न्यू महिंद्रा एक्सयूवी300 और थार टेस्टिंग के दौरान देखी गई , 2020 में हो सकती है लॉन्च

अगले साल महिंद्रा नए एक्सयूवी300 और थार को भारतीय बाजार में ला रही है। यह दोनों एसयूवी में बीएस-6 इंजन के साथ आएंगे। इसको देखते हुए महिंद्रा अपने कारों को अपग्रेड करने के साथ ही टेस्टिंग में भी जुटी हुई है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई न्यू महिंद्रा एक्सयूवी300 और थार, 2020 में हो सकती है लॉन्च

महिंद्रा थार को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है। इससे पता लगता है की थार का बीएस-6 अपने टेस्टिंग के आखिरी चरण में है और इसे अगले साल लांच किया जा सकता है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई न्यू महिंद्रा एक्सयूवी300 और थार, 2020 में हो सकती है लॉन्च

थार का नया वेरिएंट पुराने वाले थार से बहुत अलग होगा। क्योंकि, न्यू थार का डिजाइन एक्सयूवी300 और स्कॉर्पिओ पर आधारित होगा, यह पुराने थार से अधिक लम्बा, चौड़ा और ऊंचा हो सकता है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई न्यू महिंद्रा एक्सयूवी300 और थार, 2020 में हो सकती है लॉन्च

अक्टूबर 2019 से संशोधित दुर्घटना परीक्षण मानदंड लागू हो रहे हैं। इसको देखते हुए कंपनी थार के नए वेरिएंट में और सुधार कर रही है। नई थार के डिजाइन को और अधिक मजबूत और प्रभाव प्रतिरोधक बनाया जा रह है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई न्यू महिंद्रा एक्सयूवी300 और थार, 2020 में हो सकती है लॉन्च

न्यू थार में 2.2 लीटर का बीएस-6 डीजल इंजन लगाया जा सकता है, जो 140 बीएचपी की पॉवर प्रदान करेगा। कहा जा रह है कि महिंद्रा इस इंजन का उपयोग नए स्कॉर्पिओ और नेक्स्ट-जनरेशन एक्सयूवी500 में भी करेगी।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई न्यू महिंद्रा एक्सयूवी300 और थार, 2020 में हो सकती है लॉन्च

थार के नए वेरिएंट में मैनुअल गियर बॉक्स दिए जा सकते हैं। पिछले मॉडल की तरह नए मॉडल भी 4-व्हील ड्राइव के साथ आएगी। कार के अंदर की बात करें तो इंटीरियर डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। कार के केबिन को नए लुक के साथ अधिक आरामदायक बनाया जा रहा है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई न्यू महिंद्रा एक्सयूवी300 और थार, 2020 में हो सकती है लॉन्च

कार में टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक नया डैशबोर्ड और नया स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। कार के रियर सीट को फ्रंट फेसिंग बनाया जा सकता है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई न्यू महिंद्रा एक्सयूवी300 और थार, 2020 में हो सकती है लॉन्च

भारत में नए उत्सर्जन मानकों (बीएस-6) के लागू होने के पहले महिंद्रा अपने लाइनअप की सभी कारों को अपग्रेड करने में जुटी है। कंपनी की कोशिश है की जल्द से जल्द सभी पुराने मॉडलों को बीएस-6 में अपग्रेड कर दिया जाए।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई न्यू महिंद्रा एक्सयूवी300 और थार, 2020 में हो सकती है लॉन्च

ड्राइवसपर्क के विचार

भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी300 के अच्छी बिक्री दर्ज की गई है। नए बीएस-6 इंजन के साथ एक्सयूवी300 में छोटे - मोटे बदलाव ही किये जाएंगे। नए थार की बात करें तो कार के इंटीरियर और एक्सटेरियर में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसे ज्यादा स्पेसियस बनाया जा रहा है।

महिंद्रा के ऑफ रोड सेगमेंट की कारों को एकमात्र फोर्स गुरखा ही कड़ी टक्कर दे सकती है। फोर्स गुरखा अगले साल बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। देखना यह है की लॉन्च के बाद दोनों कंपनियों की ऑफ रोड कार ग्राहकों को कितना लुभाती है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Mahindra Thar & XUV300 BS-VI Spied Testing In India: Spy Pics & Details. Read in Hindi
Story first published: Monday, September 16, 2019, 18:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X