मारुति सुजुकी डिजायर बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च, कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

मारुति सुजुकी ने भारतीय ग्राहकों की सबसे पसंदीदा कार डिजायर सेडान की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दिया है। यह बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल 2019 से लागू होने वाले नए सुरक्षा नियमों के तहत की गई है। हालांकि कीमतों के साथ कार में कई नए फीचर को भी शामिल किया गया है। जिनमें स्पीड लिमिट अर्ल्ट, पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर शामिल है।

मारुति सुजुकी डिजायर बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च, कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

वही मारुति ने डिजायर के 83 बीएचपी, 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन को भी BS6- स्पेक्स में अपग्रेड किया है और यह भी घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2020 से पहले सभी मॉडल में बीएस-6 इंजन को लगा लिया जाएगा। वही डिजायर के पेट्रोल वर्जन, बलेनो का पेट्रोल वर्जन,अल्टो 2019, वैगन आर और स्विफ्ट को पहले ही बीएस-6 इंजन में उपलब्ध करा दिया गया है।

मारुति सुजुकी डिजायर बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च, कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

हालांकि डिजायर का 1.3-लीटर डीडीआइएस डीजल इंजन अब भी उपलब्ध है, लेकिन साल के अंत तक इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही मारुति डीजल इंजन वाली कारों की बिक्री भी 2020 तक पूरी तरह से बंद कर देगी।

मारुति सुजुकी डिजायर बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च, कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

अगर बढ़ी हुई कीमतों की बात करे, तो आपको इस अपडेट के बाद से डिजायर के डीजल वर्जन पर लगभग 3000 रुपयें अधिक देने पड़ सकते है और पेट्रोल वर्जन की कीमत 13,000 रुपयें तक बढ़ गई है। लेकिन पहले की तरह ही इसके पेट्रोल और डीजल वर्जन अब भी मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ ही उपलब्ध होंगे।

मारुति सुजुकी डिजायर बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च, कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

नए एआईएस 145 सुरक्षा नियम के अनुसार वाहनों को स्पीड अलर्ट सिस्टम की आवश्यकता होती है, जो वाहन की गति 80 किमी प्रति घंटे से अधिक होने के बाद ड्राइवर को अलर्ट देने शुरु कर देता है, लेकिन अगर वाहन की गति 120 किमी प्रति घंटे को पार करती है तो ड्राइवर को ओवर स्पीड की सूचना लगातार मिलने लगती है। इसके साथ ही नए नियमों के अनुसार कमर्शियल रूप से चलने वाली वाहनों में से चाइल्ड लॉक और लॉक सिस्टम को हटा लिया जाएगा। लेकिन किसी खास उद्देश्य के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी डिजायर बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च, कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

मारुति सुजुकी डिजायर कार भारतीयों की पंसदीदा कार है। कंपनी ने हाल ही में यह घोषणा की है कि उन्होंने ने 2008 में लॉन्च की गई कॉम्पैक्ट सेडान के 19 लाख यूनिट की बिक्री कर ली हैं। इसके साथ ही मारुति सुजुकी अपने सभी प्रतिद्वंदियों से बिक्री के मामले में सबसे आगे है। भारत में डिजायर पिछले एक साल से पहले स्थान पर काबिज है।

मारुति सुजुकी डिजायर बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च, कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

वही सूत्रों की माने तो 2018-19 में डिजायर कार की करीब 2.5 लाख यूनिट बेची गई है। मतलब प्रतिमाह 21 हजार डिजायर कार की बिक्री हुई है। यह कार कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Dzire price hiked with safety and emissions update. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 21, 2019, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X