नई हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी की जानकारी आयी सामने, जानिये क्या होगा नया

हुंडई भारत में जल्द ही लोकप्रिय क्रेटा एसयूवी का नया जनरेशन मॉडल लाने जा रही है तथा यह कंपनी ix25 मॉडल पर आधारित होगी। कंपनी ने नई जनरेशन ix25 (क्रेटा) को इस साल 2019 शंघाई मोटर शो में पेश किया था।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

माना जा रहा है कि नई हुंडई ix25 को ही भारत में नई जनरेशन क्रेटा के रूप में उतारा जाएगा तथा इसे अगले साल लॉन्च किया जाना है। इसे भारत में कई बार टेस्टिंग करते हुए भी देखा जा चुका है।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

नई हुंडई क्रेटा को भारत में 5 सीटर के साथ 7 सीटर के रूप में भी लाया जाएगा लेकिन इसके पहले ही इस नई जनरेशन मॉडल की जानकारियां सामने आ गयी है जिसमें इसके डिजाइन, इंजन आदि के बारें में नई जानकारियां सामने आयी है।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

हुंडई ix25 एसयूवी की लंबाई 4300mm, चौड़ाई 1790mm तथा ऊंचाई 1622mm है। यह वर्तमान जनरेशन हुंडई क्रेटा से 30mm लंबा, 10mm चौड़ा तथा 8mm कम ऊंचा है। नई क्रेटा का व्हीलबेस 2610mm है जो कि वर्तमान मॉडल से 20mm बड़ा है।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

अगर इंजन की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा में 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन लगाया जाएगा, यह आगामी किया सेल्टोस से लिया जाएगा। नई इंजन बीएस-6 अनुसरित होंगे तथा वर्तमान मॉडल में उपलब्ध 1.4 लीटर व 1.6 लीटर इंजन की जगह लेंगे।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

हुंडई साथ ही किया सेल्टोस में दी हुई 1.4 टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी नई जनरेशन क्रेटा में दे सकती है। इसके पॉवर भी सेल्टोस एसयूवी से ही मिलते जुलते रखे जाएंगे।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी का पॉवर व 144 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा, वहीं 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 144 बीएचपी तथा 242 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा तथा 1.5 लीटर इंजन 115 बीएचपी व 250 एनएम का टॉर्क देगा।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

सभी इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाए जाएंगे तथा 1.5 पेट्रोल, 1.5 डीजल व 1.4 टर्बो पेट्रोल में क्रमशः सीवीटी, टॉर्क कन्वर्टर तथा डीसीटी का विकल्प दिया जाएगा।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

डिजाइन के मामलें में नई क्रेटा एसयूवी में कई बड़े बदलाव किये जाएंगे। इसमें डुअल हेडलैंप यूनिट लगाए जाएंगे, एलईडी डीआरएल को ऊपर में तथा मेन प्रोजेक्टर हेडलैंप को नीचे रखा जाएगा।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

हुंडई इसमें भी कैस्केडिंग ग्रिल का प्रयोग करेगी। इसके साथ रियर में एलईडी टेल लाइट दिए जाएंगे। नई क्रेटा में प्रीमियम केबिन देखने को मिलेगा तथा बेहतर क्वालिटी के इंटीरियर, नए फीचर्स तथा नए सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

कंपनी ने अभी इसकी अधिकारी घोषणा नहीं की है। नई हुंडई क्रेटा के साथ कंपनी इसे एक स्तर ऊपर उठाने की कोशिश करेगी। वर्तमान में यह भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय एसयूवी है लेकिन पिछले कुछ समय में इसकी बिक्री कम हुई है।

न्यू हुंडई क्रेटा (ix25) एसयूवी डिटेल्स डिजाइन इंजन लीक इंडिया लॉन्च 2020

ड्राइवस्पार्क के विचार

हुंडई क्रेटा देश में एक लोकप्रिय मॉडल है तथा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामलें में पहले नंबर पर बनी हुई है। कंपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा के साथ इसकी ऐसी बिक्री जारी रखना चाहेगी। यह कार किया सेल्टोस, एमजी हेक्टर जैसी वाहनों को टक्कर देगी।

Source: AutocarIndia

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Hyundai Creta (ix25) SUV Details Revealed Ahead Of India-Launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X