मारुति सुजुकी वैगन आर 7 सीटर वर्जन जल्दी ही होगी लॉन्च, होगी पहले से बेहतरीन

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी लोकप्रिय कार वैगन आर का 7 सीटर वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस साल के शुरुआत में ही कंपनी ने नई वैगन आर लॉन्च की थी जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले बहुत बड़ी थी।

मारुति वैगन आर नया मॉडल, मारुति वैगन आर 7 सीटर वर्जन

मारुति सुजुकी वैगन आर 7 सीटर को वर्तमान मॉडल के मुकाबले लंबा व्हीलबेस दिया जा सकता है ताकि आखिरी रो की सीटों के लिए पर्याप्त जगह बन पाएं। सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस नई वाहन को अपने नेक्सा डीलरशिप के तहत बेचने वाली है।

मारुति वैगन आर नया मॉडल, मारुति वैगन आर 7 सीटर वर्जन

कहा जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में जून 2019 में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार नई वैगन आर के उतारे जाने से इसकी बिक्री में थोड़ी कमी आयी है क्योंकि यह पुराने मॉडल के मुकाबले बड़ी है व कीमत में फर्क है।

मारुति वैगन आर नया मॉडल, मारुति वैगन आर 7 सीटर वर्जन

कंपनी का मानना है कि नए वैगन आर 7 सीटर वर्जन से इसकी बिक्री में बढ़त लायी जा सकती है। यह 7 सीटर होने की वजह से एक लिमिटेड ग्राहकों की पहुँच में होगी और इसलिए कंपनी नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से ही यह वाहन बेचना चाहती है।

मारुति वैगन आर नया मॉडल, मारुति वैगन आर 7 सीटर वर्जन

वर्तमान में नेक्सा के द्वारा कोई भी 7 सीटर मॉडल नहीं बेचीं जा रही है। नए वैगन आर को लंबा रखा जाएगा तथा इसके इंटीरियर को प्रीमियम लुक दिया जाएगा। कंपनी आने वाले समय में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजार में उतार सकती है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

मारुति वैगन आर नया मॉडल, मारुति वैगन आर 7 सीटर वर्जन

मारुति वैगन आर 7 सीटर में वर्तमान मॉडल का ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन उपयोग किया जा सकता है। यह इंजन 82 बीएचपी का पॉवर व 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया जा सकता है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

मारुति वैगन आर नया मॉडल, मारुति वैगन आर 7 सीटर वर्जन

मारुति सुजुकी ने हाल ही में 1 अप्रैल 2020 से 1.5 लीटर से कम वाले डीजल कार बंद करने का निर्णय लिया है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसे डीजल इंजन विकल्प के साथ नहीं लाया जाएगा। अभी कंपनी ने इसकी कीमतों के बारें में खुलासा नहीं किया किया है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

मारुति वैगन आर नया मॉडल, मारुति वैगन आर 7 सीटर वर्जन

मारुति 7 सीटर मॉडल को एक अलग पहचान देने और वर्तमान मॉडल से अलग बनाने के लिए एक नया नाम भी दे सकती है। इस नए मॉडल का मुकाबला भारतीय बाजार में डैटसन GO+ जैसे मॉडल्स से रहने वाला है।

Source: Auto NDTV

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater launch details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X