किया मोटर्स भारत में ला रही दो नई कार, सेल्टोस की सफलता है कारण

किया मोटर्स भारतीय बाजार में सेल्टोस की सफलता के बाद से बहुत प्रभावित दिख रही है इसलिए कंपनी अब भारत में दो नई कार लाने वाली है, इस बात की पुष्टि भी हो गयी है।

किया मोटर्स भारत में ला रही दो नई कार, सेल्टोस की सफलता है कारण

किया मोटर्स भारत में दो नई मॉडल कार्निवल तथा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाली है। किया कार्निवल को कंपनी देश में पहले उतारने वाली है, इसके बाद नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा।

किया मोटर्स भारत में ला रही दो नई कार, सेल्टोस की सफलता है कारण

किया कार्निवल एमपीवी को भारत में टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है इसलिए कयास लगाए जा रहे है कि इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जाएगा। कंपनी इसकी बिक्री व डिलीवरी उसी महीने शुरू करने वाली है।

किया मोटर्स भारत में ला रही दो नई कार, सेल्टोस की सफलता है कारण

किया मोटर्स की योजना के अनुसार कंपनी भारत में सिर्फ नई कार या फेसलिफ्ट मॉडल उतारने वाली है। इसलिए किया कार्निवल के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार के हिसाब से इसमें कुछ बदलाव किये जा सकते है।

किया मोटर्स भारत में ला रही दो नई कार, सेल्टोस की सफलता है कारण

तीसरी कार के रूप में किया एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाली है जिसे क्यूयूआई कोडनेम दिया गया है। इसे सेल्टोस की तरहही रखा जा सकता है तथा यह आधुनिक फीचर्स व तकनीक से भरपूर होगा।

किया मोटर्स भारत में ला रही दो नई कार, सेल्टोस की सफलता है कारण

किया मोटर्स इस नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर सकती है। सूत्रों की माने तो कंपनी इस कार को युवाओं को ध्यान में रख के तैयार करने वाली है, जिस वजह से इसमें बेहतरीन रंग विकल्प व कई मॉडिफिकेशन के विकल्प दिए जा सकते है।

किया मोटर्स भारत में ला रही दो नई कार, सेल्टोस की सफलता है कारण

किया मोटर्स की कार्निवल एमपीवी को कई बार देखा जा चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्निवल की कीमत 8 लाख से 29 लाख रुपयें तक हो सकती है। आने वाले दिनों में कंपनी इससे जुड़ी अधिक जानकारी साझा कर सकती है।

किया मोटर्स भारत में ला रही दो नई कार, सेल्टोस की सफलता है कारण

किया मोटर्स सेल्टोस एसयूवी की सफलता के बाद भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है इसलिए अल्पसमय में ही दो नए कार लाने वाली है तथा यह दोनों ही बड़ी कार होगी।

किया मोटर्स भारत में ला रही दो नई कार, सेल्टोस की सफलता है कारण

किया मोटर्स ने भारत में प्रोडक्शन के लिए आंध्रप्रदेश में अपनी फैक्ट्री लगाई है जिसकी क्षमता 3 लाख यूनिट प्रति साल है। इन दोनों मॉडलों में से कार्निवल को भारत में सिर्फ एसेंबल किया जाएगा जबकि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का निर्माण यही होगा।

किया मोटर्स भारत में ला रही दो नई कार, सेल्टोस की सफलता है कारण

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया मोटर्स सेल्टोस की सफलता के साथ कंपनी की बिक्री को बनाये रखना चाहता है इसलिए दो नए मॉडल जल्द ही ला रहा है। कंपनी पहले ही साफ कर चुकी है कि वह भारत में छोटे कार नहीं लाएगी, इसलिए बड़ी कारों के सेगमेंट में नजर बनाये हुए है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Cars Launches In India: Two Models Confirmed Including Carnival & New Compact-SUV. Read in HIndi.
Story first published: Tuesday, October 15, 2019, 14:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X