कार खरीदने से पहले जरुर जाने ले यह खबर, सभी कारों में 1 जुलाई से अनिवार्य होंगे यह 5 सेफ्टी फीचर्स

भारत सरकार ने आगामी 1 जुलाई 2019 से सभी कारों में नए सेफ्टी फीचर्स लगान अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने कार निर्माता कंपनियों के लिए यह आदेश भी जारी कर चुकी है। कुछ कंपनिया इसके तहत अपने कार अपडेट करना भी शुरु कर दिया है।

आइये जानते यह अनिवार्य 5 सेफ्टी फीचर्स

नए कार सेफ्टी फीचर्स इंडिया जुलाई 2019

1. एयरबैग - नए नियमों के अनुसार ड्राइवर एयरबैग अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम ड्राइवर को सड़को हादसों में सुरक्षित करने के लिए उठाया गया है। अधिकतर कंपनिया डुअल एयरबैग के साथ ही कार को बाजार में उतार रही है।

नए कार सेफ्टी फीचर्स इंडिया जुलाई 2019

2. स्पीड अलर्ट सिस्टम - यह फीचर वाहन की तेज रफ्तार होने पर ड्राइवर सहित पैसेंजर को सूचित करने के लिए लाया गया है। कार की स्पीड अधिक होने पर यह ऑटोमेटिक आवाज करेगा और सबको सचेत करेगा ताकि वाहन को सही समय पर नियंत्रित किया जा सके।

नए कार सेफ्टी फीचर्स इंडिया जुलाई 2019

3. एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) - यह एक बेहद महत्वपूर्ण फीचर है, जब आप खराब रास्तों पर चल रहे हो और अचानक ब्रेक लगाए तो ABS ब्रेक को पहिये के साथ लॉक होने से बचाता है, इससे बड़े से बड़े हादसे टल जाते है। आजकल बाइक्स में भी ABS अनिवार्य कर दिया गया है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

नए कार सेफ्टी फीचर्स इंडिया जुलाई 2019

4. रिवर्स पार्किंग अलर्ट सिस्टम - अक्सर पार्किंग के समय रिवर्स करते समय हादसे या अनहोनी की आशंका बढ़ जाती है और इससे बचने के लिए रिवर्स पार्किंग अलर्ट सिस्टम लाया गया है। इसके लिए सेंसर या कैमरे का प्रयोग किया जाता है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

नए कार सेफ्टी फीचर्स इंडिया जुलाई 2019

5. सीट बेल्ट रिमाइंडर - सरकार ने ड्राइवर व फ्रंट पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर लगान अनिवार्य आकर दिया है। यह फीचर जब तक ड्राइवर व फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तब तक आवाज करता रहेगा।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

नए कार सेफ्टी फीचर्स इंडिया जुलाई 2019

भारत सरकार देश में रोजाना होने वाले सैकड़ों हादसों से बचाने व सड़क पर सावधानीपूर्वक चलने के लिए ही कारों के लिए यह नए सेफ्टी फीचर्स लेकर आयी है जिसे 1 जुलाई 2019 को भारत में लागू कर दिया जाएगा।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

नए कार सेफ्टी फीचर्स इंडिया जुलाई 2019

अधिकतर कंपनिया अपनी वाहनों को नए सेफ्टी फीचर्स के अपडेट के साथ उतार चुकी है तथा कुछ लाने की तैयारी कर रही है। सरकार 1 अप्रैल 2020 से नए BS-VI उत्सर्जन मानक लागू करने जा रही है जिसके तहत सभी कारों के इंजन नियम के अनुसार अपडेटेड होने चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
5 New Mandatory Car Safety Featurs to be Implemented from 1st July 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X