नई होंडा सिटी टेस्टिंग के दौरान पहली बार दिखी, जानिये क्या है नए बदलाव

होंडा सिटी भारतीय बाजार में कंपनी की एक लोकप्रिय कार है तथा यह वर्तमान में इसका फोर्थ जनरेशन मॉडल भारत में बेचा जा रहा है जिसे 2014 में उतारा गया था। कंपनी अब इसके नेक्स्ट जनरेशन को लाने की तैयारी कर रही है।

नई होंडा सिटी टेस्टिंग फोटो

हाल ही में नई होंडा सिटी को टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है। इस नई सेडान की कई तस्वीर भी सामने आयी है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका नेक्स्ट जनरेशन मॉडल कैसा रहने वाला है।

नई होंडा सिटी टेस्टिंग फोटो

नई होंडा सिटी को थाईलैंड की सड़कों में देखा गया है तथा यह वर्तमान मॉडल से अधिक चौड़ी व लंबी दिख रही थी। टेस्टिंग के दौरान इसे पूरी तरह से ढका गया था फिर भी कई जानकारियां सामने आयी है जैसे कि इसके स्टाइल को कंपनी के नए मॉडल जैसे होंडा अकॉर्ड की तरह रखा जा सकता है।

नई होंडा सिटी टेस्टिंग फोटो

कंपनी ने इसमें बदलाव करते हुए नई होंडा सिटी में एलईडी के साथ नए चौड़े हेडलैंप दिए गए है, इसका ग्रिल भी चौड़ा रखा गया है तथा क्रीम स्ट्रिप का प्रयोग किया गया है। इसके बीच में होंडा का बैज लगाया गया है।

नई होंडा सिटी टेस्टिंग फोटो

पिछले हिस्से की बात करें तो नई होंडा सिटी में पुराने मॉडल की ही तरह टेल लाइट लगाए गए है लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इस नए डिजाइन में टेल लाइट को किनारों से थोड़ा कम किया गया है। ऐसा अभी तक होंडा के किसी भी कार में देखने को नहीं मिला है।

नई होंडा सिटी टेस्टिंग फोटो

सूत्रों के अनुसार कंपनी होंडा सिटी को पेट्रोल हाइब्रिड वर्जन के साथ भी लाने की तैयारी कर रहा है। इस वैरिएंट को माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट की जगह पर लाया जाएगा। इसकी कीमत भी नहीं बढ़ाये जाने के संकेत मिले है यानि यह सिर्फ एक अपडेट के रूप में लाया जा सकता है।

नई होंडा सिटी टेस्टिंग फोटो

इसका साथ ही नई होंडा सिटी के इंजन को अपडेट करके लाया जाएगा। नए उत्सर्जन नियमों के चलते इसके डीजल इंजन को बीएस-6 मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा तथा नई मॉडल में लाया जाएगा। जो कि नए ग्राहक वर्ग को साधने में मदद करेगा।

नई होंडा सिटी टेस्टिंग फोटो

होंडा सिटी की बिक्री में धीरे धीरे इजाफा देखने को मिल रहा है। मई 2019 में 7 प्रतिशत की बढ़त के साथ इसकी 2557 यूनिट बेचीं गयी है जबकि अप्रैल 2019 में यह आकड़ा 2394 यूनिट थी। बाजार में मंदीके चलते भी इस कार की बिक्री बढ़ी है।

नई होंडा सिटी टेस्टिंग फोटो

वर्तमान में होंडा सिटी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी सियाज व हुंडई वरना जैसी वाहनों टक्कर देती है। यह कार अपने सेगमेंट में बिक्री के मामलें में तीसरे नंबर पर रही है तथा वरना से सिर्फ 10 यूनिट पीछे रह गयी है।

नई होंडा सिटी टेस्टिंग फोटो

नई मॉडल के आने से इस कार की बिक्री में बढ़त की उम्मीद की जा सकती है। नई होंडा सिटी को भारत में अगले साल लाया जा सकता है। हालांकि अगले साल तक प्रतिस्पर्धी वाहनों को भी बीएस-VI इंजन के साथ उतारा जा सकता है।

Source: Drive Master

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Next-gen Honda City spied for the first time. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X