नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

रेनॉल्ट इंडिया ने भारत में एसयूवी डस्टर को पिछले कुछ साल पहले ही लॉन्च किया था। रेनॉल्ट डस्टर के लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी का प्रर्दशन भारतीय बाजार में सबसे बेहतरीन रहा है। भारतीय ग्राहकों के बीच यह एसयूबी खूब पसंदी की गई है। फ्रेच कंपनी रेनॉल्ट की यह एसयूबी की बिक्री में महीने दर महीने बढ़ोत्तरी ही हुई है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

रेनॉल्ट डस्टर की बिक्री को सामान्य रखने के लिए कंपनी भी एसयूबी में कई छोटे बदलाव के साथ पेश करते रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से रेनॉल्ट डस्टर की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

रेनॉल्ट डस्टर आज के समय के हिसाब से कई मामलों में पिछड़ती नजर आ रही थी। रेनॉल्ट डस्टर को अपनी सेगमेंट के अन्य एसयूबी से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। डिजाइन से लेकर फीचर, इंटीरियर और इंजन के मामले में आउटडेटेड हो चुकी है। इस वजह से हाल के दिनों में रेनॉल्ट डस्टर की बिक्री में भी भारी गिरावट देखी गई है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

इसे देखते हुए कंपनी काफी समय से रेनॉल्ट के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही थी। इसके बारे में खबरें आ रही है कि कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पूरा कर लिया है। आइए नई रेनॉल्ट डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन में किए गए बदलाव पर नजर डालते है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

डिजाइन

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट वर्जन वर्तमान रेनॉल्ट डस्टर से ही प्रेरित है। लेकिन इसके डिजाइन में कई बदलाव किए गए है। इसकी वजह से नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट वर्जन में नयापन दिखता है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

नई रेनॉल्ट डस्टर में क्रोम सराउंड के साथ रिवाइजड ग्रिल उपलब्ध है। वहीं इसके हेडलैंप को प्रोजेक्टर लैंप और एलईडी डीआरएलएस से अपडेट किया गया है। कंपनी ने इसके बोनट पर मौजूद बल्गस और क्रीज को भी अपडेट कर दिया है, जिससे यह और आकर्षक और स्पोर्टी दिखता है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

रेनॉल्ट ने डस्टर के साइड में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि 16 इंच के अलॉय व्हील डिजाइन को अपडेट कर दिय गया है। इससे यह और आकर्षक दिखती है। वही इसके पिछले हिस्से में छोटे बदलाव के साथ टेल लाइट को अपडेट के साथ ब्लैक कैडिंग को शामिल किया गया है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

इंटीरियर

रेनॉल्ट डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन में जहां बाहर की ओर छोटे बदलाव दिखते है, वही कंपनी ने इसके इंटीरियर में कई बदलाव दिए है। इंटीरियर बदलाव पर नजर डाले तो नई रेनॉल्ट डस्टर में प्रीमियम लेआउट के साथ नया डैशबोर्ड उपलब्ध है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

वही 7 इंच का इंफोटेनमेंट कलस्टर एड्रयॉड ऑटो, एप्पल कार प्ले और नैविगेशन के साथ आता है। कंपनी ने इसके स्टीयरिंग व्हील को भी बदलकर हाल ही में पेश किए गए रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी जैसा रखा है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

इंजन स्पेसिफिकेशन

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। वर्तमान डस्टर मॉडल में मौजूद इंजन को ही नई डस्टर फेसलिफ्ट में भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1य5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन 106 बीएचपी और 142 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

वही डीजल इंजन 85 बीएचपी की पॉवर के साथ 245 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। इसका पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल एमटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

फीचर

रेनॉल्ट की नई डस्टर में कई अत्याधुनिक फीचर को शामिल किया गया है। पुराने मॉडल की तुलना में डस्टर अब कई तरह से बहतर है। इसमें 1 अप्रैल से लागू नियमों के अंतर्गत सेफ्टी फीचर का ध्यान रखा गया है।

इसके तहत डुअल एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, आएसओएफआईएक्स चील्ड सीट माउंट और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम उपलब्ध है।

नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट में किए गए है ये अपडेट, पढ़ें यहां

कीमत

कंपनी नए रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट को चार वैरिएंट में उतारेगी, इनमें आरएक्सई, आरएक्सएस, आरएक्सजेड और एक्सएस(ओ) शामिल है। हालांकि कंपनी इनकी कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने जा रही है। नई रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपयें से 12.50 लाख रुपयें एक्स शोरूम होगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
New Renault Duster Facelift Vs Old Duster. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X