh
RXT 1.0L Rs 4.33 Lakh
RXT 1.0L EASY-R Rs 4.63 Lakh
CLIMBER MT Rs 4.54 Lakh
CLIMBER EASY-R Rs 4.84 Lakh
रेनॉल्ट क्विड 2019: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

नई रेनॉल्ट क्विड स्टैंडर्ड 0.8 - कीमत 2.83 लाख रुपयें

• एलईडी डीआरएल

• 13 इंच स्टील के पहिये

• टेल लाइट एलईडी इन्सर्ट के साथ

• डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टैकोमीटर के साथ

• गियर शिफ्ट इंडिकेटर

• ईबीडी के साथ एयरबैग

• एयरबैग सिर्फ ड्राइवर की तरह

• स्पीड वार्निंग सिस्टम

• रियर पार्किंग सेंसर

• ड्राइवर व पैंसेजर सीट बेल्ट रिमाइंडर

• इंजन इम्मोबिलाइजर

• बॉडी के रंग के ही बंपर

• हीटर

रेनॉल्ट क्विड 2019: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

नई रेनॉल्ट क्विड आरएक्सई 0.8 - कीमत 3.53 लाख रुपयें

स्टैंडर्ड वैरिएंट के फीचर्स के अतिरिक्त यह जोड़े गए है

• मैन्युअल एसी

• पीछे की सीट को फोल्ड करने की सुविधा

• कार के साइड हिस्से पर डेकल्स

• दो स्पीकर (सामने)

रेनॉल्ट क्विड 2019: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

नई रेनॉल्ट क्विड आरएक्सएल 0.8 - कीमत 3.83 लाख रुपयें

आरएक्सई वैरिएंट के फीचर्स के अतिरिक्त यह जोड़े गए है

• पॉवर स्टीयरिंग

• सामने पॉवर विंडो

• 12 वॉल्ट का सॉकेट (सामने)

• रिमोट सेंट्रल लॉकिंग

• सिंगल-डिन (DIN) ऑडियो सिस्टम यूएसबी, ऑक्स व ब्लूटूथ की सुविधा के साथ

• पहियों के लिए कवर

रेनॉल्ट क्विड 2019: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

नई रेनॉल्ट क्विड आरएक्सटी 0.8 व 1.0 - कीमत 4.13 - 4.63 लाख रुपयें

आरएक्सटी वैरिएंट के फीचर्स के अतिरिक्त यह जोड़े गए है

• रियर पार्किंग कैमरा

• सामने पैसेंजर के लिए एयरबैग (वैकल्पिक)

• 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो व वॉइस रिकॉग्निशन सुविधा के साथ

• यूएसबी फास्ट चार्जर

• 12 वॉल्ट का सॉकेट (पीछे)

• पीछे पॉवर विंडो (वैकल्पिक)

• क्रीप फंक्शन (सिर्फ ऑटोमेटिक में)

• ग्रिल पर क्रोम

• सामने फॉग लाइट

• बी-पिलर पर काला रंग (सिर्फ 1.0 लीटर में)

रेनॉल्ट क्विड 2019: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

नई रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर 1.0 - कीमत 4.54 - 4.84 लाख रुपयें

यह इसका टॉप वैरिएंट है, इसमें सभी फीचर्स व उपकरण दिए गए है।

• रूफ रेल

• फॉक्स स्किड प्लेट (आगे व पीछे)

• कार में अंदर व बाहर ऑरेंज रंग का प्रयोग

• पिछली सीट में आर्मरेस्ट

रेनॉल्ट क्विड 2019: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

फीचर्स व उपकरण के लिहाज से नई रेनॉल्ट क्विड की कीमत बहुत ही प्रतिस्पर्धी रखी गयी है लेकिन इंजन को बीएस-6 मानक में अपडेट किये जाने के बाद इसकी कीमत में भी वृद्धि की जा सकती है।

रेनॉल्ट क्विड 2019: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

नई रेनॉल्ट क्विड को बीएस-6 इंजन के साथ अगले साल लॉन्च किया जाना है। वर्तमान में बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसको अपडेट करके लाया है, यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है।

रेनॉल्ट क्विड 2019: फीचर्स माइलेज कीमत जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई रेनॉल्ट क्विड को पहले से आकर्षक व सुविधाजनक बना दिया गया है। इससे रेनॉल्ट क्विड की बिक्री में बढ़त दर्ज की जा सकती है, यह भारतीय बाजार में मारुति एस-प्रेसो को कड़ी टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Renault Kwid 2019 price, variants explained. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X