रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट की तस्वीरें आयी सामने, जानिये क्या है नया

रेनॉल्ट जल्द ही क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर रहा है। रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट को हाल ही में पहली बार टेस्टिंग करते देखा गया है, जिसमें इससे जुड़ी कई जानकारियां सामने आयी है।

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट फीचर्स डिजाइन लॉन्च जानकारी फोटो

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट की तस्वीरों में इसे पूरी तरह से ढका गया है लेकिन तस्वीरों से इसके डिजाइन का साफ पता चलता है। कंपनी इसे बेहतर स्टाइल, एसयूवी जैसा डिजाइन व अपडेटेड फीचर्स के साथ ला रही है।

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट फीचर्स डिजाइन लॉन्च जानकारी फोटो

कंपनी के लिए क्विड बहुत ही महत्वपूर्ण मॉडल है तथा बाजार में ऑल्टो को कड़ी टक्कर देता है। हाल ही में ऑल्टो को बीएस-6 इंजन व सामान्य अपडेट के साथ उतारा गया है इस वजह से रेनॉल्ट भी क्विड क्लाइंबर का फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है।

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट फीचर्स डिजाइन लॉन्च जानकारी फोटो

क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट के सामने हिस्से को के-जेडई इलेक्ट्रिक कार से प्रेरित है, हाल ही में रेनॉल्ट ने इस कार को चीन में लॉन्च किया है। इसके सामें हिस्से में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन दिया गया है तथा इसके ऊपर एलईडी डीआरएल को रखा गया है।

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट फीचर्स डिजाइन लॉन्च जानकारी फोटो

कंपनी ने इसके हेडलैंप में हैलोजन लैंप का प्रयोग किया है। क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट में नया बंपर लगाया गया है तथा ग्रिल को पहले से चौड़ा रखा गया है। पिछले हिस्से में टेल लैंप को नया डिजाइन दिया गया है व सी आकार के एलईडी इन्सर्ट लगाए गए है।

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट फीचर्स डिजाइन लॉन्च जानकारी फोटो

इसके इंटीरियर में भी बड़े बदलाव किये गए है। डैशबोर्ड के बीच में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है तथा स्पीडोमीटर को डिजिटल रूप में लाया गया है, यह दोनों चीजें ट्राइबर एमपीवी से लिया गया है।

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट फीचर्स डिजाइन लॉन्च जानकारी फोटो

इसके डैशबोर्ड व सीट पर प्रीमियम मटेरियल का प्रयोग किया गया है। डोर पैनल, सीट व सेंटर कंसोल में ओरेंज एक्सेंट का प्रयोग किया गया है। इसमें बीएस-6 अनुसरित 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा जो 67 बीएचपी का पॉवर व 91 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट फीचर्स डिजाइन लॉन्च जानकारी फोटो

वर्तमान में रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर के मैन्युअल वैरिएंट की कीमत 4.55 लाख रुपयें तथा एएमटी वैरिएंट की कीमत 4.85 लाख रुपयें है। नई इंजन व नए उपकरणों की वजह से कंपनी इसकी कीमत में वृद्धि कर सकती है।

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट फीचर्स डिजाइन लॉन्च जानकारी फोटो

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट को भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसे 2020 ऑटो एक्सपो में सबसे पहले पेश किया जा सकता है। कंपनी जल्द ही इससे जुड़ी नई जानकारियों का खुलासा कर सकती है।

रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर फेसलिफ्ट फीचर्स डिजाइन लॉन्च जानकारी फोटो

ड्राइवस्पार्क के विचार

रेनॉल्ट भारत में जल्द ही अपनी नई कारों को लाने की तैयारी कर रहा है ताकि बिक्री में जल्द ही बढ़त की जा सके। कंपनी 2020 रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर को कई फीचर्स व उपकरण के साथ लाने वाली है लेकिन इसकी कीमत वाजिब रखना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।

Source: Gaadiwaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Renault Kwid Climber Facelift Spied. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X