नई जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 44.98 लाख रुपयें से शुरू

जगुआर इंडिया ने भारत में 2020 एक्सई फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। नई जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में 44.98 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

नई जगुआर एक्सई कीमत: लॉन्च प्राइस 44.98 लाख रुपयें फीचर्स वैरिएंट इंजन जानकारी

नई जगुआर एक्सई को दो वैरिएंट विकल्प के साथ लाया गया है जिसमें एस व एसई शामिल है। जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट के टॉप मॉडल एसई की कीमत 46.32 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

नई जगुआर एक्सई कीमत: लॉन्च प्राइस 44.98 लाख रुपयें फीचर्स वैरिएंट इंजन जानकारी

नई जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट को ग्लोबल स्तर पर पहले ही लाया जा चुका है, इस कई बदलावों के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसे फेसलिफ्ट मॉडल को = वर्तमान मॉडल से चौड़ा तथा नीचे रखा है।

नई जगुआर एक्सई कीमत: लॉन्च प्राइस 44.98 लाख रुपयें फीचर्स वैरिएंट इंजन जानकारी

डिजाइन की बात करें तो, 2020 जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट में पहले से बड़ा व नया ग्रिल लगाया गया है। हेडलैंप को पहले से पतला रखा गया है तथा नए जे-ब्लेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट लगाए गए है।

नई जगुआर एक्सई कीमत: लॉन्च प्राइस 44.98 लाख रुपयें फीचर्स वैरिएंट इंजन जानकारी

इसके पिछले हिस्से में भी नया बंपर दिया गया है व एलईडी टेल लाइट को अपडेट किया गया है। नई जगुआर एक्सई में अब नए डिजाइन के अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे, कंपनी ने इसमें भी बदलाव किया है।

नई जगुआर एक्सई कीमत: लॉन्च प्राइस 44.98 लाख रुपयें फीचर्स वैरिएंट इंजन जानकारी

इंटीरियर की बात करें तो इसके सेंट्रल कंसोल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, साथ ही एक और टचस्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल व सीट के फंक्शन के लिए दी गयी है।

नई जगुआर एक्सई कीमत: लॉन्च प्राइस 44.98 लाख रुपयें फीचर्स वैरिएंट इंजन जानकारी

केबिन में अधिकतर जगहों पर सॉफ्ट टच प्लास्टिक का उपयोग किया गया है तथा रोटरी गियर सलेक्टर नॉब की जगह पारंपरिक गियर सलेक्टर लाया गया है। इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हिल असिस्ट जैसे कई फीचर्स व उपकरण दिए गए है।

नई जगुआर एक्सई कीमत: लॉन्च प्राइस 44.98 लाख रुपयें फीचर्स वैरिएंट इंजन जानकारी

नई जगुआर एक्सई के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि इसे बीएस-6 में अपडेट किया गया है। यह एक 2.0 लीटर, चार सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन व 2.0 लीटर, चार सिलेंडर, डीजल इंजन है।

नई जगुआर एक्सई कीमत: लॉन्च प्राइस 44.98 लाख रुपयें फीचर्स वैरिएंट इंजन जानकारी

इसके 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 245 बीएचपी व 365 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 178 बीएचपी का पॉवर व 430 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है।

जल्द ही हम नई जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट का पूरा रिव्यू लेकर आएंगे, इसके लिए हिंदी ड्राइवस्पार्क से जुड़े रहे।

नई जगुआर एक्सई कीमत: लॉन्च प्राइस 44.98 लाख रुपयें फीचर्स वैरिएंट इंजन जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट को बीएस-6 इंजन सहित कई बदलावों के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह नई जगुआर एक्सई भारतीय बाजार में मर्सिडीज सी-क्लास, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज व ऑडी ए4 को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 JAGUAR XE FACELIFT INDIA LAUNCH. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X