मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां सभी बातें

मारुति विटारा ब्रेजा की बिक्री पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। ब्रेजा की औसतन बिक्री 15 हाजार यूनिट तक पहुंच गई है। हालांकि अभी पूरे ऑटो उद्योग की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। इससे मारुति विटारा ब्रेजा की बिक्री भी प्रभावित हुई है और मई महीने में ब्रेजा की बिक्री सबसे नीचले स्तर पर चली गई है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां जाने सभी बातें

मई महीने में ब्रेजा की बिक्री के आकड़ो पर नजर डाले तो ब्रेजा की बिक्री 44,781 यूनिट के साथ लगभग 44 प्रतिशत तक ही रही है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 2016 में लॉन्च हुई थी और आखरी बार इतने कम यूनिट की बिक्री 2017 में दर्ज की गई थी।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां जाने सभी बातें

मारुति ब्रेजा की बिक्री में गिरावट की वजह अत्याधुनिक फीचर्स के साथ आने वाली हु़ंडई वेन्यु को बताया जा रहा है। जिसकी बिक्री उसी महीने में 7 हजार यूनिट दर्ज की गई है। मारुति ब्रेजा से हुंडई वेन्यु कई मामलों में आगे है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां जाने सभी बातें

हुंडई वेन्यु के फीचर्स की बात करे तो हुंडई वेन्यु पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। वहीं इसमें सनरूफ और इनेबल्ड कंट्रोल जैसी सुविधाएं है। साथ ही कंपनी ने हुंडइ की एंट्री लेवल वेन्यु की कीमत ब्रेजा से करीब एक लाख रुपयें तक कम रखी गई है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां जाने सभी बातें

2019 में ऐसी बाते भी सामने आई कि मारुति विटारा ब्रेजा की बिक्री में बढ़ोत्तरी के लिए कंपनी कई नए फीचर्स के साथ इसको लॉन्च कर सकती है। लेकिन कुछ समय बाद ही इन सारी बातों को अफवाह बतलाकर खारिज कर दिया गया था।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां जाने सभी बातें

वही इससे जुड़ी फिर से एक नई रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट की माने तो 2019 में लॉन्च होने वाली मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट सनरूफ और साइड एयरबैग जैसे फीचर्स की ओर इशारा करती है। हालांकि इसके लॉन्च की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां जाने सभी बातें

मारुति सुजुकी नें अपनी कई वाहनों में नए सुरक्षा नियमों के तहत अपडेट किए है। जिसमें ड्राइवर एयरबैग, ड्राइवर और सह-चालक के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और ओवर स्पीड अलर्ट शामिल है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां जाने सभी बातें

वहीं नए सुरक्षा नियमों के तहत बड़े पैमानों पर बनने वाले वाहनों में साइड एयर बैग होना अनिवार्य है। इसलिए नई विटारा ब्रेजा में फेसलिफ्ट सनरूफ के साथ चार एयरबैग मिलेंगे। जबकि हुंडइ वेन्यु, महिंद्रा एक्सयूवी300, फॉर्ड इकोस्पोर्ट में पहले से ही सनरूफ और उपबलब्ध है, जबकि टाटा नेक्सोन में नहीं मिलती है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां जाने सभी बातें

मई के महीने मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। इसलिए कंपनी इसका अपग्रेडेड वर्जन जल्द ही लॉन्च कर सकती है। नई विटारा ब्रेजा नए रंगों के साथ आएगी। साथ ही नए नॉर्म्स के तहत इसमें बीएस 6 इंजन भी लगाया जाएगा, जो 1.5 पेट्रोल इंजन पर संचालित होगी।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां जाने सभी बातें

अभी विटारा ब्रेजा डीजल इंजन के साछ उपलब्ध है, जिसे बीएस 6 में अपडेट कर बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान में मौजूद विटारा ब्रेज़ा 1.3 लीटर, 4 सिलेंडर डीजल इंजन से चलता है, जो 88.5 बीएचपी पर 4,000 आरपीएम, और 200 एनएम पर 1,750 आरपीएम का अधिकतम टोक़ उत्पन्न करता है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में होंगे ये नए फीचर्स, लॉन्च से पहले जाने यहां जाने सभी बातें

2016 में लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने पिछले महीने 4.35 लाख बिक्री के आकड़ा को पार कर लिया है। जिसके साथ ही विटारा ब्रेजा की बिक्री ने सबसे लंबे समय के लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी सेमेंट में पहले स्थान पर है और इस स्थान पर बने रहने के लिए मारूति सुजुकी इंडिया को इसमें कई नए बदलाव की सख्त जरूरत है। खबरों की माने तो जिसपर कंपनी विचार भी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Maruti Brezza with sunroof, 4 airbags launch soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X