नई हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी लॉन्च

हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें सामने आई है। जिसमें हुंडई एक्सेंट अलग डिजाइन और नए फीचर्स के साथ दिख रहा है। कंपनी की योजना इसे भारत में 2020 तक लॉन्च करने की है।

नई हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी लॉन्च

हालांकि यूरोप में इसका परीक्षण पहले ही कर लिया गया है। वहीं खबरों की माने तो हुंडई इसका नाम में भी बदलाव करने जा रही है, जिसकी वजह एक्सेंट नाम को टैक्सी का उपशब्द होना बताया जा रहा है और इस वजह से इसकी बिक्री पर भी असर दिख रहा था।

नई हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी लॉन्च

यही कारण है कि हुंडई इस नाम से जल्द ही पीछा छुड़ाकर नइ एक्सेंट को अलग नाम के साथ लॉन्च करना चाहती है। वही वर्तमान में उपलब्ध एक्सेंट कार को अपग्रेड कर कंपनी नए मॉडल के साथ बेचना चाहती है।

नई हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी लॉन्च

अगर प्राप्त तस्वीरों को देखे तोनई हुंडई एक्सेंट के बारे में काफी कुछ पता चलता है। इसके आकाड़ को बिल्कुल पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसकी डिजाइन और लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया है।

नई हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी लॉन्च

जबकि आगे की तरफ इसमें कैस्केडिंग ग्रिल लगया गया है, जो पहले की सेडान मॉडल की तुलना में लंबा और बड़ा होने के साथ हनीकॉम्ब इंस्टर्स के साथ आता है। साथ ही इसका फ्रंट बंपर ग्रिल के साथ अच्छी तरीके से जुड़ा हुआ दिखता है। वहीं इसके फॉग लैंप को लंबा रखा गया है।

नई हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी लॉन्च

दिलचस्प बात यह है कि नई हुंडई एक्सेंट कॉम्पैक्ट सेडान में टेस्ट मूल फीचर का इस्तेमाल किया गया है। जिसके दोनों ग्रिल पर बूमरैंग आकार का एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप उपलब्ध है। इसमें स्टैंडर्ड हैलोजन यूनिट्स भी है, जो सेडान के पहले के मॉडल में भी उपलब्ध था।

नई हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी लॉन्च

नई एक्सेंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंपस भी लगे हुए है, जो भारत में इसके प्रतिद्वंदि मारुति सुजुकी डिजायर में पहले से ही मौजूद है। हुंडई की यह कार की इंटीरियर होंडा अमेज, ग्रैंड आई 10 से प्रेरित है।

नई हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी लॉन्च

वहीं इसका स्टीयरिंग व्हील भी हाल ही में लॉन्च वेन्यु से प्रेरित लग रहा है। नई एक्सेंट सेडान में वेन्यु के सामान ही 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्सटम लगा है। इसमें एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टिवीटी का विकल्प भी है।

नई हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी लॉन्च

इसके अलावा कॉम्पैक्ट सेडान और हैचबैक सेगमेंट के बीच अंतर रखने के लिए हुंडई एक्सेंट के सीटों के बीच अलग रंग का विकल्प भी दिया गया है। इसमें प्रीमियम टच के साथ पीछे बैठे यात्रियों के लिए अलग से हेडरेस्ट जैसी सुविधाओं को भी शामिल किया गया है।हुंडई की यह नई कार बीएस 6 इंजन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल बीएस 6 इंजन लगाया गया है।

नई हुंडई एक्सेंट की तस्वीरें आई सामने, 2020 में होगी लॉन्च

इसके पेट्रोल संस्करण में एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, जो वर्तमान मॉडल 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर की जगह लेगा।अगर इसके प्रतिस्पर्धा की बात करे तो नई हुंडई एक्सेंट को भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से मुकाबला करना होगा।

Source: Autocarindia

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai Xcent Compact-Sedan Spied Testing. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X