नई मारुति वैगनआर का भावुक टीवी ऐड — टैग लाइन दिल से स्ट्रॉन्ग

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी हैचबैक कार वैगनआर का नया वर्नज लॉन्च किया है। नई मारुति वैगनआर 2019 हैचबैक तीन वेरिएंट में आएगा जिसमें LXi, VXi और ZXi शामिल है। इसके बेस वेरिएंट LXi की कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू होती है जो कि टॉप वेरिएंट ZXI AMT के लिए 5.69 लाख रुपए तक जाती है। ये दोनों कीमतें दिल्ली, एक्स-शोरूम की हैं। इसकी बुकिंग पहले ही खोल दी गई थी और 11,000 रुपए के एडवांस पेमेंट पर इसे देश के किसी भी मारुति डीलरशिप या ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।

नई मारुति वैगनआर का भावुक टीवी ऐड — टैग लाइन दिल से स्ट्रॉन्ग

मारुति सुजुकी पहले भी वैगनआर के कई टीवी एड जारी कर चुका है। अब कंपनी ने एक और टीवीसी रीलीज किया है जिसकी टैग लाइन है #DilSeStrong अर्थात दिल से मजबूत। इस नए टीवीसी का थीम काफी सकारात्मक है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक परिवार नए शहर में शिफ्ट होता है तो उनका बच्चा अपने पुराने दोस्तों को काफी मिस करता है। इस बीच वैगनआर की जर्नी दिखाई गई है और बच्चा जब नए शहर पहुचंता है तो उसके नए दोस्त बनते हैं। नीचे आप वैगनआर का नया टीवीसी देख सकते हैं और कार के बारे में अधिक जानने के लिए पुरा लेख पढ़ें।

नई मारुति वैगनआर का भावुक टीवी ऐड — टैग लाइन दिल से स्ट्रॉन्ग

नई वैगनआर दो इंजन के विकल्प के साथ आएगा जिसमें एक तो पुराना वाला ही 1.0-लीटर पेट्रोल (जो कि मौजूदा मॉडल में लगा है) का होगा और दुसरा 1.2-लीटर पेट्रोल (जो कि इग्निस और स्विफ्ट में लगा है)। ये हैचबैक तीन वेरिएंट में आएगा जिसमें LXi, VXi और ZXi शामिल है। VXi और ZXi में दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा और इनमें AMT का भी विकल्प मिलेगा जबकि बेस वेरिएंट LXi में सिर्फ मौजूदा 1.0-लीटर यूनिट ही मिलेगा और इसमें AMT का विकल्प भी नहीं होगा।

नई मारुति वैगनआर का भावुक टीवी ऐड — टैग लाइन दिल से स्ट्रॉन्ग

नई मारुति वैगनआर 2019 को कंपनी के नए HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट और बलेनो को भी बनाया गया है। बात करें भारत में नई मारुति सुजकी वैगनाआर 2019 के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई सैंट्रो, रेनॉ क्विड, टाटा टियागो और डैटसन गो को टक्कर देगी।

नई मारुति वैगनआर का भावुक टीवी ऐड — टैग लाइन दिल से स्ट्रॉन्ग

नए प्लेटफॉर्म के साथ नई मारुति सुजकी वैगनाआर पुराने वैगनआर के मुकाबले 19 मिलीमीटर लंबी, 145 मिलीमीटर चौड़ी और 5 मिलीमीटर ऊंची है। इतना ही नहीं इसका व्हीलबेस भी 35 मिलीमीटर तक बढ़ गया है। बात करें नई मारुति वैगनआर 2019 के ओवरऑल डाइमेंशन की तो यह 3,655mm लंबी, 1,620mm चौड़ी और 1,675mm ऊंची होगी। वहीं उस हैचबैक का व्हीलबेस 2,435mm है और उसका टर्निंग रेडियस 4.7 मीटर का है।

नई मारुति वैगनआर का भावुक टीवी ऐड — टैग लाइन दिल से स्ट्रॉन्ग

नई वैगनआर का डिजाइन भी काफी शानदार है। इसमें कंपनी ने बेहद ही आकर्षक रैप राउंड हेडलैम्प, राइजिंग विंडो लाइन फ्लोटिंग रूफ, बड़े व्हील आर्क और आकर्षक टेल लाइट का प्रयोग किया है। इन सबके साथ ही बता दें कि मारुति ने अपने टॉल बॉय लुक को बरकरार रखा है, जैसा इसे पहली बार लॉन्च के समय देखा गया था।

नई मारुति वैगनआर का भावुक टीवी ऐड — टैग लाइन दिल से स्ट्रॉन्ग

इसके अलावा इसके इंटीरियर को भी कंपनी ने काफी बेहतर बनाया है। इंटीरियर में डुअल-टोन डैशबोर्ड लगा है और इसके साथ ही इसमें नए डिजाइन का बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर लगा। हालांकि इंटीरियर का इस बार मुख्य आकर्षण होगा इसका 7.0-इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

नई मारुति सुजकी वैगनाआर में यात्री की सुविधा का भी पुरा ख्याल रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, सीट-बेल्ट रिमाइंडर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड के तौर पर दिये जाएंगे। नई मारुति सुजकी वैगनाआर 2019 कुल छह एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें वाइट, सिल्वर, ग्रे, ऑरेंज, ब्राउन और ब्लू कलर शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Wagon R’s TVC Is The Most Positive Thing You’ll See Today. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X