निसान किक्स का नया बेस एक्सई वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 9.89 लाख रुपयें

निसान ने किक्स एसयूवी को भारत में कई फीचर व उपकरण के साथ लाया था लेकिन यह कुछ खास कमाल नही कर सकी है। कंपनी ने इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए अब एक नया कदम उठाया है।

निसान किक्स एक्सई बेस डीजल वैरिएंट लॉन्च प्राइस 9.89 लाख रुपयें

निसान ने किक्स एसयूवी के डीजल मॉडल के लिए नया बेस वैरिएंट लॉन्च कर दिया है, इसे एक्सई वैरिएंट नाम दिया गया है। निसान किक्स एक्सई डीजल वैरिएंट की कीमत 9.89 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

निसान किक्स एक्सई बेस डीजल वैरिएंट लॉन्च प्राइस 9.89 लाख रुपयें

यह वैरिएंट निसान किक्स डीजल का बेस वैरिएंट हो गया है। इस एसयूवी के डीजल मॉडल में अब कुल चार ट्रिम एक्सई, एक्सएल, एक्सवी तथा एक्सवी प्रीमियम हो गए है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 13.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है।

निसान किक्स एक्सई बेस डीजल वैरिएंट लॉन्च प्राइस 9.89 लाख रुपयें

निसान किक्स एक्सई वैरिएंट में कंपनी ने 50 से अधिक फीचर्स दिए है जिसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 2 DIN ऑडियो सिस्टम 4 स्पीडकर के साथ, कूल्ड ग्लव बॉक्स, शार्क फिन एंटीना शामिल है।

निसान किक्स एक्सई बेस डीजल वैरिएंट लॉन्च प्राइस 9.89 लाख रुपयें

निसान ने सुरक्षा के लिहाज से ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल डोर लॉक जैसे फीचर्स एक्सई सहित सभी वैरिएंट में दिए है।

निसान किक्स एक्सई बेस डीजल वैरिएंट लॉन्च प्राइस 9.89 लाख रुपयें

कंपनी ने निसान किक्स एक्सई वैरिएंट में निसान कनेक्ट तकनीक भी दी है जिसमें माध्यम से 50 से अधिक फीचर्स संचालित किये जा सकते है। नए बेस वैरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसके एक्सवी प्रीमियम+ वैरिएंट को हटा दिया है।

निसान किक्स एक्सई बेस डीजल वैरिएंट लॉन्च प्राइस 9.89 लाख रुपयें

नई निसान किक्स एक्सई वैरिएंट में कंपनी 5 साल की वारंटी तथा 24x7 रोडसाइड अस्सिस्टेंस भी दे रही है ताकि ग्राहकों को इस कार के साथ किसी भी प्रकार की चिंता ना करनी पड़े।

निसान किक्स एक्सई बेस डीजल वैरिएंट लॉन्च प्राइस 9.89 लाख रुपयें

निसान किक्स के कनेक्टिविटी फीचर के तहत ग्राहक जियो फेंसिंग, स्पीड अलर्ट, कर्फ्यू अलर्ट, लोकेट माई कार, शेयर माई कार लोकेशन जैसे फीचर्स का लाभ ले सकते है। साथ ही इसमें की-लेस एंट्री व पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिए गए है।

निसान किक्स एक्सई बेस डीजल वैरिएंट लॉन्च प्राइस 9.89 लाख रुपयें

कंपनी ने निसान किक्स में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 110 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 20.45 किमी/लीटर माइलेज प्रदान करता है।

निसान किक्स एक्सई बेस डीजल वैरिएंट लॉन्च प्राइस 9.89 लाख रुपयें

इसके अलावा कंपनी किक्स एसयूवी के पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन का प्रयोग करती है, यह इंजन 106 बीएचपी का पॉवर प्रदान करती है। यह इंजन 14.23 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

निसान किक्स एक्सई बेस डीजल वैरिएंट लॉन्च प्राइस 9.89 लाख रुपयें

ड्राइवस्पार्क के विचार

निसान किक्स कई फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया था लेकिन इसकी कीमत कम बिक्री की एक बड़ी वजह थी। कंपनी ने अब निसान किक्स एक्सई बेस वैरिएंट को 9.89 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। उम्मीद है कि इसकी बिक्री में बढ़त होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan Kicks New Base ‘XE’ Variant Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 7, 2019, 19:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X