जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

भारतीय बाजार में नई वैगनआर 2019 की शुरूआती कीमत 4.19 लाख रुपये (एक्सशोरुम दिल्ली) तय की गई है। नई वैगनआर की बुकिंग लांचिंग के एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो गई थी।

मारुति सुजुकी ने आज घरेलु बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार वैगनआर के नए संस्करण को पेश कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कंपनी ने बिल्कुल ही नया लुक दिया है। भारतीय बाजार में नई वैगनआर 2019 की शुरूआती कीमत 4.19 लाख रुपये (एक्सशोरुम दिल्ली) तय की गई है। नई वैगनआर की बुकिंग लांचिंग के एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो गई थी। नई मारुति वैगनआर तीन अलग अलग बेसिक ट्रीम और 7 वैरिएंट में उपलब्ध है।

जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

बेस वैरिएंट वैगनआर की कीमत 4.19 लाख रुपये है वहीं टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 5.69 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दिए गये हैं। नई वैगनआर दो अलग अलग इंजन विकल्पो के साथ बाजार में उतारी गई है। एक में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। वैनगआर में प्रयुक्त 1.0 लीटर का इंजन कार को 67 बीएचपी की पॉवर और 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसका बड़ा संस्करण वैगनआर 1.2 लीटर का इंजन कार को 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

बेहतरीन लुक और दमदार इंजन क्षमता के अलावा इस कार में कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। आज हम आपको अपने इस लेख में नई मारु​ति वैनगआर के उन्हीं मुख्य फीचर्स के बारे में बतायेंगे, जो कि इस कार को अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाती हैं।

जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

हरटेक्ट प्लेटफॉर्म:

जैसा हमने आपको पूर्व में बताया कि नई वैगनआर अपने पिछले मॉडल से बिल्कुल ही अलग है। कंपनी ने इसका निर्माण हरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर किया है। इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपने कुछ अन्य मॉडल जैसे कि, स्विफ्ट, अर्टिगा, इग्निस और बलेनो का भी निर्माण किया है। कंपनी का हरटेक्ट प्लेटफॉर्म नई तकनीकी से तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर जिन वाहनों को तैयार किया जाता है उनके मेटेल को हल्का रखा जाता है। जिससे उनका वजन तो कम हो जाता है लेकिन उनकी मजबूती में कोई भी कमी नहीं आती है। इसके अलावा वाहनों का माइलेज और स्पेश भी बढ़ जाता है। कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म मारुति बलेनो को सबसे पहली बार तैयार किया था। अब इसका प्रयोग कंपनी ने नई वैगनआर के लिए भी किया है।

जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

स्मार्टप्ले ऑडियो:

कंपनी ने नई मारुति वैगनआर में 7.0 इंच का शानदार इन्फोटेंमेंट सिस्टम प्रदान किया है। ये इन्फोटेंमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो दोनों को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टप्ले सिस्टम से आप अपना मोबाइल फोन कनेक्ट कर के पूरे सिस्टम को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। एक सामान्य हैचबैक कार के लिए ये एक बेहद ही शानदार फीचर है।

जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

AGS (ऑटो गियर शिफ्ट):

नई मारुति वैगनआर को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश कियाहै। इसके अलावा इसका टॉप एंड वैरिएंट जिसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है उसे एजीएस (ऑटो गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन के साथ भी लांच किया है। ये बजट हैचबैक कार के तौर पर ये एक बेहद ही शानदार तकनीकी है जो कि आपको ऑटोमेटिक कार ड्राइविंग का भी बखूबी अनुभव कराती है।

जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

पावर्ड ORVMs:

नई मारुति वैगनआर में कंपनी ने इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम (Outside Rear-View Mirrors) का प्रयोग किया है। इसे आपको मैनुअली करने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप अपनी कार में बैठे बैठे आसानी से साइड व्यू मिरर को अपनी इच्छानुसार घुमा सकते हैं। ज्यादातर ये फीचर लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता है। लेकिन अब ये फीचर मारुति वैगनआर में भी उपलब्ध है।

जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

स्प्लीटफोल्डिंग:

इस कार में कंपनी ने एक और बेहतरीन फीचर को शामिल किया है। इसमें कार ​के पिछले पंक्ति की सीट को आप आसानी से 60:40 के रेसियो से मोड़ सकते हैं। ये इस छोटी हैचबैक कार के भीतर स्पेश को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। यदि आप दो लोग हैं और आपके पास ज्यादा सामान है तो आप पिछली सीट को फोल्ड कर के बूट स्पेश को बढ़ा सकते हैं और अपने ज्यादा से ज्यादा सामान को एक साथ रख सकते हैं।

जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

नई मारुति वैगनआर के कुछ अन्य फीचर्स:

उपर दिए गये फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस कार में कुछ अन्य फीचर्स को भी शामिल किया है जो कि निम्नवत है:

  • माउंटेड स्टीयरिंग व्हील
  • इले​क्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम
  • एबीएस और ईबीडी
  • ड्यूअल एयरबैग
  • जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

    नई मारुति वैगनआर पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

    मारुति ने भारतीय बाजार में अपनी पहली वैगनआर को सन 1999 में पेश किया था। उस वक्त से ही इस कार को भारतीय बाजार में खासा पसंद किया जा रहा है। विशेषकर शहरी क्षेत्रों के लिए ये एक आदर्श फैमिली कार बन चुकी है। अब कंपनी ने इसके नए फेसलिफ्ट संस्करण को पेश किया है। इस कार में कंपनी ने दो इंजन विकल्प देकर ग्राहकों को और भी बेहतर चुनाव का मौका पेश किया है। ये नया संस्करण वैगनआर की तिसरी पीढ़ी है।

    जरुरी खबर: इन बेहतरीन फीचर्स ने मारुति वैगनआर को बनाया है सबसे खास

    कंपनी ने नई मारुति वैगनआर में कई बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी को शामिल किया है इसके अलावा इसके डिजाइन पर कंपनी ने खासा काम किया है। पूरी तरह से नए आकार और डिजाइन के चलते नई वैगनआर पिछले मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा बेहतर और आकर्षक हो चुकी है। इसके अलावा बाजार में इस कार के लांच होने से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार को खरीद रहे हैं। उम्मीद है कि नई वैगनआर भारतीय बाजार में सफलता के नए आयाम कायम करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Wagon R’s (2019) Top Features To Know: HEARTECT Platform, SmartPlay Audio, AGS And More. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X