किया मोटर्स लाएगी 7 सीटर एमपीवी, मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर

हाल ही में किया मोटर्स ने भारत में अपना पहला वाहन सेल्टोस पेश किया है। कंपनी इस कार को 160 शहरों के 265 पॉइंट में उपलब्ध कराने जा रही है। कंपनी ने भारतीय बाजार को लेकर एक लंबी योजना बनायी है तथा यहां अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

किया मोटर्स एमपीवी सेल्टोस 7 सीटर

किया मोटर्स 2020 तक भारत में 300 टच पॉइंट तथा 2021 तक 350 टच पॉइंट खोलने वाली है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वे प्रतिवर्ष 3 लालख कार का उत्पादन कर सकते है। इससे माना जा सकता है कि कंपनी भारतीय बाजार में बड़ी कंपनी के रूप में उभरना चाहती है।

किया मोटर्स एमपीवी सेल्टोस 7 सीटर

किया मोटर्स जल्द ही एमपीवी सेगमेंट में उतरने वाली है तथा भारत में एक 7 सीटर लाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही अगले 2 सालों में कंपनी 4 नए कार लाने वाली है। नई एमपीवी को किआ सेल्टोस क्वे प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।

किया मोटर्स एमपीवी सेल्टोस 7 सीटर

किया मोटर्स की यह नई एमपीवी भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा तथा महिंद्रा मराजो को टक्कर देने के लिए लायी जायेगी। इसके साथ ही कंपनी भारतीय एमपीवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी। यह नई एमपीवी किया सेल्टोस पर ही आधारित हो सकती है।

किया मोटर्स एमपीवी सेल्टोस 7 सीटर

सूत्रों के अनुसार किआ सेल्टोस का 7 सीटर वर्जन 5 सीटर वर्जन से ज्यादा अलग नहीं होगा। इसलिए माना जा रहा है कि इसकी कीमत अधिक नहीं होगा तथा दोनों वाहनों की कीमत में अधिक फर्क नहीं होगा। कंपनी भारतीय बाजार में वाजिब कीमत पर ही वाहन उतारना चाहती है।

किया मोटर्स एमपीवी सेल्टोस 7 सीटर

नई एमपीवी के साथ किया मोटर्स नए ग्राहक वर्ग को साधना चाहती है। भारत में यह सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है तथा मारुति अर्टिगा इस सेगमेंट में बिक्री के मामलने में पहले स्थान पर बनी हुई है तथा टोयोटा इनोवा को कड़ी टक्कर दे रही है।

किया मोटर्स एमपीवी सेल्टोस 7 सीटर

अगर किया मोटर्स इस सेगमेंट में सफल होना चाहता है तो मारुति अर्टिगा व टोयोटा इनोवा जैसी वाहनों का मुकाबला करने के लिए बेहतर फीचर्स के साथ प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ नई कार को उतारना होगा। इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा भी लगातार बढ़ रही है।

किया मोटर्स एमपीवी सेल्टोस 7 सीटर

महिंद्रा मराजो भी अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है तथा रेनॉल्ट जल्द ही ट्राइबर को लॉन्च करने वाला है। ऐसे में किया मोटर्स की नई एमपीवी के लिए प्रतिस्पर्धा और बढ़ती जा रही है इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी नई एमपीवी को किस तरह से लाती है।

किया मोटर्स एमपीवी सेल्टोस 7 सीटर

हाल ही में पेश की गयी किया सेल्टोस एक मिस साइज 5 सीटर एसयूवी है यह सेगमेंट देश की सबसे बढ़ती सेगमेंट में से एक है, इसलिए कंपनी के लिए अपनीं जगह बनाना और मुश्किल हो जाता है। हालांकि नई कार को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है जो युवा ग्राहकों को लुभा सकते है।

Source: Autocar India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors Planning To Launch MPV Soon. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 21, 2019, 18:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X