नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च — कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च: मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार वैगनआर का नया 2019 वर्जन लॉन्च कर दिया है।

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च: मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार वैगनआर का नया 2019 वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस नई मारुति वैगनआर 2019 को 4.19 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत के साथ उतारा गया है। इसकी बुकिंग पहले ही खोल दी गई थी और 11,000 रुपए के एडवांस पेमेंट पर इसे देश के किसी भी मारुति डीलरशिप या ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च — कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू

नई मारुति वैगनआर 2019 हैचबैक तीन वेरिएंट में आएगा जिसमें LXi, VXi और ZXi शामिल है। इसके बेस वेरिएंट LXi की कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू होती है जो कि टॉप वेरिएंट ZXI AMT के लिए 5.69 लाख रुपए तक जाती है। ये दोनों कीमतें दिल्ली, एक्स-शोरूम की हैं। नीचे इसके सभी वेरिएंट की कीमतें दी गई हैं।

नई मारुति वैगनआर 2019 कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Variants

Price

LXI 1.0 Litre

Rs 4,19,000

VXI 1.0 Litre

Rs 4,69,000

VXI 1.2 Litre

Rs 4,89,000

VXI AMT 1.0 Litre

Rs 5,16,000

ZXI 1.2 Litre

Rs 5,22,000

VXI AMT 1.2 Litre

Rs 5,36,000

ZXI AMT 1.2 Litre

Rs 5,69,000

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च — कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू

हाल ही में मारुति सुजुकी ने वैगनआर 2019 के कई सारे टीजर वीडियो जारी किये थे जिसमें कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर सहित कई डिटेल्स का खुलासा पहले ही हो गया था। नई मारुति वैगनआर 2019 को कंपनी के नए HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट और बलेनो को भी बनाया गया है।

MOST READ: टाटा हैरियर रिव्यू और टेस्ट ड्राइव - कंपनी के लिए हो सकता गेम चेंजर!MOST READ: टाटा हैरियर रिव्यू और टेस्ट ड्राइव - कंपनी के लिए हो सकता गेम चेंजर!

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च — कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू

नए प्लेटफॉर्म के साथ नई मारुति सुजकी वैगनाआर पुराने वैगनआर के मुकाबले 19 मिलीमीटर लंबी, 145 मिलीमीटर चौड़ी और 5 मिलीमीटर ऊंची है। इतना ही नहीं इसका व्हीलबेस भी 35 मिलीमीटर तक बढ़ गया है। बात करें नई मारुति वैगनआर 2019 के ओवरऑल डाइमेंशन की तो यह 3,655mm लंबी, 1,620mm चौड़ी और 1,675mm ऊंची होगी। वहीं उस हैचबैक का व्हीलबेस 2,435mm है और उसका टर्निंग रेडियस 4.7 मीटर का है।

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च — कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू

नई वैगनआर का डिजाइन भी काफी शानदार है। इसमें कंपनी ने बेहद ही आकर्षक रैप राउंड हेडलैम्प, राइजिंग विंडो लाइन फ्लोटिंग रूफ, बड़े व्हील आर्क और आकर्षक टेल लाइट का प्रयोग किया है। इन सबके साथ ही बता दें कि मारुति ने अपने टॉल बॉय लुक को बरकरार रखा है, जैसा इसे पहली बार लॉन्च के समय देखा गया था।

MOST READ: निसान किक्स रिव्यू और टेस्ट ड्राइव: क्या साबित होगी हुंडई क्रेटा की सबसे तगड़ी प्रतिद्वंदी?MOST READ: निसान किक्स रिव्यू और टेस्ट ड्राइव: क्या साबित होगी हुंडई क्रेटा की सबसे तगड़ी प्रतिद्वंदी?

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च — कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू

इसके अलावा इसके इंटीरियर को भी कंपनी ने काफी बेहतर बनाया है। इंटीरियर में डुअल-टोन डैशबोर्ड लगा है और इसके साथ ही इसमें नए डिजाइन का बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर लगा। हालांकि इंटीरियर का इस बार मुख्य आकर्षण होगा इसका 7.0-इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च — कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू

नई वैगनआर दो इंजन के विकल्प के साथ आएगा जिसमें एक तो पुराना वाला ही 1.0-लीटर पेट्रोल (जो कि मौजूदा मॉडल में लगा है) का होगा और दुसरा 1.2-लीटर पेट्रोल (जो कि इग्निस और स्विफ्ट में लगा है)। ये हैचबैक तीन वेरिएंट में आएगा जिसमें LXi, VXi और ZXi शामिल है। VXi और ZXi में दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा और इनमें AMT का भी विकल्प मिलेगा जबकि बेस वेरिएंट LXi में सिर्फ मौजूदा 1.0-लीटर यूनिट ही मिलेगा और इसमें AMT का विकल्प भी नहीं होगा।

MOST READ: कार मेंटेनेंस से जुड़ी वो गलत बातें जिन पर आज भी आप करते हैं भरोसाMOST READ: कार मेंटेनेंस से जुड़ी वो गलत बातें जिन पर आज भी आप करते हैं भरोसा

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च — कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू

1.2-लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल यूनिट 90 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है वहीं 1.0-लीटर थ्री-सिलिंडर पेट्रोल यूनिट 67 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन में फाइव-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के तौर पर दिया जाएगा। साथ ही 1.2-लीटर इंजन में ऑप्शन के तौर पर AGS ट्रांमिशन भी दिया जाएगा।

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च — कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू

नई मारुति सुजकी वैगनाआर में यात्री की सुविधा का भी पुरा ख्याल रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, सीट-बेल्ट रिमाइंडर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड के तौर पर दिये जाएंगे। नई मारुति सुजकी वैगनाआर 2019 कुल छह एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें वाइट, सिल्वर, ग्रे, ऑरेंज, ब्राउन और ब्लू कलर शामिल हैं।

MOST READ: इस देश की पुलिस के पास है दुनिया की सबसे आश्चर्यजनक कारेंMOST READ: इस देश की पुलिस के पास है दुनिया की सबसे आश्चर्यजनक कारें

नई मारुति वैगनआर 2019 भारत में लॉन्च — कीमत 4.19 लाख रुपए से शुरू

बात करें भारत में नई मारुति सुजकी वैगनाआर 2019 के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से हाल ही में लॉन्च हुई नई हुंडई सैंट्रो, रेनॉ क्विड, टाटा टियागो और डैटसन गो को टक्कर देगी।

MOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 कारेंMOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 कारें

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Wagon R 2019 Launched In India — Prices Start At Rs 4.19 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X