महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध, सामने आया वीडियो

महिंद्रा एक्सयूवी300 कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है तथा अपने सेगमेंट में भी यह एसयूवी लोकप्रिय है। लेकिन हाल ही में इसकी बिक्री में कमी देखी गयी है और इसको बेहतर करने के लिए कंपनी इस एसयूवी का ऑटोमेटिक वैरिएंट लाने जा रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्ट ड्राइव वीडियो

वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी300 के अधिकतर प्रतिस्पर्धी वाहन ऑटोमेटिक विकल्प के साथ उपलब्ध कराये जा रहे है तथा प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए कंपनी को इस एसयूवी को ऑटोमेटिक वैरिएंट में लाना जरूरी हो गया था। कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्ट ड्राइव वीडियो

अब महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक डीलरशिप स्टोर में टेस्ट ड्राइव के लिए पहुँच रही है। धीरे धीरे महिंद्रा के सभी डीलरशिप स्टोर में इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट को टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। हाल ही में इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्ट ड्राइव वीडियो

वीडियो में महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक के W8 ट्रिम को दिखाया गया है। ट्रिम के बाइजिंग के नीचे ऑटो शिफ्ट का बैज दिया गया है। डिजाइन के मामलें में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन कई नए फीचर्स जोड़े गए है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्ट ड्राइव वीडियो

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक में डुअल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ORVM लाये गए है तथा सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, 4 पहियों पर डिस्क ब्रेक व स्टीयरिंग मोड दिए गए है। हाल ही में इसे विज्ञापन की शूटिंग के दौरान देखा गया था।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्ट ड्राइव वीडियो

यह अपने सेगमेंट में अच्छी पकड़ बनाये हुए है तथा इसकी बिक्री भी लगातार बढ़ रही है। महिंद्रा एक्सयूवी300 के अप्रैल 2019 में सिर्फ 4200 यूनिट बेचे गए थे जबकि मई 2019 में 5113 यूनिट बेचे गए है यह पिछले माह के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्ट ड्राइव वीडियो

कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक के साथ ही नए ग्राहक वर्ग को लुभाने की कोशिश करेगी। यह कार पहले से सुरक्षित व बेहतर फीचर्स के साथ उतारी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि नए वैरिएंट के साथ इसकी बिक्री में बढ़त हो सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमेटिक वैरिएंट टेस्ट ड्राइव वीडियो

महिंद्रा एक्सयूवी300 के मैन्युअल वैरिएंट में दो इंजन लगाए गए है। पहला 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है 115 बीएचपी व 200 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 बीएचपी व 300 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 के इस दोनों इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। अब इसे आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लाया जा रहा है आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्राहकों के बीच इसे कितना पसंद किया जा रहा है।

Source: AutoTrend TV/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Mahindra XUV300 AMT Version Test Drive Available At Dealers. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X