किया सेल्टोस की बुकिंग जुलाई से होगी शुरू, यह 4 बातें बनाती है खास

किया मोटर्स भारत में पहले वाहन के रूप में सेल्टोस एसयूवी को उतारने जा रही है। किया सेल्टोस को हाल ही में पेश किया गया है जहां इसके डिजाइन से जुड़ी जानकारियां सामने आयी है। यह एक 5 सीटर मिड साइज एसयूवी है।

किया सेल्टोस बुकिंग जुलाई से टॉप 4 फीचर्स खास

किया सेल्टोस को कंपनी भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में उतारने जा रही है। यह अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति विटारा ब्रेजा जैसी वाहनों को टक्कर देगी। यह दोनों प्रतिस्पर्धीवाहन भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रिय है तथा बिक्री के मामलें में आगे है।

किया सेल्टोस बुकिंग जुलाई से टॉप 4 फीचर्स खास

सूत्रों के अनुसार किया सेल्टोस की बुकिंग जुलाई के मध्य में शुरू कर दी जायेगी तथा इसे अगस्त में लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन भारतीय बाजार में सफल होने के लिए इस कार में प्रतिस्पर्धी कारों से बेहतर फीचर्स व वाजिब किम व अच्छे डिजाइन के साथ लाना होगा।

किया सेल्टोस बुकिंग जुलाई से टॉप 4 फीचर्स खास

हाल ही में किया सेल्टोस को पेश किये जाने पर जो खूबियां सामने आयी है उससे इसकी कुछ खासियत सामने आयी है जो इसे अपने प्रतिस्पर्धी वाहनों से अलग बनाती है। आइये जानते है इस कार की चार खास बातें

किया सेल्टोस बुकिंग जुलाई से टॉप 4 फीचर्स खास

डिजाइन - यह अपने सेगमेंट में सबसे आकर्षक वाहनों में से एक होने वाली है। इसमें एलईडी लाइटिंग के लिए लेयर्ड 3D इफेक्ट, सामने हिस्से में फैला हुआ एलईडी डीआरएल, आयताकार फॉग लैंप तथा सामने में कई लेयर दिए गए है जो इसे शानदार लुक देते है।

किया सेल्टोस बुकिंग जुलाई से टॉप 4 फीचर्स खास

चार ट्रांसमिशन विकल्प - पहली बार इस सेगमेंट में किया सेल्टोस द्वारा चार ट्रांसमिशन का विकल्प लाया जा रहा है जिसमें तीन ऑटोमेटिक तथा एक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। इसमें एक CVT, एक 6 स्पीड ऑटोमेटिक तथा एक 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स शामिल है।

किया सेल्टोस बुकिंग जुलाई से टॉप 4 फीचर्स खास

ड्राइविंग मोड - किया सेल्टोस को ईको, नार्मल व स्पोर्ट तीन ड्राइविंग मोड़ के साथ लाया गया है। यह कार के स्टीयरिंग व थ्रोटल रिस्पॉन्स को बेहतर करने का काम करता है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है।

किया सेल्टोस बुकिंग जुलाई से टॉप 4 फीचर्स खास

फीचर्स - इस मामलें में किया सेल्टोस एक कदम आगे बढ़ गयी है तथा हुंडई वेन्यू के ब्लू लिंक तकनीक की तरह इसमें भी UVO तकनीक लाया गया है जो इसे एक कनेक्टेड कार बनाती है। इस कार में बोस साउंड सिस्टम, मूड लाइटिंग, एयर प्योरिफायर, कलर हेड्स अप डिस्प्ले दिया गया है।

किया सेल्टोस बुकिंग जुलाई से टॉप 4 फीचर्स खास

इन सब खासियत के साथ अगर इसकी कीमत भी वाजिब रखी गयी तो यह अपने सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना सकती है। अभी तक हुंडई क्रेटा, मारुति विटारा ब्रेजा में कनेक्टेड फीचर्स नहीं लाये गए है जो कि किया सेल्टोस के लिए सबसे बड़ी खासियत बन सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia To Open Pre-launch Bookings For Seltos In July 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X