नई मारुति वैगनआर के सभी वेरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज घरेलु बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार वैगनआर के नए संस्करण को पेश कर दिया है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज घरेलु बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार वैगनआर के नए संस्करण को पेश कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कंपनी ने बिल्कुल ही नया लुक दिया है। भारतीय बाजार में नई वैगनआर 2019 की शुरूआती कीमत 4.19 लाख रुपये (एक्स-शोरुम, दिल्ली) तय की गई है। नई वैगनआर की बुकिंग लांचिंग के एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो गई थी। इस कार को बुक करने के लिए 11,000 रुपये की टोकन मनी जमा की जा रही है। आज हम आपको अपने इस लेख में नई मारुति वैगनआर के सभी वेरिएंट्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

नई वैगनआर की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक कंपनी ने 12,000 वैगनआर कारों की बुकिंग दर्ज कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी बहुत जल्द ही वैगनआर की डिलिवरी भी शुरू कर देगी। नई मारुति वैगनआर तीन अलग अलग बेसिक ट्रीम और 7 वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें LXi 1.0L, VXi 1.0L, VXi AGS 1.0L, VXi 1.2L, VXi AGS 1.2L, ZXi 1.2L और ZXi AGS 1.2L शामिल हैं। बेस वैरिएंट वैगनआर की कीमत 4.19 लाख रुपये है वहीं टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 5.69 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दिए गये हैं।

नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

आपको बता दें कि, नई वैगनआर दो अलग अलग इंजन विकल्पो के साथ बाजार में उतारी गई है। एक में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है। वैनगआर में प्रयुक्त 1.0 लीटर का इंजन कार को 67 बीएचपी की पॉवर और 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसका बड़ा संस्करण वैगनआर 1.2 लीटर का इंजन कार को 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

बता दें कि, दोनों ही इंजन विकल्पों में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। वहीं टॉप वैरिएंट में कंपनी ने मारुति की अपनी एजीएस (Auto Gear Shift) ट्रांसमिशन का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि नई वैगनआर के दोनों ही इंजन शानदार माइलेज प्रदान करते हैं। कंपनी के अनुसार नई वैगनआर 1.0 लीटर इंजन क्षमता वाला वैरिएंट तकरीबन 22.5 किलोमीटर प्रतिलीटर और वैगनआर 1.2 लीटर इंजन क्षमता वाला वैरिएंट 21.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करते हैं।

नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

नई वैगनआर के सभी वैरिएंट कुल 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं। जिसमें मैग्ना ग्रे, सुपिरियर व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ऑटम ऑरेंज, नटमेग ब्राउन और पूलसाइड ब्लू शामिल हैं। आइये हम आपको इन सभी वैरिएंट्स के फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं।

नई मारुति वैगनआर एलएक्सआई 1.0 लीटर (कीमत 4.19 लाख रुपये)

  • ड्यूअल टोन इंटीरियर
  • ड्राइवर साइड सनवाइजर
  • लो फ्यूल वॉर्निंग
  • फ्यूल रेंज
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर
  • फ्रंट पॉवर विंडो
  • ड्राइवर एयरबैग
  • एबीएस और ईबीडी
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • हाई स्पीड एलर्ट
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • रूफ एंटिना
  • नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

    बता दें कि, एलएक्सआई 1.0 लीटर मारुति वैगनआर का बेस वैरिएंट है। इस वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है इस वैरिएंट में कंपनी ने एजीएस सिस्टम का प्रयोग नहीं किया है। यानि की इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसकी कीमत 4.19 लाख रुपये है।

    नई मारुति वैगनआर वीएक्सआई 1.0 लीटर और 1.2 लीटर (कीमत 4.69 लाख और 5.36 लाख रुपये)

    • टिल्ट स्टीयरिंग
    • 60:40 के अनुपात में स्पलिट सीट
    • अंदर की तरफ सिल्वर डोर हैंडल
    • सिल्वर फिनिश गियर शिफ्ट नॉब
    • डे नाइट आईआरवीएम
    • गियर पोजिशन इंडिकेटर
    • रियर पॉर्सल ट्रे
    • ब्लूटूथ
    • दो स्पीकर
    • यूएसबी कनेक्टिविटी
    • स्पीड सेंसटिव ऑटो डोर लॉक
    • सिक्यूरिटी अलॉर्म
    • इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम
    • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, बम्फर और ओआरवीएम
    • नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

