हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

हुंडई ने भारत में नई एलांट्रा को लॉन्च कर दिया है। नई हुंडई एलांट्रा को 15.89 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारा गया है तथा इसे कुल तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

नई हुंडई एलांट्रा को एस, एसएक्स व एसएक्स (O) में लाया गया है तथा इसके टॉप मॉडल की कीमत 20.39 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट के वैरिएंट के अनुसार कीमत देखें:

Variant Prices
S Rs 15.89 Lakh

SX

Rs 18.49 Lakh
SX AT Rs 19.49 Lakh
SX(O) AT Rs 20.39 Lakh
हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

हुंडई एलांट्रा को कई अपडेट के साथ लाया गया है ताकि इसकी बिक्री को बढ़ाया जा सके। नए अपडेट के तहत बेहतर डिजाइन के साथ फीचर्स व इंजन के स्पेसिफिकेशन में बदलाव किया गया है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

डिजाइन की बात करें तो नई हुंडई एलांट्रा के सामने हिस्से में नया कैस्केडिंग ग्रिल लगाया गया है तथा नया हेडलैंप क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, त्रिकोणाकार फॉग लैंप व नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील लगाए गए है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट में इसके सामने व पीछे के बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही एलईडी टेल लैंप को रैप अराउंड डिजाइन के साथ अपडेट किया गया है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

नई हुंडई एलांट्रा के इंटीरियर में केबिन को भी अपडेट किया गया है। इसमें नया 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो कि एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

कंपनी ने इसमें इंफिनिटी साउंड सिस्टम, टायर प्रसवहार मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 10 तरीके से बदले जा सकने वाली पॉवर ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हैंड्स फ्री टेलगेट तथा क्रूज कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स लगाये है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

हुंडई एलांट्रा में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड वार्निंग, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हिल-होल्ड असिस्ट तथा व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल स्टैंडर्ड रूप से दिए गए है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

नई हुंडई एलांट्रा को सिर्फ एक पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उतारा गया है। यह एक 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 152 बीएचपी का पॉवर व 192 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

हुंडई ने इस इंजन को बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। देश में नए उत्सर्जन मानक अप्रैल 2020 से लागू हो रहे है, इसलिए कंपनिया इंजन को अपडेट करके ला रही है।

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट 2019 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपयें से शुरू

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई हुंडई एलांट्रा को भारत में लॉन्च कर दिया गया है तथा इसे कई अपडेट के साथ लाया गया है। हुंडई एलांट्रा सेडान सेगमेंट में लोकप्रिय है तथा नए वर्जन के आने के बाद बिक्री में बढ़त देखी जा सकती है। हुंडई एलांट्रा भारतीय बाजार में होंडा सिविक, स्कोडा ऑक्टाविआ तथा टोयोटा कोरोला ऑल्टिस को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai Elantra Launched In India: Prices Start At Rs 15.89 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 3, 2019, 13:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X