नई फोर्स गुरखा की तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स

हाल ही में फोर्स गुरखा के नए 3-डोर वैरिएंट को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है। बता दें कि फोर्स गुरखा की टेस्टिंग काफी दिनों से चल रही है और कंपनी इस एसयूवी को जल्द ही लान्च कर सकती है।

नई फोर्स गुरखा की तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स

नई फोर्स गुरखा अपने पिछले वैरिएंट से काफी मिलती जुलती है। कंपनी इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव करके इसे लान्च करेगी। कंपनी ने नए माॅडल को बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपग्रेड किया है जिससे इसके इंजन और प्रफॉरमेंस में बदलाव देखने को मिल सकता है।

नई फोर्स गुरखा की तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स

नई फोर्स गुरखा में 3-पार्ट विंडस्क्रीन दिया गया है वहीं स्पेयरव्हील टेलगेट पर लगा है। टेल लाइट, बम्पर में नीचे की तरफ दिया गया है। रियर विंडो में लंबी स्लाइडिंग खिड़कियां दी गई हैं।

नई फोर्स गुरखा की तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो डैश बोर्ड को नया डिजाइन दिया गया है। फोर्स गुरखा में एक नया हाई माउंटेड डैश बोर्ड नए फीचर्स के साथ देखने को मिल सकता है। एसयूवी के टॉप वैरिएंट में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। केबिन में साॅफ्ट टच प्लास्टिक जैसी लुक दिया गया है।

नई फोर्स गुरखा की तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स

नई फोर्स गुरखा के फ्रंट में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस एसयूवी का डिजाइन मर्सिडीज जी-वैगन के बॉक्स जैसे डिजाइन को ध्यान में रख कर बनाया गया है। नई गुरखा में ग्राउंड क्लियरेंस भी अधिक है।

नई फोर्स गुरखा की तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स

इंजन की बात करें तो नए फोर्स गुरखा में मर्सिडीज द्वारा बनाया गया 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 140 बीएचपी की पाॅवर के साथ 321 एनएम का टाॅर्क उत्पन्न करता है। कंपनी गुरखा के पुराने 2.6 लीटर के डीजल वैरिएंट को बंद कर नए बीएस-6 वेरिएंट में पेश कर सकती है। फिलहाल कंपनी इस एसयूवी को क्रैश टेस्ट में खरा उतारने के लिए इसके डिजाइन में अपेक्षित बदलाव कर रही है।

Most Read: भारतीय क्रिकटरों की यह नई कारें है इतनी शानदार, बीएमडब्ल्यू से बेंटले तक है शामिलMost Read: भारतीय क्रिकटरों की यह नई कारें है इतनी शानदार, बीएमडब्ल्यू से बेंटले तक है शामिल

नई फोर्स गुरखा की तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स

फोर्स गुरखा हमेशा से ही एक प्रभावशाली 4-व्हील ड्राइव ऑफ-रोडर एसयूवी रही है। एसयूवी में दिया गया हाई ग्राउंड क्लियरेंस आम तौर पर इस सेगमेंट में आने वाली कारों में देखने को नहीं मिलता है। विंडस्क्रीन पर दिए गए बड़े स्नोर्कल पानी को काफी अच्छी तरह से हटाने का काम कर सकते हैं।

Most Read: अनंत अंबानी पहली बार रोल्स राॅयस कलिनन की सवारी करते दिखे, देखें तस्वीरेंMost Read: अनंत अंबानी पहली बार रोल्स राॅयस कलिनन की सवारी करते दिखे, देखें तस्वीरें

नई फोर्स गुरखा की तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स

नई फोर्स गुरखा को 2020 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है। इस सेगमेंट में गुरखा की टक्कर महिंद्रा थार से हो सकती है जो की एक पावरफुल ऑफ रोड एसयूवी है।

Most Read: हिमाचल प्रदेश में 2030 तक सभी वाहन होंगे इलेक्ट्रिक, राज्य सरकार का फैसलाMost Read: हिमाचल प्रदेश में 2030 तक सभी वाहन होंगे इलेक्ट्रिक, राज्य सरकार का फैसला

नई फोर्स गुरखा की तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स

ड्राइवस्पार्क के विचार

एसयूवी बाजार में फोर्स गुरखा एक जाना-माना नाम है। नए दमदार बीएस-6 इंजन के साथ फोर्स गुरखा भारतीय कार बाजार में लांन्च होने को तैयार है। ऑफ-रोड सेगमेंट में इस कार की टक्कर महिंद्रा थार और मर्सिडीज जी-वैगन हो सकती है। उम्मीद है कि कंपनी गुरखा की कीमत को काफी प्रतिस्पर्धी रखेगी। नई फोर्स गुरखा को 2020 में लान्च किया जा सकता है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Force Gurkha spied ahead of launch in 2020. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X