      ये सभी फीचर्स एडिशनल है जो कि बेस स्पेक्श वैरिएंट में उपलब्ध फीचर्स के अलावा हैं। नई मारुति वैगनआर वीएक्सआई वैरिएंट दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। ये आपको 1.0 लीटर की क्षमता और 1.2 लीटर की इंजन क्षमता के साथ मिलेगी। दोनों ही वैरिएंट में आप मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक (AGS) गियबॉक्स का चुनाव कर सकते हैं। वैगनआर वीएक्सआई 1.0 लीटर के मैनुअल वैरिएंट की कीमत 4.69 लाख रुपये है वहीं ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 5.16 लाख रुपये है।

      नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

      इसके अलावा वैगनआर वीएक्सआई 1.2 लीटर के मैनुअल वैरिएंट की कीमत 4.89 लाख रुपये है और ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 5.36 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दिए गए हैं।

      नई मारुति वैगनआर जेडएक्सआई 1.2 लीटर (कीमत 5.22 लाख रुपये से लेकर 5.69 लाख रुपये तक)

      • 60:40 के अनुपात में स्पलिट सीट
      • सिल्वर फिनिश गियर शिफ्ट नॉब
      • शिफ्ट नॉब
      • टेकोमीटर
      • रियर डिफॉगर
      • फ्रंट को ड्राइवर सीट अंडरट्रे
      • 7.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम
      • माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, ऑडियो और वॉयस कंट्रोल
      • ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग
      • फ्रंट फॉग लैम्प
      • टर्न सिग्नल के साथ ओआरवीएम
      • इलेक्ट्रिकल ओआरवीएम
      • बी पिलर ब्लैक आउट टेप
      • रियर वाइपर और वॉशर
      • नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

        ये मारुति वैगनआर का टॉप वैरिएंट है और ये केवल एक ही इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके मैनुअल वर्जन की कीमत 5.22 लाख रुपये है और ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 5.69 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार दिए गए हैं।

        नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

        नई मारुति वैगनआर के वेरिएंट्स के अनुसार कीमतें:

        Variants

        Price

        LXI 1.0 Litre

        Rs 4,19,000

        VXI 1.0 Litre

        Rs 4,69,000

        VXI 1.2 Litre

        Rs 4,89,000

        VXI AMT 1.0 Litre

        Rs 5,16,000

        ZXI 1.2 Litre

        Rs 5,22,000

        VXI AMT 1.2 Litre

        Rs 5,36,000

        ZXI AMT 1.2 Litre

        Rs 5,69,000

        नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

        नई मारुति वैगनआर पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

        मारुति ने भारतीय बाजार में अपनी पहली वैगनआर को सन 1999 में पेश किया था। उस वक्त से ही इस कार को भारतीय बाजार में खासा पसंद किया जा रहा है। विशेषकर शहरी क्षेत्रों के लिए ये एक आदर्श फैमिली कार बन चुकी है। अब कंपनी ने इसके नए फेसलिफ्ट संस्करण को पेश किया है। इस कार में कंपनी ने दो इंजन विकल्प देकर ग्राहकों को और भी बेहतर चुनाव का मौका पेश किया है। ये नया संस्करण वैगनआर की तिसरी पीढ़ी है।

        नई मारुति वैगनआर के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी: कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

        कंपनी ने नई मारुति वैगनआर में कई बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी को शामिल किया है इसके अलावा इसके डिजाइन पर कंपनी ने खासा काम किया है। पूरी तरह से नए आकार और डिजाइन के चलते नई वैगनआर पिछले मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा बेहतर और आकर्षक हो चुकी है। इसके अलावा बाजार में इस कार के लांच होने से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार को खरीद रहे हैं। उम्मीद है कि नई वैगनआर भारतीय बाजार में सफलता के नए आयाम कायम करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Wagon R 2019 Variants In Detail — Which Is The Best Model To Buy? Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X