मारुति सुजुकी के नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आए बाहर

मारुति सुजुकी अपनी कारों में नए डीजल इंजन देने के लिए पुरी तरह से तैयार है। जी हां, 1.5-लीटर के नए डीजल इंजन को खुद मारुति सुजुकी ने ही तैयार किया है।

मारुति सुजुकी अपनी कारों में नए डीजल इंजन देने के लिए पुरी तरह से तैयार है। जी हां, 1.5-लीटर के नए डीजल इंजन को खुद मारुति सुजुकी ने ही तैयार किया है। ये इंजन फिएट के 1.3-लीटर डीजल इंजन को रिप्लेस करेगा, जिसे फिलहाल बहुत से मारुति कारों में इस्तेमाल किया जा रहा है।

मारुति सुजुकी के नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आए बाहर

टीमबीएचपी की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति का यह नया 1.5-लीटर डीजल इंजन प्रोडक्शन के लिए तैयार है। हो सकता है आनेवाले मारुति सियाज में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा भी कई अन्य कारों में भी इस नए 1.5-लीटर डीजल इंजन को जोड़ा जाएगा।

मारुति सुजुकी के नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आए बाहर

रिपोर्ट में नए 1.5-लीटर डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशन डिटेल की भी जानकारी दी गई है। 1.5-लीटर का यह इंजन 1,498 सीसी फोर-सिलिंडर DDiS 225 इंजन होगा, जो कि 4,500 आरपीएम पर 94 बीएचपी की पावर और 1,500 आरपीएम पर 225 न्यूटन मीटर का बेहतरीन टॉर्क जनरेट करता है। फिलहाल के लिए ये नया इंजन मारुति के माइल्ड-हाइब्रिड (SHVS) टेक्नोलॉजी के बिना ही बाजार में आएगा।

मारुति सुजुकी के नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आए बाहर

नया इंजन BS-IV उत्सर्जन मानकों को भी पुरा करने वाला होगा लेकिन आने वाले समय में इसे BS-VI से अपडेट जरूर किया जाएगा। इस नए इंजन की खासियत है कि ये अन्य के मुकाबले हल्का है और डुअल-मास फ्लायव्हील के साथ आता है, जिसके कारण ये एक बढ़ियां माइलेज देता है। अनुमान है कि ये डीजल इंजन 26.82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

मारुति सुजुकी के नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आए बाहर

पुराना 1.3-लीटर DDiS 200 इंजन का भी इस्तेमाल होता रहेगा और कई गाड़ियों में इसकी बिक्री जारी रहेगी, जब तक की भारत में नए उत्सर्जन मानक लागू नहीं हो जाते। बता दें कि हाल ही में मारुति ने अपना नया 1.5-लीटर के15-सीरीज पेट्रोल इंजन भी लॉन्च किया था, जिसे नई मारुति अर्टिगा और सियाज फेसलिफ्ट में दिया गया है। नया डीजल इंजन लॉन्च होने पर इन कारों के डीजल अवतार में उसे दिया जा सकता है।

मारुति सुजुकी के नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आए बाहर

फिलहास मारुति सुजुकी अपनी नई मारुति वैगनआर हैचबैक कार के लॉन्च की भी तैयारी कर रहा है। नई मारुति वैगनआर को 23 जनवरी 2018 को लॉन्च कर दिया जाएगा। हाल ही में नए मारुति वैगनआर के स्पाई तस्वीरें सामने आईं थी, जिससे इसके कई डिटेल्स का पहले ही खुलासा हो गया है। नई मारुति वैगनआर के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अपडेट किये गए हैं और कई एडिशनल इक्विपमेंट भी जोड़े गए हैं।

मारुति सुजुकी के नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आए बाहर

मारुति सुजुकी की नई वैगनआर भारत में लॉन्च होने के बाद मुख्य रूप से हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई सैंट्रो को टक्कर देगी लेकिन साथ ही इसका मुकाबला डैटसन गो या यहां तक टाटा टियागो से भी होगा।

मारुति सुजुकी के नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स आए बाहर

जैसा की ऊपर हमने बतया की मारुति सुजुकी का नया 1.5-लीटर डीजल इंजन 2018 सियाज सेडान के साथ भारत में अपना डेब्यू करेगा। अभी मारुति सियाज 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि नया डीजल इंजन आ जाने के बाद सियाज को पुराने 1.3-लीटर इंजन के साथ भी बेचा जाएगा या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Diesel Engine (1.5-Litre Unit) Specifications Revealed — To Debut On The Maruti Ciaz. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 4, 2019, 11:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X